For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

बालों का घर पर ही करें केराटिन ट्रीटमेंट, ये है सबसे आसान और सुरक्षित तरीका: Keratin Treatment at Home

एक जमाना था जब हेयरकेयर के लिए पार्लर में हजारों खर्च करते थे, लेकिन अब वही केयर आप बेहद कम दामों में घर पर ही कर सकतें हैं। इस तरह से कर पाएंगे अपने बालों का घर पर ही केराटिन ट्रीटमेंट।
02:00 PM May 01, 2024 IST | Renuka Goswami
बालों का घर पर ही करें केराटिन ट्रीटमेंट  ये है सबसे आसान और सुरक्षित तरीका  keratin treatment at home
Keratin Treatment At Home
Advertisement

Keratin Treatment at Home: लंबे और घने बालों की ख्वाहिश में हम न जाने कितने महंगे महंगे ट्रीटमेंट्स कराते हैं और लाखों रुपिया खर्च करते हैं। लेकिन इसके बाद भी कई बार हमे मनचाहा रिजल्ट नहीं मिल पाता। हम जानते हैं कि बालों की सही तरीके से केयर करना हम सभी के लिए कितना जरूरी है। इसलिए एक्सपर्ट्स अक्सर हमे कहते हैं कि अपने बालों में किसी भी चीज को लगाने से पहले हमे अपने हेयर टेक्सचर का खासा ख्याल रखना चाहिए। कई बार हम गलत प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करके भी अपने बाल खराब कर लेते हैं। जब कभी हेयर स्ट्रेटनिंग का जिक्र होता है, तो हर कोई केराटिन ट्रीटमेंट का सोचता है। अगर आप चाहें तो कुछ आसान तरीकों से अपने घर पर ही केराटिन ट्रीटमेंट कर सकते हैं।

Also read : बालों में लंबे समय तक कलर टिकाने के लिए क्या करें?: Hair Color Tips

टेढ़े-मेढे बेजान बालों को घर पर सिल्की स्मूद बनाने के लिए ट्राई करें केराटिन ट्रीटमेंट: Keratin Treatment at Home

Keratin Treatment at Home
Keratin Treatment

लाजवाब है ये तरीका

एक्सपर्ट्स बताते हैं कि अगर आप घर पर ही केराटिन ट्रीटमेंट करना चाहते हैं तो इसमें चावल बेहद काम आ सकते हैं। इस प्रोसेस में आप बचे हुए चावल की मदद से अपने टेढ़े मेढ़े बालों को आसानी से सीधा कर सकते हैं। आइए इस विषय में विस्तार से जानते हैं।

Advertisement

ऐसे होगा ये कमाल

आप जब कभी घर में खाना बनाते हैं, तो कोई बार चावल बच जाते हैं। खाने के चावल वेस्ट ना हों, इसके लिए बचे हुए रात के चावल और फ्लैक सीड्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। एक्सपर्ट बताते हैं कि चावल में मौजूद खास प्रोटीन और विटामिन आपके बालों को स्ट्रॉन्ग बनाते हैं। इसके साथ ही ये आपके बालों को स्ट्रेट होने में मदद करते हैं। इसके अलावा फ्लैक्स सीड्स में पाया जाने वाला ओमेगा -3 फैटी एसिड और विटामिन ई भी बालों को रिपेयर कर स्ट्रॉन्ग बनाता है। इस ट्रीटमेंट से आपके बाल स्ट्रेट हो जायेंगे।

ये है आवश्यक सामग्री

  1. रात के बचे हुए चावल
  2. फ्लैक सीड्स- 50 ग्राम
  3. पानी-2 ग्लास

ये है प्रक्रिया

  1. सबसे पहले रात के बचे चावलों को फ्रिज में से निकालकर रूम टेंपरेचर में रख दें।
  2. कुछ देर रूम टेंपरेचर में रखने के बाद इन चावलों को मिक्सी में पीस लें।
  3. अब भिगाए हुए फ्लेक्स सीड भी इसमें अच्छे से मिला लें।
  4. इसके बाद आप अपने बालों को अच्छी तरह से वॉश कर लें और अपने बालों को टॉवेल से पोंछ लें।
  5. अब घर पर तैयार की गई इस हेयर क्रीम को अपने बालों में अप्लाई कर लें और लगभग 1 घंटा लगा रहने दें।
  6. इसके बाद अपने बालों को अच्छे पानी से साफ कर लें।
  7. इससे आपके टेढ़े मेढ़े बाल एकदम सीधे हो जाएंगे।

इन बातों का रखें ख्याल

अगर आप अपने बालों में कलर का उपयोग करते हैं तो इसके इस्तेमाल से पहले एक्सपर्ट की सलाह लें।
अगर आपके बालों के स्कैल्प में दाने या डैंड्रफ की समस्या है तो भी आपको इस क्रीम का उपयोग नहीं करना चाहिए। बिना एक्सपर्ट की सलाह के इसको नहीं उपयोग करना चाहिए।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement