घर की पुरानी और फटी बेडशीट को यूं न फेंके, ऐसे करें इसका इस्तेमाल: Reuse of Old Bedsheet
Reuse of Old Bedsheet: घर में कई तरह के सामान ऐसे होते है जिनके पुराने होने पर उसे फेंक दिया जाता है। उन्हीं सामानों में से एक है घर में यूज़ होने वाली बेडशीट। ज्यादातर बेडशीट समय के साथ रंग फेड होने की वजह से उसे फेंक दिया जाता है और वो काम की नहीं रह जाती है। लेकिन आज हम आपको पुरानी बेडशीट का इस्तेमाल बताएँगे जिससे आपकी घर की खराब और फालतू बेडशीट फेंकी नहीं जाएगी और उसका आप फिर से अपने घर में ही रियुज़ कर पाएंगे। अगर आप भी अपने घर की पुरानी बेडशीट को फेंक देते है तो उसके ऐसे इस्तेमाल को जरुर जाने।
बेडशीट से बनाएं कवर

ज्यादातर घर में यूज़ करने वाली बेडशीट कॉटन की होती है इसलिए आप इस कॉटन के कपड़े को कई तरह से यूज़ कर सकते है। लेकिन अगर आपकी बेडशीट कॉटन की न होकर किसी ओर फैब्रिक की भी है तो आपको फिकर करने की जरूरत नहीं है आप इन पुरानी बेडशीट के कवर बनाकर उसे यूज़ कर सकती है। इन कवर्स में आप वाशिंग मशीन की कवर और सिलाई मशीन की कवर बना सकती है।
बेडशीट के पीस का करें सफाई में प्रयोग

घर की डस्टिंग के लिए या फिर रसोई में सफाई के लिए हम कॉटन के कपड़े की ही तलाश करते है। ऐसे में रेडीमेड क्लीनर क्लॉथ खरीदने की जगह हम इन बेडशीट को कई तरह के पीस में कट कर उसके कोने को सिलकर उसका क्लीनर क्लॉथ के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते है।
तकिये के डेकोरेटिव कवर बनाएं

यूँ तो बेडशीट के साथ तकिये की कवर मिलती ही है लेकिन अगर आपके पास एक्स्ट्रा तकिये है तो आपको उसके कवर के लिए एक्स्ट्रा कवर लेने की आवश्यकता नहीं है। आप पुरानी बेडशीट की कटिंग कर तकिये के कवर बना सकती है। इसके साथ ही आप चाहे तो सजावटी कवर भी बना सकते है इसके लिए आप डेकोरेटिव तकिये बनाये। इसे बनाने के लिए आप कई तरह के डेकोरेटिव बोर्डर और सीक्वेंस का इस्तेमाल कर सकती है।
पुरानी बेडशीट से बनाएं बैग

सब्जी लाने के लिए भी आप बेडशीट से बैग बना सकती है। जो मार्किट से मिलने वाले बैग से काफी ज्यादा मजबूत और टिकाऊ भी बनते है। इसे आप आसानी से समय समय पर धो सकते है। इसके साथ ही आप इससे कुछ बड़े बैग भी तैयार कर सकती है जिसमें आप घर में सामान को सहज कर रख सकती हैं।
पुरानी बेडशीट से बनाएं पायदान

पायदान यानी मैट, आप पुरानी बेडशीट से कई तरह से डिजाईन वाले या सिंपल पायदान बना सकती है। इसके लिए आप देखेंगे कि दादी नानी के जमाने से ही पुराने कपड़ो को काटकर कर इसको बनाया जाता रहा है। इसलिए आपके पास भी अगर पुरानी बेडशीट है तो आप भी उसे काटकर, सिलाई के जरिये या फिर बुनाई के जरिये कई तरह के सुंदर पायदान बना सकती है। जो देखने में भी सुंदर लगते है इसके साथ ही धुलने में भी बाजारू पायदान के मुकाबले काफी आसान हो जाते है।