डर्मिकेम ओसी क्रीम: उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प: Dermikem OC Cream
Dermikem OC Cream: गर्मी हो या बारिश हमारे शरीर की त्वचा हर मौसम में अलग तरह के परेशानियों का सामना करता है। गर्मी में अक्सर हमारी त्वचा पर लालिमा, खुजली या पसीने से इंफेक्शन होना आम बात है। इसी तरह बारिश के मौसम में भी गंदे पानी के संपर्क में आने से हमारी त्वचा कभी-कभी गंभीर तौर पर प्रभावित होती है। इसी तरह के अलग-अलग त्वचा की परेशानियों से बचाव के लिए ही डर्मिकेम ओसी क्रीम का इस्तेमाल किया जाता है। यह दवा शरीर की त्वचा पर हुए सूजन, खुजली, लालिमा जैसे लक्षणों को कम करने में मददगार है। डर्मिकेम ओसी क्रीम त्वचा पर इंफेक्शन पैदा करने वाले संक्रमण को कम करता है।
त्वचा संबंधित संक्रमण के इलाज के लिए डर्मिकेम ओसी क्रीम का इस्तेमाल होता है। जो त्राता के फंगस, बैक्टीरिया, संक्रमण पर सीधे काम करता है और समस्या से आराम पहुंचाता है।
डर्मिकेम ओसी क्रीम की रासायनिक संरचना- Dermikem OC Cream Composition in Hindi

डर्मिकेम ओसी क्रीम टर्बिनाफाइन (1% w/w) + क्लोबेटासोल (0.05% w/w) + ओफ्लॉक्सासिन (0.75% w/w) + ओर्नीडाजोल (2% w/w) का कॉम्बिनेशन है। इसमें टर्बिनेफाइन एक एंटीफंगल है जो पंगस पर प्रभावी ढंग से काम करता है और उससे होने वाली बीमारी को रोकता है। वहीं क्लोबेटासोल स्टेरॉयड त्वचा से संबंधित लालपन, सूजन और खुजली से राहत देता है। इसके अलावा ओफ्लॉक्सासिन त्वचा के संक्रमण में बैक्टीरिया को बढ़ने से रोकता है यह बैक्टीरिया पनपने से रोककर उन्हें मारता है। और ओर्नीडाजोल एंटीबायोटिक बैक्टीरिया के डीएनए पर हमला कर संक्रामक बढ़ने से रोकता है और संक्रमण को खत्म कर देता है।
Read More: रैब्लेट डी की रासायनिक संंरचना | पॅरासिप की रासायनिक संरचना
डर्मिकेम ओसी क्रीम का उपयोग- Dermikem OC Cream uses in Hindi

शरीर के त्वचा पर किसी तरह की लालिमा, खुजली, सूजन के संक्रमण को मारकर आपको डर्मिकेम ओसी क्रीम राहत देता है। यह क्रीम त्वचा के इन समस्याओं के बैक्टीरिया और फंगस से लड़ता है और समस्या का इलाज करता है। पहले आपको बताते हैं यह त्वचा संक्रमण है क्या, इसमें दूषित बैक्टीरिया आपके शरीर की त्वचा पर हमला करते हैं और पनपते हैं दो धीरे -धीरे बढ़ता चला जाता है। ऐसे में सही समय में इसका इलाज जरूरी है। क्योंकि यह शरीर में किसी हिस्से को प्रभावित कर सकता है और कई तरह के फंगल इंफेक्शन दूसरों में फैलना का भी खतरा रहता है।
वहीं इसके इस्तेमाल की बात करें तो डर्मिकेम ओसी क्रीम सिर्फ बाहरी उपयोग के लिए है। इसके इस्तेमाल के लिए डॉक्टर से अपनी त्वचा की परेशानी को बताना जरूरी है। दरअसल कई लोगों को त्वचा का पतला होना, शुष्क त्वचा, त्वचा पर चकत्ते, सूजन, लालिमा, खुजली, जलन जैसी समस्या होती है। ऐसे में डर्मिकेम ओसी क्रीम के इस्तेमाल के लिए डॉक्टर की सलाह जरूरी है।
त्वचा पर इस्तेमाल के लिए पहले प्रभावित त्वचा को अच्छी तरह साफ कर लें और उसे सूखा लें फिर डर्मिकेम ओसी क्रीम की थोड़ी सी मात्रा अपनी उंगली पर लें और प्रभावित क्षेत्र के साथ इसके आसपास की त्वचा पर एक पतली परत चढ़ाएं।
डर्मिकेम ओसी क्रीम के फायदे- Dermikem OC Cream Benefits in Hindi

डर्मिकेम ओसी क्रीम के फायदे का सीधा जवाब है यह त्वचा के संक्रमण से होने वाली परेशानियों के इलाज में काम आता है। अगर आप किसी तरह के सूजन, लालिमा, खुजली, जलन जैसी परेशानियों का सामना कर रहे हैं तो डेरमिकैम ओसी क्रीम आपको राहत देगा। यह दवा त्वचा पर बैक्टीरिया और फंगस से होने वाले संक्रमण का इलाज करता है। इंफेक्शन बढ़ने का कारण होता माइक्रो ऑर्गेनिज्म का बढ़ना, यह दवा इसे बढ़ने से रोकता है। परेशानी में सुधार करता है, जिससे आपकी समस्या आपसे जल्द दूर होती है। एक जरूरी बात इस दवा का उपयोग तभी करना है जब डॉक्टर इसकी सलाह दें, अगर ऐसा नहीं करते हैं आप तो परेशानी बढ़ भी सकती है।
Read More: पैनटॉप के फायदे | नेक्सप्रो के फायदे
डर्मिकेम ओसी क्रीम के साइड इफेक्ट एवं नुकसान- Dermikem OC Cream Side Effects in Hindi

आमतौर पर हर दवा के साइड इफेक्ट या नुकसान बहुत कम होते हैं। डर्मिकेम ओसी क्रीम से साइड इफेक्ट में खुजली, सूखापन, लालिमा और जलन जैसी समस्या होती है। लेकिन इसे आसानी से ठीक किया जा सकता है अगर आपको इनमें से किसी तरह की परेशानी होती है तो आप मॉइस्चराइज़र की मदद से उसे ठीक कर सकती हैं। जिससे आप त्वचा के सूखेपन से भी छुटकारा पा सकते हैं। लेकिन अगर आपको चकत्ते, खुजली, सूजन, सांस की कमी जैसी गंभीर समस्या होती है तो डॉक्टर को दिखाने में बिलकुल देरी न करें।
वहीं अगर आप किसी अन्य बीमारी से जूझ रहे हैं और अन्य दवाइयां ले रहे हैं तो भी डर्मिकेम ओसी क्रीम के इस्तेमाल से पहले डॉक्टर से सलाह लें। इसके अलावा अगर कोई महिला गर्भवती हैं या स्तनपान करवा रही है तो सावधान रहें और इस दवा के सेवन से पहले डॉक्टर परामर्श जरूरी है। अगर आपको दवा के इस्तेमाल से किसी तरह की एलर्जी होती है तो इसका उपयोग बंद कर दें।
डर्मिकेम ओसी क्रीम को सावधानी से इस्तेमाल करें इसे अपने नाक, मुंह, आंखों के संपर्क में न आने दें। अगर गलती से यह दवा आपके शरीर में के इन क्षेत्रों के संपर्क में आ जाता है तो उसे जल्द साफ पानी से धो लें। वहीं दवा के इस्तेमाल के बाद अपने हाथों के अच्छी तरह धोना न भूलें।
डर्मिकेम ओसी क्रीम का इस्तेमाल कैसे करें- How to use Dermikem OC Cream in Hindi

डर्मिकेम ओसी क्रीम का इस्तेमाल के पहले त्वचा के समस्या को डॉक्टर को दिखाएं, फिर डॉक्टर द्वारा दिए सलाह पर इस दवा का इस्तेमाल करें। बिना डॉक्टर की सलाह से इस दवा का इस्तेमाल आपको नुकसान पहुंचा सकता है। दवा के उपयोग के लिए जिस जगह पर आपको परेशानी है जैसे सूजन, खुजली, लालिमा जैसी परेशानी उस जगह को साफ कर लें फिर सुखा लें। अब डर्मिकेम ओसी क्रीम की पतली परत उस प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं। दवा का इस्तेमाल करते समय ध्यान रखें की यह आपके आंख, नाक, मुंह में न जाएं। यह दवा बाहरी इस्तेमाल के लिए है भूल कर भी इसे अंदरूनी इस्तेमाल में न लाएं। दवा का उपयोग तब तक करें जब तक आपकी समस्या ठीक नहीं हो जाता। इस दवा को 30°c . से कम तापमान पर स्टोर करें। डॉक्टर की सलाह से दवा का कोर्स जरूर पूरा करें। इस दौरान अगर आपको आराम नहीं मिलता या अधिक परेशानी होती है तो डॉक्टर से मिलें।
Read More: रैनटेक का इस्तेमाल | मोबिज़ोक्स का इस्तेमाल
डर्मिकेम ओसी क्रीम की कीमत- Dermikem OC Cream Price

