For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

गंदा स्कैल्प साफ करने के लिए अपनाएं दही के साथ ये 3 नुस्खे, जाने विधि: Dirty Scalp Care

02:00 PM Oct 28, 2023 IST | Anjali Mrinal
गंदा स्कैल्प साफ करने के लिए अपनाएं दही के साथ ये 3 नुस्खे  जाने विधि  dirty scalp care
Dirty Scalp Care
Advertisement

Dirty Scalp Care: धीरे-धीरे सर्दी का मौसम खत्म होकर अब गर्मी का मौसम आ रहा है और मौसम में हो रहे इस बदलाव के कारण हमारे डेली रूटीन में भी कई तरह के बदलाव हो रहे हैं। मौसम के बदलने से हमारी त्वचा और बालों को भी बहुत ज्यादा नुकसान पहुंच रहा है। कुछ इलाकों में बरसात हुई है तो सर्दी है और दोपहर के समय तेज कड़कती धूप गिरने लगती है। इस तरह सर्दी और गर्मी का बदलाव होने से हमारे बालों पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ रहा है। इसलिए स्कैल्प को डीप क्लीन करना बेहद जरूरी है। अगर स्कैल्प की अच्छे से सफाई नहीं होगी तो इसके क्लॉग बंद हो जाते हैं और हमारे बालों को अधिक नुकसान पहुंचता है।

हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि स्कैल्प को डीप क्लीन करने के लिए दही से अच्छा और प्राकृतिक तत्व और कोई भी नहीं हो सकता। इसलिए आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे हैं कि दही का इस्तेमाल कर आप किस किस तरह से अपने स्कैल्प को डीप क्लीन कर सकते है। आइए जानते हैं इन तरीकों के बारे में....

1. दही और बेसन :

अगर आपको अपने स्कैल्प को डीप क्लीन करना है तो आप इसके लिए दही और बेसन का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको इसके लिए ज्यादा सामग्री की जरूरत भी नहीं है। आइए जानते है इसे बनाने की विधि...

Advertisement

सामग्री :

→ 1 कप दही

Advertisement

→ 3 बड़े चम्मच बेसन

Dirty Scalp Care
Dirty Scalp Care with dahi and besan

विधि : इस मिश्रण को तैयार करने के लिए आपको दही लेकर उसमें बेसन को मिक्स करना होगा। इसके बाद इस मिश्रण से अपने स्कैल्प को अच्छी तरह से साफ कर ले। ध्यान रखें कि बेसन और दही के इस मिश्रण को आप अपने स्कैल्प में 30 से लेकर 40 मिनट तक लगाए रखें और इसके बाद पानी लेकर इसे अच्छी तरह से धो लें। लेकिन इसके बाद एक बार अच्छे से शैंपू लगाकर बालों को और धो लें। अगर आप सप्ताह में एक बार इस तरीके से अपने स्कैल्प को साफ कर लेती हैं तो आपके बालों में पहले से अधिक सॉफ्टनेस भी आ जाएगी।

Advertisement

2. दही और एलोवेरा :

इसमें दही के साथ एलोवेरा का मिश्रण बनाकर आप अपने बालों के स्कैल्प को डीप क्लीन कर सकती हैं। एलोवेरा जेल वैसे भी काफी अच्छा होता है जो हमारी स्किन को साफ रखता है और इसे हमेशा सॉफ्ट बनाए रखता है। आइए जानते हैं इसकी विधि....

सामग्री :

→ दही

→ 3 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल

Dirty Scalp Care with Dahi And Aloevera

विधि : इस मिश्रण को तैयार करने के लिए आपको सबसे पहले दही में 3 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल मिक्स करना होगा। इस तरह से तैयार हुए मिश्रण को अपने स्कैल्प में 30 से 40 मिनट के लिए लगा कर रख ले। इतने समय के लिए लगा कर रखने के बाद बालों को शैंपू लगाकर अच्छे से वाश कर लें। इस प्राकृतिक तरीके से तैयार मिश्रण को 10 दिन में एक बार जरूर अपने बालों में लगाए। इस तरह से आपका डीप स्कैल्प अच्छे से साफ हो जाएगा और साथ ही अच्छे से शाइन भी करने लगेंगे।

3. दही और नींबू का रस :

 आप अपने स्कैल्प को डीप क्लीन करने के लिए दही के साथ नींबू के रस का भी इस्तेमाल कर सकती है। दही में तो कई सारे पौष्टिक गुण पाए जाते हैं इसके अलावा नींबू से भी हमारे बालों को अच्छा पोषण मिलता है। नींबू के रस से बालों में डैंड्रफ नहीं होता। आइए जानते है इसे लगाने की विधि.....

सामग्री :

→ 1 कप दही

→ 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस

Dirty Scalp Care with Dahi and Lemon

विधि : इस मिश्रण को तैयार करने के लिए आपको एक कप दही में एक बड़ा चम्मच नींबू का रस मिलाना होगा। इस तरह से तैयार मिश्रण को अपने स्कैल्प में लगा ले।लेकिन आपको दही और नींबू से इस मिश्रण को अपने स्कैल्प में 1 घंटे तक लगा कर रखना होगा। लगभग एक घंटे बाद इसे पानी से अच्छी तरह से वाश कर लें। अगर आप इस विधि से अपने स्कैल्प को क्लीन करेंगे तो आपके बालों में डैंड्रफ की समस्या भी दूर हो जाएगी।

हमारे द्वारा बताए गए स्कैल्प को डीप क्लीन करने के ये घरेलू तरीके आपको जरूर पसंद आए होंगे, क्योंकि आप इन्हें घर पर उपलब्ध सामग्री से आसानी से काम में ले सकते हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement