For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर करने जा रही हैं दूसरी शादी,मेंहदी में दिखाई लाइफ की जर्नी: Dalljiet Kaur Mehndi

05:55 PM Mar 17, 2023 IST | Richa Mishra Tiwari
टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर करने जा रही हैं दूसरी शादी मेंहदी में दिखाई लाइफ की जर्नी  dalljiet kaur mehndi
Advertisement

Dalljiet Kaur Mehndi: टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस कंटेस्टेंट शालीन भनोट की एक्स वाइफ दलजीत कौर के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। वो बिजनेसमैन निखिल पटेल के साथ शादी कर रही हैं और हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिसमें उनके हाथों में मेंहदी लगी हुई नजर आ रही है।

Dalljiet Kaur Mehndi:एक्ट्रेस ने मेंहदी पर दिखाई जिंदगी

View this post on Instagram

Advertisement

A post shared by DALLJIET KAUR ੴ (@kaurdalljiet)

दलजीत कौर ने अपनी मेहंदी में जो डिजाइन बनवाई है उसमें एक हाथ पर उनकी स्टोरी और दूसरे हाथ पर निखिल पटेल की स्टोरी बनी हुई है। जहां पर इन दोनों के बच्चे भी नजर आ रहे हैं।

Advertisement

एक्ट्रेस का का कहना है कि निखिल की स्टोरी ट्रैवलिंग पर शुरू ट्रैवलिंग पर खत्म होती है मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मुझे जिंदगी में दूसरी बार प्यार नसीब हुआ है।

कौन है दलजीत कौर

दलजीत कौर एक आर्मी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। वो एक आर्मी फैमिली से ताल्लुक रखती हैं और उनके पिता सेना में कर्नल थे। एक्ट्रेस का बचपन से ही मॉडलिंग और एक्टिंग के प्रति झुकाव था और उन्होंने इसी में अपना करियर बनाने के बारे में सोचा था।

Advertisement

साल 2004 में मिस पुणे का खिताब जीतने के बाद उन्होंने मिस नेवी, मिस मुंबई और मिस महाराष्ट्र क्वीन का खिताब जीता। इसके बाद उन्होंने कई सारे टीवी सीरियल में काम किया और दर्शकों ने उनकी एक्टिंग को बहुत पसंद किया।

स्टार प्लस के चर्चित शो इस प्यार को क्या नाम दूं में अंजली के किरदार से उन्होंने घर-घर में अपनी पहचान बनाई। इसके अलावा उन्हें स्वरागिनी, काला टीका, कयामत की रात, गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा जैसे शो में भी देखा गया।

शालीन भनोट से हुआ प्यार

दलजीत की मुलाकात शालिनी से साल 2009 में सीरियल कुलवधू के सेट पर हुई थी। एक दूसरे से मिलने के बाद इनके बीच बातचीत बढ़ी और यह प्यार कर बैठे। 9 दिसंबर 2009 को यह दोनों शादी के बंधन में बंध गए। इसी साल इस कपल को नच बलिए 4 में देखा गया और ये विनर भी बने।

2015 में टूटा रिश्ता

शालीन और दलजीत के बीच सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन साल 2015 के आते-आते इनके बीच मनमुटाव होने लगा और यह दोनों तलाक लेकर अलग हो गए। एक्ट्रेस ने शालीन भनोट पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था और कोर्ट में तलाक की अर्जी दायर की थी।

इन दोनों का एक बेटा जेडन भी है जिसका पहले नाम शारव था लेकिन शालीन भनोट के साथ सारी पहचान खत्म करने के लिए एक्ट्रेस ने इसे बदलकर जेडन कर दिया।

2018 में उन्हें इंटरनेशनल मैगजीन द प्लेटफॉर्म के कवर पेज पर देखा गया। ऐसा करने वाली वो पहली भारतीय टेलीविजन एक्ट्रेस थी। उसके बाद साल 2019 में एक्ट्रेस को रियलिटी शो बिग बॉस 13 में भी देखा गया था।

ऐसे हुई निखिल से मुलाकात

दलजीत कौर शालीन भनोट से अलग होने के बाद अपने बेटे जेडन के साथ रह रही थी। कुछ समय पहले एक कॉमन फ्रेंड के जरिए उनकी निखिल से मुलाकात हुई। दोनों एक दूसरे से बात करने लगे, दोनों की परिस्थिति एक जैसी थी क्योंकि निखिल भी दो बेटियों के सिंगल पैरंट है।

धीरे-धीरे इनके बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ और यह दूसरे को समझने लगे और फिर निखिल ने दलजीत को प्रपोज कर दिया। कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद अभी शादी के बंधन में बंध रहे हैं। एक्ट्रेस की बैचलर पार्टी की तस्वीरें सामने आई थी जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ झूमती गाती हुई नजर आ रही थी। उनके प्री वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं।

यूएस शिफ्ट हो जाएंगी एक्ट्रेस

निखिल पटेल अपनी बेटी के साथ यूएस में रहते हैं और शादी करने के बाद दलजीत भी अपने बेटे को लेकर हमेशा के लिए वहीं शिफ्ट हो जाएंगी। निखिल की दो बेटियां जिनमें से एक उनके साथ रहती है और दूसरी अपनी मां के पास है।

Advertisement
Tags :
Advertisement