क्या क्रीम ब्लश से एक्ने होने की संभावना होती है? जानिए क्या है सच्चाई: Cream Blush Effects
Cream Blush Effects: भरे हुए गोरे गालों पर अगर ब्लश लग जाए, तो इससे चेहरे की खूबसूरती और अधिक बढ़ जाती है। क्रीम ब्लश का अक्सर महिलाएं शादी-पार्टीज में जाने के दौरान करती हैं। वहीं, कई ऐसी महिलाएं हैं, जो क्रीम ब्लश का प्रयोग ऑफिस या फिर कॉलेज जाने पर भी लगाती हैं। इससे लुक काफी ज्यादा इन्हैंस होता है, लेकिन कई बार इस क्रीम ब्लश से स्किन को नुकसान पहुंचने का खतरा रहता है। कुछ लोगों का कहना है कि कई बार क्रीम ब्लश की वजह से स्किन पर एक्ने और रैशेज हो सकते हैं। क्या आपने कभी अपने गालों पर क्रीम ब्लश लगाया है? या फिर इसे लगाने से डरते हैं? अगर हां, तो आइए जानते हैं क्रीम ब्लश लगाने से एक्ने होने की क्या है संभावना और सच्चाई?
क्या क्रीम ब्लश लगाने से एक्ने होते हैं?
हम में से कई लोग क्रीम ब्लश को खरीदते समय इस बात का ध्यान नहीं देते हैं कि उसमें किस तरह की सामग्री है? लेकिन आपको इन छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देने की जरूरत होती है। दरअसल, मार्केट में मौजूद ब्लश में कॉमेडोजेनिक (रोमछिद्रों को बंद करने वाले उत्पादन) होता हैं। इस तरह के उत्पादन से एक्ने होने की संभावना बढ़ जाती है। इतना ही नहीं, इससे आपकी स्किन संबंधी कई परेशानियां भी बढ़ सकती हैं।

हालांकि, हम इस बात का दावा बिल्कुल नहीं करते हैं कि ब्लश एक्ने के उत्पादन का प्रमुख जड़ है। एक्ने की परेशानी एक जटिल स्थिति होती है, जो कई अन्य कारणों से भी हो सकती है। ये कारण आनुवंशिकी, हार्मोन, डेड सेल्स, स्किन में सूजन इत्यादि हो सकते हैं। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि अगर आपको एक्ने की परेशानी अधिक होती है, तो इस स्थिति में मेकअप प्रोडक्ट्स को खरीदने से पहले इसमें मौजूद इंग्रीडिएंट की अच्छी तरह से जांच जरूर करें।
क्रीम बेस्ड ब्लश लगाने से पहले इन बातों पर दें ध्यान

- क्रीम बेस्ड ब्लश खरीदते समय आपको उसमें मौजूद सामग्री पर ध्यान देना चाहिए।
- कभी भी कॉमेडोजेनिक युक्त ब्लश न खरीदें, इससे रोम छिद्रों को नुकसान पहुंच सकता है।
- अगर आपको पहले से एक्ने की परेशानी है, तो चेहरे पर ब्लश न लगाएं।
- अगर आप किसी कारण से ब्लश लगा रहे हैं, तो कोशिश करें कि ब्रश को अच्छी तरह से क्लीन करें।
- अगर आप ब्लश को उंगलियों से मिक्स कर रहे हैं, तो इस स्थिति में स्किन को छूने से पहले अपने हाथों को अच्छे से धो जरूर लें।
- कभी भी अपने चेहरे पर ब्लश लगाने से पहले नारियल, अलसी, ताड़ और सोयाबीन का तेल इत्यादि न लगाएं। इससे रोमछिद्र बंद हो सकते हैं।
- कोशिश करें कि ब्लश को घर पर तैयार करें। घर पर तैयार ब्लश में केमिकल्स होने की संभावना कम होती है।
मार्केट में मौजूद ब्लश में कई तरह के केमिकल होने की संभावना होती है, जो एक्ने की परेशानियों को ट्रिगर कर सकता है। कोशिश करें कि अगर आपको पहले से एक्ने की परेशानी है, तो इस स्थिति में ब्लश का इस्तेमाल न करें।