For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

देखो, धोखा मत देना - दादा दादी की कहानी

11:00 AM Sep 19, 2023 IST | Reena Yadav
देखो  धोखा मत देना   दादा दादी की कहानी
Advertisement

Dada dadi ki kahani :दो कुत्ते थे-मोती और हीरा। मोती भोला-भाला था। लेकिन हीरा ज़रा चालाक था।

दोनों ने एक दिन एक-दूसरे को चुनौती दी कि जो दौड़कर स्कूल तक जाएगा और वापिस आएगा, वह ज्यादा ताक़तवर होगा। स्कूल वहाँ से लगभग एक किलोमीटर दूर था। दोनों ने एक बात और तय की-वह यह कि वे अपनी पीठ पर बराबर आकार का एक-एक थैला रखकर दौड़ेंगे।

वे दोनों दो छोटी बोरियाँ ले आए और बोरियों को भर लिया।

Advertisement

हीरा ने एक बोरी में ढेर सारी रूई भर ली। इससे बोरी देखने में बड़ी लगने लगी। लेकिन हल्की ही रही। फिर दूसरी बोरी में उसने नमक भर दिया।

नमक वाली बोरी देखने में छोटी तो थी, लेकिन भारी हो गई थी।

Advertisement

हीरा ने मोती से कहा, 'देखो, ये बोरी कितनी बड़ी है, यह मैं उठा लेता हूँ और ये छोटी वाली बोरी तुम ले लो।'

मोती उसकी चालाकी को समझा नहीं। वह बोला, 'धन्यवाद हीरा, तुम सच में मेरे दोस्त हो।'

Advertisement

दोनों ने अपनी-अपनी बोरी पीठ पर रखी। वे दौड़ शुरू करने वाले ही थे, तभी तेज़ वर्षा होने लगी।

मोती की बोरी का नमक पानी में घुलकर बहने लगा। उसकी बोरी धीरे-धीरे हल्की होने लगी। और हीरा की बोरी की रूई गीली होने लगी। पानी सोखने के कारण रूई भारी होने लगी।

आख़िर नतीजा यह हुआ कि बोरी बहुत भारी होने के कारण हीरा ठीक से चल ही नहीं पाया। उसे हार माननी पड़ी और मोती जीत गया।

Advertisement
Tags :
Advertisement