For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

Facebook Page: मैं Facebook पेज कैसे बनाऊं और दोस्तों के साथ शेयर करूं?

11:50 PM Mar 14, 2022 IST | Spardha Rani
facebook page  मैं facebook पेज कैसे बनाऊं और दोस्तों के साथ शेयर करूं
Facebook Page Create
Advertisement

Facebook Page: Facebook पर पेज बिजनेस, ब्रांड, ऑर्गनाइजेशन और पब्लिक पर्सनालिटी के लिए बनाए जाते हैं। ऐसा इसलिए ताकि वे अपने पेज पर स्टोरीज को शेयर करके आम लोगों के साथ जुड़ सकें। प्रोफ़ाइल की तरह पेज पर भी इनके लिए स्टोरीज, इवेंट और अन्य चीजों को कस्टमाइज करके पोस्ट किया जाता है। यदि कोई व्यक्ति किसी Facebook पेज को फॉलो करता है, तो उसे अपनी फीड में उस पेज का अपडेट दिखता रहता है।

Facebook पर ऐसे बनाएं पेज

Facebook Page
Anyone can create a Page on Facebook
  • facebook.com/pages/create पर जाना है। 
  • यहां जरूरी जानकारी भरना है।
  • इसके बाद पेज बनाएं पर क्लिक करना है। 
  • यहां वैकल्पिक प्रोफ़ाइल या कवर फोटो जोड़कर सेव करें पर क्लिक करना है। 

यह ध्यान रखें कि कोई भी व्यक्ति Facebook पर पेज बना सकता है लेकिन किसी ऑर्गनाइजेशन, बिजनेस, ब्रांड या पब्लिक पर्सनालिटी के लिए सिर्फ उनके ऑफिशियल लोग ही पेज बना सकते हैं।

Facebook पर पेज लाइक करने के लिए ऐसे करें दोस्तों को आमंत्रित 

  • न्यूज फीड से बाएं मेन्यू में पेज पर क्लिक करना है। 
  • अब अपने पेज पर जाना है। 
  • अब अपने दोस्तों को अपना पेज लाइक करने के लिए आमंत्रित करें के नीचे किसी दोस्त के नाम के आगे आमंत्रित करें पर क्लिक करना है या सभी दोस्त देखें पर क्लिक करना है। 
  • सर्च बॉक्स में किसी दोस्त का नाम इंटर करके उनके नाम के आगे बने बॉक्स पर क्लिक करना है।आप चाहें तो अपने आमंत्रण टैब पर जाकर किसी पेज को लाइक करने वाले सभी आमंत्रण को देख सकते हैं। 
Facebook Page
Facebook Likes

अपने Facebook पेज की पोस्ट पर रिएक्शन देने वालों को ऐसे करें आमंत्रित 

  • यदि आपके Facebook पेज पर 100,000 से कम लाइक मिले हैं, तो आप अपने पेज को लाइक करने वाले लोगों को आमंत्रित भी कर सकते हैं। ऐसे करें आमंत्रित - 
  • न्यूज फीड से बाएं मेन्यू में पेज पर क्लिक करना है। 
  • अब अपने पेज पर जाना है। अब अपनी पेज के किसी भी पोस्ट पर जाना है। 
  • यहां पोस्ट के रिएक्शन वाले सेक्शन पर क्लिक करना है। इससे यह पता चलेगा कि आपके पेज की पोस्ट पर कितने लोगों और किन्होंने रिएक्शन दिया है। 
  • अब किसी भी व्यक्ति के नाम के आगे आमंत्रित करें पर क्लिक करना है। इस तरह से उसे आपके पेज को लाइक करने के लिए आमंत्रित किया जा सकता है। 

यह ध्यान रखना है कि यदि आपके पेज को 1000,000 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं, तो अब आप किसी को लाइक करने के लिए आमंत्रित नहीं कर सकते हैं। बल्कि आपके पास लोगों को दोस्त के तौर पर जोड़ने का विकल्प दिखाई देगा।

Advertisement

अपने दोस्तों के साथ ऐसे शेयर करें Facebook पेज 

Facebook Page
Share with your Friends
  • उस Facebook पेज पर जाएं, जिसे आप दोस्तों के साथ शेयर करना चाहते हैं। पेज की कवर फोटो के नीचे बने तीन डॉट पर क्लिक करके शेयर को चुनना है।  
  • अपने नाम के आगे ऑडियंस सेलेक्टर पर क्लिक करने के बाद दोस्त, खास दोस्त या ...इनके बिना दोस्त चुनना है। 
  • अब उन दोस्तों के नाम पर क्लिक करना है, जिनके साथ आप पेज को शेयर करना चाहते हैं, इसके बाद बदलाव को सहेजें पर क्लिक करना है। 
  • अब पोस्ट पर क्लिक करना है। 
Advertisement
Tags :
Advertisement