मॉर्डन लुक के लिए पर्दे की जगह लगाएं ब्लाइंड्स, जानें दोनों में क्या है बेहतर: Curtains vs Blinds
Curtains vs Blinds: लिविंग रूम हो या बैडरूम खिड़कियों की सजावट के लिए पर्दे महत्वपूर्ण माने जाते हैं। पर्दे न केवल घर को कंपलीट लुक देते हैं बल्कि ये प्राइवेसी और लाइट की क्वालिटी को मेंटेन करने में भी अहम भूमिका निभाते हैं। समय के साथ पर्दे की क्वालिटी, फैब्रिक, डिजाइन और स्टाइल में काफी बदलाव आया है। इनदिनों फैब्रिक पर्दे के अलावा लोगों को ब्लाइंड्स भी खासा पसंद आ रहे हैं। खासकर जब बात आती है खिड़की को कवर करने की तो अधिकांश लोग ब्लाइंड्स का चुनाव करते हैं। हालांकि दोनों के ही अपने फायदे और नुकसान हैं लेकिन हमारे बजट और जरूरत के हिसाब से कौन सा ऑप्शन बेस्ट हो सकता है चलिए जानते हैं इसके बारे में।
पर्दे

सदियों से खिड़की को डेकोरेट और कवर करने के लिए कपड़े के पर्दों का उपयोग किया जा रहा है। ये विभिन्न रंगों, प्रिंट और फिनिश में उपलब्ध हैं और ये कमरे को कंपलीट लुक देने के काम आते हैं। पर्दे कई प्रकार के होते हैं जैसे-
शीर्स और ड्रेप्स
ड्रेप्स पर्दे हल्के कपड़े से बने होते हैं जो कुछ हद तक ट्रांसपेरेंट होते हैं और हल्की रोशनी को अंदर आने देते हैं। वहीं शीर्स को ऐसे पर्दों के साथ जोड़कर लगाया जाता है जो रोशनी को पूरी तरह से रोक सकते हैं। इन्हें ब्लैकआउट पर्दे भी कहा जाता है।
वैलेंस पर्दे
वैलेंस पर्दे का एक सीधा और स्कैलप्ड टुकड़ा होता है जिसे रॉड और पेल्मेट को ढकने के लिए खिड़की पर लटकाया जाता है। वैलेंस आपके रूम को रेट्रो लुक दे सकते हैं जो आजकल फैशन में इन हैं।
कैफे और आईलेट पर्दे
कैफे पर्दे केवल खिड़की के निचले हिस्से को कवर करते हैं इसलिए इसे हाफ कर्टेन भी कहा जाता है। इसके अलावा आईलेट पर्दे भी काफी चलन में है। इस पर्दे को ड्रेपर रॉड के माध्यम से फिट किया जाता है।
ब्लाइंड्स

ब्लाइंड्स लकड़ी, प्लास्टिक और मोटे कपड़े के होते हैं। मॉर्डन और आकर्षक लुक के लिए इनदिनों ये फैशन में इन है। ब्लाइंड्स कई प्रकार के होते हैं जैसे-
हॉरिजॉन्टल ब्लाइंड्स
हॉरिजॉन्टल ब्लाइंड्स एल्यूमीनियम, लकड़ी और प्लास्टिक से घिरे पीवीसी लौवर्स से बने होते हैं। इसे एक कॉर्ड मैकेनिज्म के साथ ऊपर से नीचे खींचा जा सकता है।
वर्टिकल ब्लाइंड्स
वर्टिकल ब्लाइंड्स कपड़े के चौड़े वर्टिकल स्लैट होते हैं जिन्हें स्लाइडिंग ट्रैक पर फिट किया जाता है। इन ब्लाइंड्स को एक तरफ खींचा जाता है। इसका उपयोग अधिकतर बड़ी खिड़की और दरवाजों के लिए किया जाता है।
बैंबू ब्लाइंड्स
बैंबू ब्लाइंड्स जिसे चिक भी कहा जाता है। ये पर्दे बांस यानी बैंबू के बने होते हैं। इन्हें खिड़की पर फिट किया जाता है और रस्सी से ऊपर-नीचे किया जा सकता है।
यह भी देखे-ऐसे पौधे जिनसे हमे सकारात्मक ऊर्जा मिलती है
पर्दे और ब्लाइंड्स में अंतर
- पर्दे आमतौर पर ब्लाइंड्स की तुलना में अधिक महंगे होते हैं। ब्लाइंड्स न केवल सस्ते होते हैं बल्कि ड्यूरेबल भी होते हैं।
- ब्लाइंड्स कंटेम्परेरी और मॉर्डन लुक देते हैं बल्कि पर्दे ट्रेडिशनल लुक देते हैं।
- ब्लाइंड्स का उपयोग मुख्य रूप से ऑफिस या कैफे में किया जाता है जबकि पर्दे घर पर आकर्षक बनाते हैं।
पर्दे और ब्लाइंड्स क्या है बेहतर
पर्दे और ब्लाइंड्स दोनों ही बेहतर माने जाते हैं। ये आपके बजट, सुविधा और आवश्यकता पर निर्भर करता है कि आप किसका चुनाव करते हैं। मॉर्डन एवं डिजाइनर लुक के लिए ब्लाइंड्स और ट्रेडिशनल लुक के लिए ब्लाइंड्स का चुनाव कर सकते हैं।