इस तरह से करें डेस्टिनेशन वेडिंग की प्लानिंग, नहीं होगा ज्यादा खर्चा: Destination Wedding Plan
Destination Wedding: आज के टाइम में हर कोई अपनी फेवरेट जगह पर शादी करना चाहता है। पहले के समय में अपने ही शहर में शादी होती थी पर अब टाइम बदल गया है लोग अपने शहर से बाहर जाकर एक खास जगह पर शादी करने लगे हैं। डेस्टिनेशन वेडिंग का ट्रेंड भी तभी से बढ़ गया है। डेस्टिनेशन वेडिंग पर एक तो आप लिमिटेड लोगों को बुलाते हैं दूसरा अपनी फेवरेट जगह की फील के साथ सात फेरे लेते हैं। अगर आपने डेस्टिनेशन वेडिंग करने का मन बना लिया है तो उसकी प्लानिंग पहले से ही शुरू कर दें क्योंकि लास्ट टाइम पर कोई परेशानी हो जाती है तो सभी का मूड खराब हो जाता है। अगर आपने किसी जगह पर शादी करने का मन बना लिया है तो ये टिप्स जरुर पढ़ लें। ये आपकी प्लानिंग में बहुत मददगार साबित होंगे।
सबसे पहले वेन्यू चुनें

अगर आपने सोच लिया है कि आप किस जगह डेस्टिनेशन वेडिंग करना चाहते हैं तो सबसे पहले वहां पता कल लीजिए कि आपकी जरुरत की सारी चीजें वहां उपलब्ध हो पाएंगी कि नहीं। इसके बाद उस शहर में वेन्यू ढूंढे। वेन्यू के लिए आपको कई जगह बात करनी पड़ेगी। जो आपका बजट फ्रेंडली हो उसे ही बुक करें।
मेहमानों के रहने की व्यवस्था
जैसे ही आपका वेन्यू बुक हो जाए उसके बाद अपने मेहमानों के लिए होटल बुक कर लें। टाइम से बुक करने से आपको ज्यादा रुम बुक करने पर अच्छी डील भी मिल जाती है। होटल में पहले ही गेस्ट के लिए सारी जरुरत की चीजों का पता कर लें। इतना ही नहीं लगे हाथ दुल्हा-दुल्हन के लिए भी रूम बुक कर ही लें।
मेहमानों का लिस्ट बना लें
आप शादी में जिन गेस्ट को बुलाना चाहते हैं उनकी पहले ही लिस्ट बना लें ताकि उसी के मुताबिक आप उनके लिए सारे इंतजाम कर सकें। इससे ये फायदा होगा कि आखिरी टाइम पर कोई बचेगा नहीं और लास्ट टाइम पर बुकिंग भी नहीं करनी होगी।
प्लानर से बात करते रहें
शादी की तैयारियों को लेकर अपने प्लानर से बात करते रहे। उनसे तैयारियों को लेकर अपडेट लेते रहें ताकि आखिरी टाइम पर कोई मुश्किल ना हो। डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए प्लानर का होना बहुत जरुरी है। वह हर चीज को आसानी से संभाल लेते हैं और आप शादी को आराम से एंजॉय कर पाते हैं।
मेकअप-ड्रेस पहले से रखें तैयार
आप शादी में क्या पहनने वाली हैं और उसके साथ कैसा मेकअप करवाना है ये पहले से सोच कर तैयार करके रखें। खासकर अपनी ड्रेस को पहले एक बार ट्राई जरुर कर लें ताकि फंक्शन वाले दिन ड्रेस को लेकर कोई प्रॉबल्म ना हो। अपने फंक्शन में आपको किस-किस चीज की जरुरत होगी उसके लिए पहले से ही एक बैग तैयार करके रख लें। इससे उस जरुरत का सामान आपको आसानी से मिल जाए।

डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए इस तरह की पहले से ही प्लानिंग करके रख लें। इससे आप शादी के टाइम एकदम फ्री हो जाते हैं और हर काम परफेक्ट तरीके से हो जाता है। आप अपने खास पल को खूब एंजॉय कर पाते हो।