For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

आटे की यह स्नैक्स रेसिपी बनाना है बेहद आसान: Flour Snacks Recipe

04:00 PM Jul 25, 2023 IST | Pinki
आटे की यह स्नैक्स रेसिपी बनाना है बेहद आसान  flour snacks recipe
Advertisement

Flour Snacks Recipe: अगर आप चाहें तो केवल गेंहू के आटे और कुछ चीजों की मदद से स्नैक्स बना सकते हैं। ये सभी सामग्रियां हर भारतीय किचन में हमेशा ही मौजूद होती हैं। तो चलिए सीखते हैं बेहद ही आसान लेकिन डिलिशियस स्नैक्स की रेसिपी-

आटे से बनाएं मठरी

सामग्री: ½ कप गेहूं का आटा, 2-3 टेबल स्पून तेल, ½ छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर, ½ छोटा चम्मच गरम मसाला पाउडर, ½ छोटा चम्मच जीरा पाउडर, द-½ छोटा चम्मच अजवाइन, नमक स्वादानुसार, पानी आवश्यकता अनुसार, डीप फ्राई करने के लिए तेल।

विधि: मठरी बनाने के लिए सबसे पहले इसका आटा तैयार करेंगे। इसके लिए आप एक बाउल में आटे के साथ लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, जीरा पाउडर, अजवाइन व नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। अब इस मिश्रण में 2 बड़े चम्मच गर्म तेल में डालें और फिर इसे भी मिक्स करें।
अब आप आटे के मिश्रण में थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर आटा गूंधते जाएं। ध्यान रखें कि आपको आटा थोड़ा सख्त गूंधना है। आप इसे एक गीले कपड़े से ढककर 15-20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अब आप एक कड़ाही में तेल डालकर गर्म होने दें। वहीं, आप आटे की लोई तोड़कर एक मोटी चपाती में रोल करें। अब आप एक कटोरी या कटर की मदद से चपाती को राउंड या किसी खास शेप में काट लें। अब आप कांटे की सहायता से मठरी में हल्के छेद करें। ऐसा करने से उसे फ्राई करते समय वह फूलेगी नहीं। अब आप गर्म तेल में इन्हें डालें और फिर इन्हें डीप फ्राई करें। जब यह अच्छी तरह सिक जाए तो इसे एक टिश्यू पेपर पर निकाल लें।

Advertisement

आटे की मदद से बनाएं समोसे

Samosa Flour Snacks Recipe
Samosa Flour Snacks Recipe

सामग्री: 2 कप गेहूं का आटा, एक चौथाई छोटा चम्मच अजवायन, तेल या घी, 1 चम्मच सेंधा नमक, पानी आटा गूंधने के लिए, आधा छोटा चम्मच जीरा, 2 कप आलू, 1/3 कप हरी मटर, आधा छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर, एक चौथाई छोटा चम्मच गरम मसाला, आधा छोटा चम्मच धनिया पाउडर, आधा छोटा चम्मच अमचूर, आवश्यकतानुसार नमक, 2 बड़े चम्मच कटा हरा धनिया।

विधि: सबसे पहले एक बाउल में 2 कप गेहूं का आटा और 1 छोटा चम्मच सेंधा नमक डालकर सख्त आटा गूंध लें। आटे को गीले नैपकिन या किचन टॉवल से ढककर 30-40 मिनट के लिए अलग रख दें। आलू को उबालकर, छील लें। अब एक पैन में 2 छोटे चम्मच तेल डालकर उसमें जीरा डालकर चटकने दें। अब मैश किया आलू डालकर स्वादानुसार नमक, मिर्च और अमचूर डाल दें। आप चाहें तो हरी मिर्च और अदरक भी काटकर डाल सकते हैं। अब आटे की एक लोई लेकर बेल लें और छोटा कोन बना लें और भरावन भर दें और कोन को पानी से चिपका कर बंद कर दें। एक कड़ाही में तेल गर्म करें और उसमें सारे समोसे तल लें। लीजिए गर्मागर्म समोसे तैयार हैं।

Advertisement

आटे की मदद से बनाएं डोसा

सामग्री: 1 कप गेहूं का आटा, आधा कप चावल का आटा, आवश्यकतानुसार पानी, 1 छोटा चम्मच कटा हुआ करी पत्ता, 4 से 5 छोटे प्याज, आधा छोटा चम्मच बारीक कटा अदरक, 1 चुटकी हींग, आधा छोटा चम्मच जीरा, 1 चम्मच नींबू का रस, आवश्यकतानुसार नमक।

विधि: सबसे पहले एक कटोरे में गेहूं का आटा और चावल का आटा डालकर मिक्स करें। अब इसमें प्याज, सभी मसाले डालें। अब इसमें आवश्यकतानुसार पानी डालें। आप बैटर को बहुत अच्छी तरह मिक्स करें ताकि इसमें गांठें ना रह जाएं। आप चाहें तो अपने हाथों से भी बैटर मिला सकते हैं या एक वायर्ड व्हिस्क का भी उपयोग करें। अब आप बाउल को ढककर बैटर को 30 मिनट के लिए रख दें। करीबन आधे घंटे बाद बैटर को एक बार फिर से मिक्स करें।

