For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

इपटोइन 100 टैबलेट(Eptoin 100 Tablet in Hindi) उपयोग, फायदे, नुकसान, कीमत और विकल्प

11:30 AM Apr 01, 2024 IST | Divya Agarwal
इपटोइन 100 टैबलेट eptoin 100 tablet in hindi  उपयोग  फायदे  नुकसान  कीमत और विकल्प
Eptoin 100 Tablet in Hindi
Advertisement

Eptoin 100 Tabletin Hindi: इपटोइन 100 टैबलेट का इस्तेमाल मिर्गी के दौरे के इलाज और रोकथाम के लिए किया जाता है l यह मस्तिष्क में नर्व सेल्स की असामान्य और अत्यधिक एक्टिविटी को कम करके दौरे को नियंत्रित करती है l

इपटोइन 100 टैबलेट की रासायनिक संरचना – Eptoin 100 Tablet composition in Hindi

फिनाइटोइन (100 मि. ग्रा.) Phenytoin (100 mg )

Read More: रिवोट्रील की रासायनिक संरचना I डर्मिकेम क्रीम की रासायनिक संरचना

Advertisement

इपटोइन 100 टैबलेट के उपयोग – Eptoin 100 Tablet uses in Hindi

इपटोइन 100 टैबलेट मिर्गी / दौरे का उपचार और रोकथाम में उपयोग की जाती है l

इपटोइन 100 टैबलेट के फायदे – Eptoin 100 Tablet benefits in Hindi

इपटोइन 100 टैबलेट एक एंटीकॉन्वल्सेंट या मिर्गी रोधी ( Anticonvulsant or Anti-Epileptic ) मेडिसिन है जो दौरे का कारण बनने वाले तंत्रिका आवेगों (Nerve Impulses ) को कम करके काम करती है l इस दवा का उपयोग करके दौरे की फ्रीक्वेंसी को कंट्रोल करने में मदद मिलती है जिससे पेशेंट अपनी डेली एक्टिविटीज को अधिक आत्मविश्वास के साथ कर पाता है l यह भ्रम, अनियंत्रित झटके, भय, चिंता, जागरूकता की हानि आदि जैसे लक्षणों को कम करने में भी मदद करती है l
इस दवा की कोई लत नही पड़ती है लेकिन इसे अचानक बंद नहीं किया जाना चाहिए l डॉक्टर ने इसकी जो भी डोज आपके लिए निर्धारित की है उसी अनुसार नियमित रूप से लेना चाहिए l खुराक की कमी से दौरा पड़ सकता है l

Advertisement

Read Moreक्रिमसन 35 टैबलेट के फायदे I म्यूकोलाइट सिरप के फायदे

इपटोइन 100 टैबलेट के साइड इफेक्ट्स – Eptoin Tablet side effects in Hindi

इपटोइन 100 टैबलेट से होने वाले सबसे कॉमन साइड इफ़ेक्ट में सिर दर्द त्वचा पर चकत्ते, सोने में कठिनाई, चक्कर आना, नींद आना या उ नींदापन महसूस होना, बीमार महसूस करना या होना, उल्टी, मतली, अस्पष्ट वाणी, भ्रम, घबराहट, कब्ज, कंप कंपी, चाल बदलना आदि शामिल है l इसमें से ज्यादातर साइड इफेक्ट्स अपने आप खत्म हो जाते हैं लेकिन यदि वह आपको परेशान करते रहे तो अपने डॉक्टर को बताएं l वह आपको इन प्रभावों को रोकने या काम करने का तरीका बता सकता है l
अगर आपको किडनी या लीवर की समस्या, मेनिनजाइटिस, डिप्रेशन आदि है तो इस दवा को लेने से पहले अपने डॉक्टर को बताएं l अपने चिकित्सक को गर्भनिरोधक गोलियों सहित अन्य सभी दवाओ के बारे में भी बताएं जिनका आप उपयोग कर रहे हैं क्योंकि वह दवाए इस दवा को प्रभावित कर सकती है या इससे प्रभावित हो सकती है l

Advertisement

इपटोइन 100 टैबलेट को इस्तेमाल कैसे करें - How to take Eptoin tablet in Hindi

यह एक डॉक्टर द्वारा प्रिसक्राइब की जाने वाली दवाई है जिसे बताई गई खुराक, अवधि और एक नियत समय पर लिया जाना चाहिए I इसका इस्तेमाल अकेले या फिर अन्य दवाओं के साथ किया जाता है l आपका चिकित्सक की आपकी स्तिथि अनुसार आपके लिए सही खुराक तय करता है और इसे धीरे-धीरे बढ़ा भी सकता है जब तक कि आपकी कंडीशन स्थिर ना हो जाए l दवा को काम करने में कई सप्ताह लग सकते हैं लेकिन ठीक होने के लिए इसे नियमित रूप से लेना जरूरी है l अगर आप ठीक भी महसूस करें तब भी बिना डॉक्टर की सलाह के दवा को लेना बंद ना करें l ऐसा करने से दौरे बढ़ सकते हैं और बाइपोलर डिसऑर्डर बदतर हो सकता है l

Read More: रैनटेक का इस्तेमाल | मोबिज़ोक्स का इस्तेमाल

इपटोइन 100 टैबलेट की कीमत – Eptoin 100 Tablet price

इपटोइन टैबलेट की 120 टैबलेट्स की बॉटल की कीमत करीब 236 ₹ है l यह एबॉट इंडिया लिमिटेड (Abbott India Limited ) द्वारा निर्मित है l

