For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

अपने मेकअप में डार्क शैडो का ऐसे करें इस्तेमाल, खूब काम आएंगे ये टिप्स: Dark Eyeshadow

04:00 PM Mar 23, 2023 IST | Anjali Mrinal
अपने मेकअप में डार्क शैडो का ऐसे करें इस्तेमाल  खूब काम आएंगे ये टिप्स  dark eyeshadow
Advertisement

Dark Eyeshadow: कुछ अलग चाहिए, कुछ हटकर हो। बस कई महिलाएं यही सोचती हैं। इसके लिए तरह-तरह की वीडियो भी इंटरनेट पर देखती रहती हैं और हमेशा नया ट्राय भी करती हैं। अब अक्सर ही महिलाओं को बोल्ड और डार्क कलर का आई मेकअप करना बहुत ही ज्यादा पसंद होता है। कई बार महिलाएं डार्क कलर पसंद तो करती हैं, लेकिन उन्हें किस तरह से अप्लाई करें या सही तरीका मालूम नहीं होता है। इसकी वजह से वह अपना पूरा लुक खराब कर लेती हैं। अगर आप भी उन्हीं में से एक है तो आज का आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। हम आपके लिए मेकअप टिप्स लेकर आए हैं वह भी आईशैडो से जुड़ी हुई। जानिए डार्क कलर का आईशैडो किस तरह से आप इस्तेमाल करें जिससे आपका लुक और भी ज्यादा बेहतरीन बन जाए।

Dark Eyeshadow:कम से कम प्रोडक्ट का करें इस्तेमाल

Dark Eyeshadow
Dark Eyeshadow Uses

अगर आप एक बिगिनर है, तो आप कम से कम मात्रा में आईशैडो इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आपके साथ गलती नहीं होगी। इसे लगाने के लिए लिए हल्के हाथों का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आपका आई मेकअप अच्छी तरह से ब्लेंड हो जाता है। मेकअप खराब नहीं होता है। इसके लिए आप छोटे साइज़ वाले ब्लेंडिंग ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा करने से आई मेकअप आपकी आई शेप के हिसाब से सेट होने लगेगा और आपको आईशैडो इस्तेमाल करना आ जाएगा।

इस तरह के कलर का करे चुनाव

Dark Eyeshadow Tips

आई मेकअप करते समय हमेशा आपको लाइट कलर से ही शुरुआत करनी चाहिए। ऐसा करने से खूबसूरती और भी ज्यादा हाईलाइट हो जाती है। इसी के साथ इस्तेमाल किए हुए सभी कलर को अच्छे से ब्लेंड करके एक अलग ही  ग्रेडिएंट क्रिएट किया जा सकता है, जिससे मेकअप एचडी इफेक्ट देने लगता है और यह और भी ज्यादा खूबसूरत दिखाई देता है। लाइट कलर के लिए आप अपनी स्किन टोन से मिलता-जुलता कलर का चुनाव कर सकते हैं और धीरे-धीरे कवरेज को बिल्ड करें। ध्यान रहे कि बेहद हल्के हाथ का इस्तेमाल करें, ज्यादा प्रेशर न डालें। इससे आपका आईशैडो खराब हो सकता है और आपको लगाने में भी दिक्कत हो सकती है।

Advertisement

इस तरीके से करें शुरुआत

Dark Eyeshadow
Dark Eyeshadow Makeup Uses

आई मेकअप की शुरुआत आप हमेशा आउटर कॉर्नर से करें तो बहुत ही अच्छा रहता है। ऐसा इसीलिए क्योंकि अक्सर डार्क कलर के आईशैडो का इस्तेमाल हमेशा आउटर के कॉर्नर पर ही किया जाता है। इस तरह से शुरुआत करने पर गलती हो जाती है, तो आप आंखों को नुकसान पहुंचाए बिना आसानी से उसे साफ भी कर सकते हैं। इसके लिए हमेशा सबसे पतले वाले ब्लेंडिंग ब्रश का इस्तेमाल करें।

ऐसा करने से आप सभी तरह की गलती करने से बचा सकते हैं और अपना आईशैडो आराम से अप्लाई कर सकते हैं और अपनी आंखों की खूबसूरती को भी बढ़ा सकते हैं।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement