बाथरूम की गंदी टाइल्स को साफ करने के हैक्स, आप भी आजमाएं: Dirty Bathroom Tiles
Dirty Bathroom Tiles: बाथरूम घर का वो हिस्सा है, जो लगभग पूरे दिन ही इस्तेमाल होता रहता है। यहां अक्सर पानी और साबुन का काम होता है, जिसकी वजह से कई लोग सोचते हैं कि इसे भला साफ करने की क्या ही जरूरत है और अपने घर के इस हिस्से की सफाई पर ध्यान देना भूल जाते हैं। ये बहुत बड़ी गलती है। बाथरूम में साबुन और डिटर्जेंट के अधिक इस्तेमाल के चलते टाइल्स पर काई जमने लगती हैं। काई की वजह से टाइल्स पर फिसलन की समस्या भी होने लगती है।
यह भी देखें-होंठों की डेड स्किन को हटाने के लिए लगाएं ये होममेड लिप स्क्रब: Lip Scrub
ऐसे में घर का कोई सदस्य इस पर फिसलकर गिरे इससे पहले इसे साफ करने के बारे में सोचें। बाथरूम की गंदी टाइल्स को साफ करना भी एक बड़ा चैलेंज है। इस पर जमी गंदगी काफी जिद्दी होती है। इसे साफ करने के लिए आप कुछ घेरलू चीजों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
अगर आपको टाइल्स साफ करना बोझ लग रहा है, तो आइए हम आपकी इस परेशानी को हल कर देते हैं। आपको बताएंगे ऐसे आसान हैक्स के बारे में जो आपकी बाथरूम की गंदी टाइल्स को साफ करने में मदद करेंगे।
बेकिंग सोडा और डिटर्जेंट पाउडर आएगा काम

इसके लिए आपको सबसे पहले डिटर्जेंट पाउडर और बेकिंग सोडा का गाढ़ा सा घोल तैयार कर लेना है। इस घोल को अपनी गंदी टाइल्स पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। इसके बाद इसपर पानी छिड़कें और एक ब्रश या स्क्रबर की मदद से साफ करें। इसके बाद इस पर गरम पानी डालें। इस हैक से टाइल्स की काई और चिकनाई साफ हो जाएगी।
सिरका दिखाएगा असर

बाथरूम की गंदी टाइल्स को साफ करने के लिए सिरका बहुत अच्छा साबित हो सकता है। इसके लिए आपको एक स्प्रे बोतल में बराबर मात्रा में पानी और सिरका मिला लेना है। इसे बाथरूम की टाइल्स पर स्प्रे करके ब्रश की मदद से रगड़कर साफ कर लें।
नमक और नींबू से आएगी चमक
नमक एक बहुत अच्छे स्क्रब के तौर पर काम करता है। इसके लिए नमक और नींबू के रस का गाढ़ा सा घोल तैयार करें। इस घोल से स्क्रबर की मदद से अपनी टाइल्स को रगड़ें। इसके बाद इस पर पानी ना डालें और कुछ घंटे के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें। कुछ देर के बाद इस पर गरम पानी का छिड़काव करें और इसे साफ कर लें।
नींबू और लिक्विड सोप दिखाएगा कमाल

एक बर्तन में पानी को गरम कर लें। इसमें लिक्विड सोप और नींबू का रस मिला लें। आप इसमें नींबू के छिलकों को डालकर भी उबाल सकते हैं। अब इस घोल की मदद से टाइल्स को रगड़कर साफ कर लें। इसके बाद इस पर गरम पानी डालें। इससे बाथरूम की चिकनाई और काई दोनों साफ हो जाएंगे।
ब्लीच से चमकेगी टाइल्स

घर में आसानी से मिलने वाली ब्लीज की मदद से भी आप टाइल्स को साफ कर सकते हैं। इसके लिए पानी और ब्लीच को मिला लें। इसे स्प्रे बॉटल में डालकर टाइल्स पर स्प्रे करके कुछ देर के लिए छोड़ दें। इसके बाद ग्लव्स पहनकर इसे पानी की मदद से रगड़कर साफ करें।