गर्मियों में शादी करने के लिए ये हैं खूबसूरत वेडिंग डेस्टिनेशन, यादगार रहेंगे खूबसूरत पल: Destination Wedding
Destination Wedding: गर्मियों के मौसम में हर कोई बाहर जाने से बचता है। खासकर पार्टी में जाने की बात आए तो ये टेंशन होने लगती है कि इतनी गर्मी में एंजॉय कैसे करेंगे। अगर बात शादी की हो तो गर्मियां किसी मुसीबत से कम नहीं होती हैं। गर्मी में मेकअप खराब हो जाना, खाने का मन नहीं करना और हर टाइम बिना एसी के रहना मुश्किल हो जाता है। अगर आप गर्मियों में शादी कर रहे हैं, तो अब परेशान होने की जरुरत नहीं है।
हम आपको कुछ ऐसे वेडिंग डेस्टिनेशन के बारे में बताने वाले हैं जिसे सुनकर आपकी सारी टेंशन ही दूर हो जाएगी। गर्मियों में आप ऐसी जगह हैं जहां जाकर वेडिंग कर सकते हैं। इससे आपको एक अलग ही वाइब फील होगी साथ ही गर्मी की भी कोई टेंशन नहीं होगी। आइए आपको इन लोकेशन्स के बारे में बताते हैं।
शिमला
लोग गर्मियों में घूमने के लिए अक्सर पहाड़ों में जाते हैं। पर क्या आपने कभी माउंटेन वेडिंग के बारे में सोचा है? गर्मियों में शादी के लिए शिमला बेस्ट जगह है। ये एक बहुत ही खूबसूरत शहर है जिसके चारों तरफ बर्फ से घिरे पहाड़ ही पहाड़ हैं। जो आपकी शादी को और खास बना देंगे। एक रोमांटिक डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए शिमला बेस्ट ऑप्शन है।

ऋषिकेश
जब भी लोग परेशान होते हैं तो अपना मन शांत करने के लिए ऋषिकेश चले जाते हैं। गंगा नदी के सामने बैठकर जो मन को शांति मिलती है उसकी अलग ही बात है। अगर आप शांति में शादी करना चाहते हैं तो ऋषिकेश बेस्ट ऑप्शन है। गंगा नदी के सामने सात फेरे लेना एक अलग फील है। इस शांत ही जगह पर कलरफुल डेकोरेशन आपकी शादी में चार चांद लगा देगी।
केरल
केरल इंडिया की गर्मियों में शादी की सबसे खूबसूरत लोकेशन है। ये दुनिया में सबसे फेमस वेडिंग डेस्टिनेशन है। समुद्र के किनारे चारों तरफ हरियाली से घिरी ये जगह। आप अगर लैविश शादी करना चाहते हैं तो एलिपी भी जा सकते हैं। यहां पर शादी करना यादगार होगा।
गोवा

गोवा में शादी करने का कई लोगों का सपना होता है। परफेक्ट आसमान, चारों तरफ सीनरी इसके साथ बीच पर शादी। ये सुनकर ही हर किसी के मन में उठता है यार हमे यहीं शादी करनी है। अगर आप भी वेडिंग के लिए डेस्टिनेशन की तलाश कर रहे हैं तो गोवा बेस्ट ऑप्शन है। अक्सर लोग घूमने और पार्टी के लिए गोवा जाने का प्लान करते हैं। आप वहां पर शादी करके अपना सपना सच कर सकते हैं।
जिम कॉर्बेट
अगर आप हमेशा से चाहते थे कि आपकी शादी गर्मियों में शहर से दूर नेचर के पास हो तो जिम कॉर्बेट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। शांति और अगर एंवायरमेंट में आप यहां शादी कर सकते हैं।

इस तरह की कुछ शांत और ठंडी जगह पर आप गर्मियों में शादी प्लान कर सकते हैं क्योंकि अप्रैल से लेकर मई तक शादी के साएं बहुत होते हैं और ऐसी गर्मी को झेल पाना थोड़ा मुश्किल होता है। इसलिए अब गर्मी की टेंशन छोड़िए और इन डेस्टिनेशन में से कहीं जाकर अपनी जिंदगी के खास पल को एंजॉय कीजिए।