For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

गर्दन पर बढ़ गया है कालापन, इन नुस्खों से चुटकियों में करें दूर: Dark Neck Remedies

11:00 AM May 25, 2023 IST | Vandana Pandey
गर्दन पर बढ़ गया है कालापन  इन नुस्खों से चुटकियों में करें दूर  dark neck remedies
Advertisement

Dark Neck Remedies: शरीर की ठीक से साफ-सफाई ना की जाए, तो अगलग-अलग हिस्सों पर कालापन आने लगता है। उसी तरह अगर गर्दन की सही से सफाई ना की जाए, तो उस पर कालापन आ जाता है। कई बार गर्मियों में टैनिंग के चलते भी गर्दन काली पड़ जाती है। ऐसे में आप लोगों के बीच शर्मिंदा महसूस कर सकते हैं। हम चेहरे की खूबसूरती का ख्याल तो खूब रखते हैं, लेकिन गर्दन को साफ रखना भूल जाते हैं।

यह भी देखे-ईद पर दिखना है सबसे खास, तो शरारा सेट के ये डिजाइंस रहेंगे आपके लिए बेस्ट: Eid Outfit Ideas 2023

अगर आपकी भी गर्दन काली और खुरदरी नजर आ रही है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। केवल कुछ आसान नुस्खों की मदद से आप अपनी काली गर्दन को फिर से खूबसूरत बना सकते हैं। आइए जानते हैं काली गर्दन को साफ करने के कुछ आसान घरेलू उपायों के बारे में।

Advertisement

गुलाब जल, कच्चा पपीता और दही आएगा काम

curd pack

इस पैक को तैयार करने के लिए सबसे पहले कच्चे पपीते को पीस लें और उसमें गुलाब जल के साथ थोड़ा सा दही मिला लें। इन सभी चीजों को अच्छे से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को अपनी गर्दन पर रगड़ते हुए लगाएं और इसे मसाज करें।

इसके बाद इसे 15 मिनट के लिए गर्दन पर लगाए रखें। बाद में इसे पानी से साफ कर लें। इस पैक को आप रोजाना भी लगा सकते हैं। जल्द ही आपको असर दिखने लगेगा।

Advertisement

हल्दी, दूध और बेसन से दूर होगा मैल

turmeric
Haldi besan and milk pack

गर्दन का मैल आपको परेशान कर रहा है, तो एक कटोरी में बेसन, दूध और हल्दी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इसे सूखने तक अपनी गर्दन पर लगा रहने दें और फिर इसे स्क्रब करते हुए धोएं। इसके बाद आप इस पर मलाई भी लगा सकते हैं। इससे आपको काफी फर्क नजर आने लगेगा।

बेसन के साथ नींबू लगाएं

एक कटोरी में बेसन और नींबू का रस मिलाकर अच्छा सा मिश्रण तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को अपनी काली गर्दन पर अच्छे से स्क्रब करते हुए लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें। सूखने पर इसे फिर से स्क्रब करते हुए साफ कर लें।

Advertisement

आलू, चावल और गुलाब जल दिखाएगा असर

Rose water pack
Rose water pack

एक कटोरी में आलू का रस निकाल लें और उसमें चावल का आटा और गुलाब जल मिला लें। इस पेस्ट को अपनी काली गर्दन पर अप्लाई करें और फिर 20 मिनट बाद इसे साफ कर लें। इससे आपकी गर्दन काफी साफ हो जाएगी। इसे आप हफ्ते में 2 से 3 बार इस्तेमाल कर सकते हैं।

शहद और नींबू करें इस्तेमाल

honey lemon
honey lemon for dark neck

एक कटोरी में नींबू का रस और शहद को अच्छे से मिला लें। अब इस तैयार पेस्ट को गर्दन पर हल्के हाथों से अप्लाई करें। इसे 20 मिनट के लिए लगाकर रखें। इस पेस्ट से ना सिर्फ गर्दन का कालापन दूर होगा बल्कि इससे गर्दन की झुर्रियां भी कम हो सकती हैं।

अगर आप भी काली गर्दन से परेशान हैं और इसकी वजह से अपनी पसंद के कपड़े पहनने से कतराती हैं, तो आपको भी इन नुस्खों को जरूर आजमाना चाहिए। इससे आपको बहुत जल्द बेहतरीन रिजल्ट्स नजर आ सकते हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement