स्टोरीज
कथा-कहानी | लघु कहानीकविता-शायरीउपन्यास
ब्यूटी | स्किनहेयरमेकअप
फैशन | स्टाइल एंड टिप्सट्रेंड्स
एंटरटेनमेंट | बॉलीवुडसेलिब्रिटीटीवी कार्नरजरा हट के
खाना खज़ाना | रेसिपी
हेल्थ | दवाइयांफिटनेसवेट लॉसदादी माँ के नुस्खेप्रेगनेंसीटिप्स - Q/A
लव सेक्स | रिलेशनशिपQ&A
लाइफस्टाइल | होमपेरेंटिंगउत्सवट्रेवलमनीवेडिंगराशिफल

डिजिटल वॉलेट को सेफ करने के लिए अपनाएं ये 7 तरीके: Digital Wallets Security

आज कल डिजिटल पेमेंट का ज़माना है आपके वॉलेट में पैसे हो या न हो आपके इ वॉलेट में पैसे हो तो आप आसानी से खरीदारी कर सकते है और डिजिटल वॉलेट से पेमेंट भी कर सकती है। आने वाले समय में डिजिटल सिस्टम की डिमांड और इसका इस्तेमाल बढ़ जाएगा या यू कहिए की हर इंसान इ वॉलेट का इस्तेमाल करेगा|
03:00 PM Mar 13, 2023 IST | Priyanka Bhatia
Advertisement

Digital Wallets Security: बदलते ज़माने के साथ अब वॉलेट भी इ वॉलेट मतलब डिजिटल वॉलेट हो गए है। इ वॉलेट से आप आसानी से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है बिना कोई क्रेडिट या डेबिट कार्ड की डिटेल्स डाले। ये एक वर्चुअल वॉलेट है जिसमे आप अपनी सहूलियत के हिसाब से डिजिटल मनी रख सखते है। जो पैसे आप अपने इ वॉलेट में डालेंगे, वो आपके बैंक अकाउंट से डेबिट होंगे ताकि जब आपको खरीददारी करनी हो तो आप इ- वॉलेट का इस्तेमाल करे। लेकिन आज कल की बढ़ती तकनीक के साथ साइबर क्राइम का खतरा भी बढ़ता जा रहा है, और यही खतरा आपके इ वॉलेट पर भी मंडरा रहा है जिससे बचने के लिए आपको अपने इ वॉलेट को सेफ रखना पड़ेगा। अपने डिजिटल वॉलेट को सेफ रखने के लिए अपनाये ये 7 तरीके

Advertisement

1. अपने पासवर्ड को यूनिक और स्ट्रांग बनाये

Digital Wallets Security Tips

मोबाइल वॉलेट की ऐप का पासवर्ड यू ही कुछ भी ना रखदे बल्कि एक स्ट्रांग पासवर्ड बनाये जिसमे स्मॉल, अपरकेस लेटर, स्पेशल करैक्टर और नंबर भी होने चाहिए। सबसे बड़ी बात अपना पासवर्ड किसी से भी शेयर ना करे।

Advertisement

2. अपने डाटा को प्राइवेट रखे

Keep Your Data Private

किसी के साथ अपना डाटा जैसे मोबाइल बैंकिंग आई डी, पासवर्ड, या पिन शेयर न करे। और अपना डिवाइस किसी को भी न चलाने दे। मोबाइल बैंकिंग खोलते वक़्त भी ध्यान दे की आप पासवर्ड या पिन किसी के सामने तो नहीं डाल रहे|

Advertisement

3. अपने डिवाइस पर पासवर्ड लगाकर उसे सुरक्षित रखे

पासवर्ड हमेशा आपके डिवाइस को सुरक्षित रखता है। अपने डिवाइस यानी मोबाइल को हमेशा पासवर्ड से लॉक करे। और पासवर्ड स्ट्रांग ही रखे। ध्यान रखे की आप के हर वॉलेट का पासवर्ड एक जैसा न हो|

Advertisement

4. अपडेट करते रहे अपना ऐप-

Always Update your App

आपका मोबाइल बैंकिंग ऐप कोई भी हो, उसे समय से अपडेट करना बहुत जरूरी है। टाइम टू टाइम अपडेट करने से इसमें नए सिक्योर फीचर्स ऐड होते रहते है, जो आपकी ऐप को और भी ज्यादा सिक्योर बनाते है।

5. सिक्योर नेटवर्क का ही इस्तेमाल करे

Security Network

आप हमेशा सिक्योर नेटवर्क का ही इस्तेमाल करे। किसी पब्लिक नेटवर्क का इस्तेमाल करके कभी भी मोबाइल बैंकिंग, या इ वॉलेट का इस्तेमाल न करे, क्यूंकि पब्लिक नेटवर्क में डाटा चोरी होने का खतरा बना रहता है। और एक बार आपका डाटा किसी के हाथ लग गया तो वो कही से भी आपके डाटा का इस्तेमाल करके आपके बैंक अकाउंट की डिटेल्स तक पहुंच सकता है।

यह भी देखे-फिशिंग अटैक से बचने के लिए अपनाएं ये तरीके, नहीं होगी निजी जानकारी लीक

6. डाटा अपने फ़ोन पर सेव न करे-

Don’t save your data in your phone

कुछ लोग हमेशा अपना डाटा जैसे की मोबाइल बैंकिंग का पिन या पासवर्ड अपने ही फ़ोन में सेव कर लेते है, जो बिल्कुल गलत है। इससे कभी भी आपका पासवर्ड किसी और को पता चल सकता है।

7. मोबाइल वॉलेट को ज्यादा रिचार्ज न करे-

अपने मोबाइल वॉलेट को एक ही बार में ज्यादा रिचार्ज न करे। अपनी सहूलियत की हिसाब से इसे आप रिचार्ज करे। पहले वॉलेट में जो पैसे है उन्हें खर्च करे। फिर दुबारा रिचार्ज करके इस्तेमाल करे।

Tags :
Digital WalletgrehlakshmiINTERNET BANKINGMOBILE BANKING
Advertisement
Next Article