Advertisement

अब एक नॉन-स्टिक पैन गरम करें और पेपर नैपकिन या आधा कटा हुआ प्याज का उपयोग करके तेल की मदद से पैन को ग्रीस करें। अब एक कलछी से बैटर डालें। किनारों से शुरू करें और सेंटर की ओर बढ़ें। आप धीमी से मध्यम आंच पर डोसा को पकाएं। जब ऊपर वाला भाग पक जाए तो ऊपर से थोड़ा-सा तेल छिड़कें और चमचे से गेहूं के डोसे पर फैला दें। तेल की जगह आप घी या मक्खन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। गेहूं के आटे का यह डोसा सामान्य डोसे की तुलना में पकने में थोड़ा अधिक समय लेता है। इसलिए उसे सुनहरा और कुरकुरा होने तक पकाएं।

एक बार बेस सुनहरा या कुरकुरा हो जाए तो पलट कर दूसरी तरफ से भी पका लें। आप इसे फोल्ड करें और गरमा-गरम नारियल की चटनी व सांभर के साथ सर्व करें। आप इसी तरह सारे बैटर से डोसा बना सकते हैं। ध्यान रखें कि गेहूं का डोसा बनाने के बाद तुरंत सर्व करें। साथ ही, अगर थोडा़-सा डोसा बनाने के बाद घोल गाढ़ा हो जाए तो उसमें थोड़ा पानी डालकर फिर से चलाएं। आप चाहें तो डोसा बनाते समय आलू की फिलिंग भी रेडी कर सकते हैं और उससे डोसे की स्टफिंग कर सकते हैं। आप स्टफिंग के लिए पनीर व प्याज आदि का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

आटे की मदद से बनाएं पिज्जा

Pizza
Pizza

सामग्री पिज्जा क्रस्ट के लिए: 3 कप आटा, आधा छोटा चम्मच चीनी,1 कप गर्म पानी, 1.5 चम्मच इंस्टेंट यीस्ट, 3 बड़े चम्मच जैतून का तेल,1 छोटा चम्मच नमक,1 से 2 चम्मच जैतून का तेल, कॉर्नमील।

पिज्जा सॉस के लिए: 5 से 6 मध्यम टमाटर, 2 चम्मच कीमा बनाया हुआ लहसुन, आधा कप जैतून का तेल, 3 से 4 चम्मच बेसिल, 2 चम्मच आर्गेनो, आवश्यकतानुसार ताजी पिसी हुई काली मिर्च, नमक।

टॉपिंग के लिए: 1 प्याज कटा हुआ, 1 शिमला मिर्च कटी हुई, 1 टमाटर कटा हुआ, कुछ ऑलिव्स, उबले हुए स्वीट कॉर्न, इटैलियन सीजनिंग, मोजेरेला चीज, पारमेसन चीज, रेड चिली फ्लेक्स।

विधि: सबसे पहले एक बड़े कटोरे में इंस्टेंट यीस्ट, चीनी और गुनगुना पानी मिक्स लें और 10 से 15 मिनट तक ऐसे ही रहने दें। अब इसमें आटा, नमक और जैतून का तेल डालकर मिक्स कर लें। अब एक और कप आटा डालें और फिर से मिलाएं। आप आटे को गूंध लें। आटे पर थोड़ा सा जैतून का तेल लगाएं और ढककर एक बड़े बाउल में कमरे के तापमान पर 45 मिनट से 1 घंटे के लिए रख दें। आटा लगभग दोगुना हो जाएगा। अब बारी आती है पिज्जा सॉस बनाने की। इसके लिए एक ब्लेंडर में टमाटर को क्रश कर लें या उनकी प्यूरी बना लें। अब जैतून का तेल गरम करें और कीमा बनाया हुआ लहसुन कुछ सेकंड के लिए भूनें। अब इसमें टमाटर प्यूरी डालें और मिक्स करें।

आप इन्हें बिना ढके 5 मिनट तक पकने दें। अब आप इसमें नमक डालें और मिलाएं। टमाटर सॉस को ढककर 20 मिनट के लिए धीमी आंच पर टमाटर के नरम होने तक पकाएं। आप इसे बीच-बीच में हिलाते रहें। अब आप इसमें हर्ब्स और पिसी हुई काली मिर्च डालकर अच्छी तरह मिलाएं। आप अपने ओवन को 450 डिग्री पर 20 मिनट के लिए प्रीहीट करें। आटे को 3 या 4 बराबर भागों में काट लें। आटे को एक डिस्क पर चपटा करें। हल्के आटे की सतह पर से इंच की मोटाई के आटे को बेल लें। ग्रीस्ड और डस्टिड पैन पर तैयार पिज्जा को रखें। पिज्जा बेस पर थोड़ा सा जैतून का तेल लगाएं। आप पिज्जा पर टोमैटो सॉस फैलाएं। ऊपर से कटा हुआ चीज और सब्जियां डालें। अब आप कुछ कद्दूकस किया हुआ पारमेसन चीज छिड़कें। आप 10 से 15 मिनट के लिए 450 डिग्री फारेनहाइट पर बेक करें जब तक कि बेस सुनहरा भूरा न हो जाए और ऊपर से चीज पिघल जाए। एक या दो मिनट तक प्रतीक्षा करें और गरमागरम पिज्जा परोसें। आप पिज्जा में अपनी पसंद की सब्जियां शामिल कर सकते हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement