For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

दिल खोल के खाएं पकोड़े और समोसे, इन डीप फ्रायर का इस्तेमाल करके: Deep Fryer

09:30 PM May 20, 2023 IST | Manisha Jain
दिल खोल के खाएं पकोड़े और समोसे  इन डीप फ्रायर का इस्तेमाल करके  deep fryer
Advertisement

Deep Fryer: फ्राई मोमोस, बर्गर, फ्रेंच फ्राई, जैसे फूड आइटम को डेली खाना चाहती हैं? तो आपको जरुरत है एक टॉप ब्रांड वाले डीप फ्रायर की जिसकी मदद से आप ये सब आइटम बड़ी ही आसानी से बना पाएंगी। आम तौर पर महिलाओं को कुछ भी खाना बनाना होता हैं, तो वो कड़ाई का इस्तेमाल करती हैं, जिसमें काफी सारा तेल और समय दोनों लगता है। लेकिन अगर आप यह फ्रायर इस्तेमाल करती है, तो कम समय और कम तेल में खाना बना सकती हैं।  

आजकल बढ़ती बीमारियों के साथ तेल का बना कुछ भी खाना हमारे सेहत को काफी खराब कर सकता है। ऐसे में अगर बिना किसी चिंता के सेहत से भरपूर टेस्टी फूड खाना चाहती हैं, तो यहां दिए सभी Air Fryer Machine को जरूर अपनी किचन में ऐड करें। इस stir fry में खाने को पकाने के लिए हॉट एयर सर्कुलेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता हैं, जिसकी मदद से कम तेल में भी खाना क्रिस्पी बनता है।

सबसे किफ़ायती फ्रायर आपके लिए

Deep Fryer
Deep Fryer Benefits

टेस्ट-टेस्टी रेसिपी डेली खाना चाहती हैं, वो भी बिना फैट बढ़ाये, तो यहां मौजूद डीप फ्रायर जरूर अपनाएं। ये कुछ फ्रायेर मल्टिपल कुकिंग ऑप्शन के साथ किफायती दामों में मिल रहा हैं, जिनको इस्तेमाल करना बेहद आसान हैं।

Advertisement

फिलिप्स एयर फ्रायर

फिलिप्स कंपनी भारत में नंबर 1 एयरफ्रायर ब्रांड कंपनी में से एक मानी जाती है। इसे आप मोबिल NutriU ऐप का उपयोग कर के कंट्रोल कर सकती हैं, साथ ही इसे वॉइस कंट्रोलर से भी चलाया जा सकता है

Philips Air fryer
Philips Air fryer

इस philips air fryer में डिजिटल टच पैनल दिया गया है, जिसमें 7 प्रीसेट कुकिंग फंक्शन और कीप वार्म फंक्शन मौजूद हैं। प्रीसेट खाना पकाने के समय और तापमान सेटिंग्स के साथ एक बटन के स्पर्श से ही खाना तैयार किया जा सकता है

Advertisement

इंस्टेंट पॉट एयर फ्रायर 

ये इंस्टेंट एयर फ्रायर इवेन क्रिस्प टेक्नोलॉजी के साथ 360 डिग्री पर चलाया जा सकता रहा है। इसकी हेल्प से आप समोसे, फ्रेंच फ्राइज, पकड़ो जैसी कई सारी डिश 95% तक कम तेल में तैयार कर सकती हैं।

Deep Fryer

इसमें मल्टिपल कुकिंग ऑप्शन के साथ फूड आइटम को पूरी तरह से पकाया जा सकता है। ये Air Fryer Machine ब्रॉयल, बेक, रोस्ट और रीहीट जैसे मल्टिपल कुकिंग ऑप्शन के लिए इस्तेमाल कि जा सकती है। 

Advertisement

भारत का पहला स्मार्ट एयर फ्रायर

यह स्मार्ट एयर फ्रायर OLED डिस्प्ले के साथ सफेद कलर में आ रहा है। इसमें भी खाना 90% तक कम तेल में तैयार हो जाता है। यह air fryer 1500 वाट के हीटिंग एलिमेंट के साथ मिल रहा है।

Deep Fryer

इसमें वॉइस असिस्टेंट कंट्रोल मिल रहा है। साथ ही ये एयर फ्राय, बेक और रीहीट करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

फिलिप्स डिजिटल एयर फ्रायर

इस फिलिप्स के एयर फ्राय में बेहतरी टेक्नोलॉजी दी जा रही है, जिसकी हेल्प से 90% तक कम तेल में खाना पकाया जा सकता है। ये philips air fryer 4.1 लीटर की साइज में मिल रहा है, वो भी मल्टीपल फीचर्स के साथ |

Deep Fryer

इसको ऑनलाइन लोगों ने 4.5 स्टार की रेटिंग दी हैं, जो ऐसे एक परफेक्ट एयर फ्रायर बनता है। इसमें आप पिज्जा, केक और चिकन जैसी डिश भी आसानी से रेडी कर सकती हैं। 

लाइफ लॉन्ग एयर फ्रायर 

लाइफ लॉन्ग एयर फ्रायर 

ये लाइफ लॉन्ग का एयर फ्रायर 4.5 स्टार की टॉप रेटिंग और टच स्क्रीन कंट्रोल के साथ मिल रहा है, जिसमें आपको 1400 वाट की पावर और 12 प्रीसेट कुकिंग मोड की टेक्नोलॉजी दी जा रही हैं|

Advertisement
Tags :
Advertisement