मेडिकल स्टोर पर आपको डर्मिकेम ओसी क्रीम 78.20 रुपये कीमत की मिल जाएगी। वहीं यह दवा आपको डिस्काउंट में अलग-अलग जगह कम कीमत पर भी मिल सकता है।
डर्मिकेम ओसी क्रीम के विकल्प- Dermikem OC Cream Substitute in Hindi

ज्यादातर त्वचा से संबंधित खुजली, सूखापन, लालिमा और जलन जैसी समस्या के लिए डर्मिकेम ओसी क्रीम इस्तेमाल करते हैं लेकिन अगर आप विकल्प की तलास कर रहे हैं तो आपको बाजार में O2 डर्म क्रीम, टर्बिनाफोर्स प्लस एनएफ क्रीम, पेंडर्म + क्रीम, टर्बिनाफोर्स प्लस क्रीम, टेबिफ CO2 क्रीम, ऑर्नोडर्म क्रीम, ओक्यू डर्म क्रीम, डर्मीकेम ओसी क्रीम, एंडर्म प्लस क्रीम, माइकोपिल क्रीम, माइक्रोडर्म क्रीम आपको मिल जाएगा।
FAQ | क्या आप जानते हैं
डर्मिकेम ओसी क्रीम क्या काम आता है?
डर्मिकेम ओसी क्रीम त्वचा के समस्या पर काम करता है। शरीर की त्वचा पर खुजली, लालिमा, फंगस आदि के इलाज डर्मिकेम ओसी क्रीम काम आता है। यह दवा टर्बिनाफाइन + क्लोबेटासोल + ओफ्लॉक्सासिन+ ओर्नीडाजोल का कॉम्बिनेशन जो इंफेक्शन वाले सूक्ष्मजीवों को मार कर अलग अलग तरह के त्वचा के संक्रमण को ठीक करता है।
क्या डर्मिकेम ओसी क्रीम का उपयोग चेहरे पर किया जा सकता है?
डर्मिकेम ओसी क्रीम का इस्तेमाल चेहरे पर करने की सलाह नहीं दी जाती है। चेहरे की त्वचा शरीर की त्वचा से पतली और संवेदनशील होती है ऐसे में किसी भी तरह के क्रीम के इस्तेमाल से बचें। वहीं अगर चेहरे पर किसी तरह की परेशानी है तो डर्मिकेम ओसी क्रीम इस्तेमाल के लिए डॉक्टर की सलाह लें।
क्या डर्मिकेम ओसी क्रीम बच्चों के लिए सुरक्षित है?
बच्चों की त्वचा बड़ो से कोमल होती है ऐसे में किसी तरह की दवाई का इस्तेमाल बहुत सावधानी से करनी चाहिए। डर्मिकेम ओसी क्रीम के इस्तेमाल की है तो इसके लिए डॉक्टर की सलाह लें। डर्मिकेम ओसी क्रीम में स्टेरॉयड होता है जो अधिवृक्क अपर्याप्तता का खतरा बढ़ सकता है।
कितने समय तक डर्मिकेम ओसी क्रीम का उपयोग करना चाहिए?
डर्मिकेम ओसी क्रीम का इस्तेमाल जब तक डॉक्टर ने निर्धारित किया है तब तक करनी चाहिए। वहीं ज्यादातर डर्मिकेम ओसी क्रीम को एक सप्ताह के इस्तेमाल की सलाह दी जाती है।
क्या अपनी मर्जी से डर्मिकेम ओसी क्रीम का उपयोग बंद कर सकते हैं?
नहीं, डर्मिकेम ओसी क्रीम का उपयोग डॉक्टर की सलाह पर ही शुरू करना चाहिए और डॉक्टर के बताए समय तक करना चाहिए। खुद से दवाई का इस्तेमाल बंद करने से समस्या और बढ़ सकती है और संक्रमण बढ़ सकता है।