इपटोइन टैबलेट के विकल्प – Eptoin Tablet substitute in Hindi

  • ऐपसोलिन 100 टैबलेट (Epsolin 100 Tablet)
    जाइडस कैडिला (Zydus Cadila )
  • सेलेटॉइन 100 टैबलेट (Celetoin 100 Tablet )
    इंटास फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (Intas Pharmaceuticals Limited)
  • (फेनोकृत 100 टैबलेट ) Phenokrit 100 टैबलेट (क्रिति लाइफसाइंसेस ) Kriti LifeSciences
  • गिगाटॉइन 100 टैबलेट (Gigatoin 100 Tablet)
    रिओन फार्मा (Ryon Pharma )
  • एप्टोवेक 100 टैबलेट ( Eptovac 100 Tablet )
    प्रीवैगो हेल्थकेयर एण्ड रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड (Prevego Healthcare and Research Private Limited )

अस्वीकरण

इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैंI गृहलक्ष्मी इनकी पुष्टि नहीं करताI इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करेंI

FAQ | क्या आप जानते हैं

क्या गर्भवती स्तनपान कराने वाली महिलाएं इपटोइन 100 टैबलेट का सेवन कर सकती हैं? 

गर्भवती महिला पर इसका प्रभाव हल्का सा ज्यादा देखने को मिल सकता है। अगर आपको इसका सेवन करने के बाद कोई साइड इफेक्ट नजर आता है तो इसे लेना तुरंत बंद कर दें। इसके अलावा आपको इसका सेवन करने से पहले ही डॉक्टर की सलाह ले लेनी चाहिए। 

क्या स्तनपान कराने वाली महिलाएं इपटोइन 100 टैबलेट का सेवन कर सकती हैं? 

स्तनपान करवाने वाली महिलाओं पर भी इसका प्रभाव मीडियम रहता है। हो सकता है आपको कुछ साइड इफेक्ट देखने को भी मिल जाए इसलिए ऐसा करने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है। 

क्या गाड़ी चलाते समय या अन्य ऐसा गंभीर और जिम्मेदार काम करते समय इपटोइन 100 टैबलेट का सेवन किया जा सकता है? 

जी नहीं, अक्सर यह सलाह दी जाती है कि इस दवाई का सेवन करने के बाद आपको ड्राइविंग जैसा जिम्मेदारी भरा काम नहीं करना चाहिए या फिर इसका सेवन करने के कुछ घंटों बाद ड्राइविंग करनी चाहिए। 

क्या इपटोइन 100 टैबलेट का प्रभाव खाने पीने की आदतों पर पड़ सकता है?

नहीं, इपटोइन 100 टैबलेट एकदम स्वस्थ ऑप्शन है और इसका सेवन करने के बाद आपकी खाने पीने की आदतें बिल्कुल भी प्रभावित नहीं होती हैं। 

क्या इपटोइन 100 टैबलेट के सेवन से किसी तरह का दुष्प्रभाव होता है?

इपटोइन 100 टैबलेट सामान्य रूप से सुरक्षित है, लेकिन कुछ उपयोगकर्ताओं को इसके सेवन से छोटी समस्याएं हो सकती हैं जैसे तनाव, गेस्ट्रिक समस्याएं, मुंह में सूजन या जांघ के पीछे जलन। यदि आप इन या किसी अन्य दुष्प्रभावों का सामना कर रहे हैं, तो तुरंत अपने चिकित्सक से संपर्क करें।

अगर मैं एक इपटोइन टैबलेट को लेना बंद कर दूं तो क्या होगा?

अचानक से टैबलेट बंद करने पर आपको बिना रुकें दौरे पड़ सकते हैं जो आपके लिए खतरनाक हो सकते हैं l ऐसी स्थिति को स्टेटस एपिलेप्टिकस (Status Epilepticus ) कहां जाता है l अपने डॉक्टर से कंसल्ट किए बिना दवा लेना बंद ना करें l अगर जरूरी हुआ तो आपका डॉक्टर इसे पूरी तरह से रोकने से पहले डोज को धीरे-धीरे काम करता है l

क्या बच्चों द्वारा इपटोइन 100 टैबलेट का उपयोग किया जा सकता है?

डॉक्टर की सलाह पर इपटोइन 100 टैबलेट बच्चों को दी जा सकती है l

इपटोइन 100 टैबलेट कैसे कार्य करती है?

इपटोइन 100 टैबलेट ब्रेन की ओवर एक्टिविटी को कंट्रोल करके कार्य करती है जो फिट्स पड़ने का कारण बनते हैं l इस प्रकार यह टैबलेट मांसपेशियों की ऐंठन और झटके से जुड़े मिर्गी के दौरे को नियंत्रित करने में मदद करती है l

क्या इपटोइन 100 टैबलेट ओरल गर्भ निरोधक दवाओं ( oral Contraceptives ) के कार्य को प्रभावित करती है?

हां, यह टैबलेट बर्थ कंट्रोल पिल्स को कम प्रभावी बना सकती है इसलिए गर्भावस्था को रोकने के लिए शुक्राणु नाशक के साथ डाया फ्राम और कंडोम जैसे नॉन-हार्मोनल गर्भनिरोधकों का इस्तेमाल करने के लिए डॉक्टर की सलाह लें l

क्या इपटोइन 100 टैबलेट के कारण मसूड़े में सूजन जैसी दिक्कत हो सकती है?

हां, इपटोइन 100 टैबलेट के कारण मसूड़े में सूजन जैसी दिक्कत हो सकती है l इसके लिए आप अपने दातों को प्रतिदिन दोनों टाइम ब्रश और फ्लॉस करें l इसके अलावा यदि आप नियमित रूप से इस समस्या से परेशान है तो अपने डेंटिस्ट से मिलें l

Advertisement
Tags :
Advertisement