For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

सीनियर सिटीजन को मिलती हैं कई सुविधाएं, जिससे हैं वह अंजान: Senior Citizen Scheme

सरकार वरिष्‍ठ नागरिकों को यात्रा से लेकर स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं और इनकम टैक्‍स तक में छूट देती है
03:00 PM Aug 28, 2023 IST | Garima Shrivastava
सीनियर सिटीजन को मिलती हैं कई सुविधाएं  जिससे हैं वह अंजान  senior citizen scheme
Advertisement

Senior Citizen Scheme: उम्र का बढ़ना एक सामान्‍य जीवन चक्र का हिस्‍सा है। सीनियर सिटीजन भले ही शरीर से कमजोर होते हैं, लेकिन उनके पास ज्ञान, गहन अंतरदृष्टि और विविध अनुभवों का भंडार होता है। सीनियर सिटीजन को समाज में सम्‍मान जनक तरीके से जीवन यापन करने के लिए केंद्र सरकार के साथ ही साथ राज्‍य सरकारें कई तरह की सुविधाएं और विशेषाधिकार देती हैं। सरकार वरिष्‍ठ नागरिकों को यात्रा से लेकर स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं और इनकम टैक्‍स तक में छूट देती है, इसके अलावा बैंक में पैसे जमा करने पर अतिरिक्‍त ब्‍याज की सुविधा भी मिलती है। अगर आपके घर में भी कोई सीनियर सिटीजन है, तो आप उनके लिए इन योजनाओं व सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

इनकम टैक्‍स में छूट

Senior Citizen Scheme
सीनियर सिटीजन को मिलेगी छूट

60 साल या इससे अधिक आयु वाले सीनियर सिटीजंस को इनकम टैक्‍स में विशेष छूट मिलती है। वरिष्‍ठ नागरिकों को 3 लाख सालाना आय पर कोई टैक्‍स नहीं देना होता है। सुपर सीनियर सिटीजन यानी जिनकी उम्र 80 साल से अधिक है, उनके लिए टैक्‍स फ्री कमाई की सीमा 5 लाख रुपए है।

हेल्‍थ इंश्‍योरेंस लेने पर छूट

सीनियर सिटीजन  को  मिलते हैं कई लाभ
सीनियर सिटीजन को फायदा

जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है व्‍यक्ति को बीमारियां घेरने लगती हैं। इसलिए इनकम टैक्‍स एक्‍ट 1961 की धारा 80डी के तहत सीनियर सिटीजंस को 30,000 रुपए के हेल्‍थ इंश्‍योरेंस प्रीमियम पर टैक्‍स छूट मिलती है। वरिष्‍ठ नागरिक गंभीर बीमारी के मामले में धारा 80डीडीबी के तहत 60 हजार रुपए तक टैक्‍स डिडक्‍शन का लाभ उठा सकते हैं। सुपर सीनियर सिटीजन के लिए यह सीमा 80 हजार रुपए है।  

Advertisement

यह भी देखे-लिविंग रूम को इन 5 स्मार्ट तरीकों से ऑर्गजाइज़ करें

यात्रा में छूट

health insurance
सीनियर सिटीजन को यात्रा में लाभ

विमान कंपनियां सीनियर सिटीजंस को हवाई टिकट पर 50 प्रतिशत तक की छूट देती हैं। भारतीय रेलवे भी सीनियर सिटीजंस को रेल टिकट पर छूट देती है, लेकिन कोरोना काल में सरकार ने वरिष्‍ठ नागरिकों को मिलने वाली किराया छूट बंद कर दी थी, जो अब तक दोबारा चालू नहीं हुई है। कुछ राज्‍य सरकारें वरिष्‍ठ नागरिकों को बस किराये में रियायत देती हैं। इसके अलावा मेट्रो और सिटी बसों में बुजुर्गों के लिए सीटें भी आरक्षित होती हैं।

Advertisement

टेलीफोन बिल पर छूट

senior citizen
सीनियर सिटीजन को लाभ

सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL 65 साल से अधिक उम्र वाले वरिष्‍ठ नागरिकों से रजिस्‍ट्रेशन फीस नहीं लेती है। वहीं MTNL लैंडलाइन टेलीफोन के लिए इंस्‍टॉलेशन चार्ज और मंथली बिल पर 25 प्रतिशत की छूट देती है।

बैंक जमा पर अधिक ब्‍याज

Bank Interest
Bank Interest

सभी सरकारी बैंक, निजी बैंक और अन्‍य वित्‍तीय संस्‍थान भी वरिष्‍ठ नागरिकों को विशेष प्राथमिकता देते हैं. बैंक फ‍िक्‍स्‍ड डिपोजिट स्‍कीम पर वरिष्‍ठ नागरिकों को सामान्‍य नागरिकों की तुलना में आधा फीसदी ज्‍यादा ब्‍याज की पेशकश करते हैं। इसके अलावा सीनियर सिटीजंस के लिए विशेष बचत और निवेश योजनाएं भी पेश करते हैं।

Advertisement

वृद्धावस्‍था पेंशन

pension
Pension Scheme

केंद्र और राज्‍य सरकारें सीनियर सिटीजंस को स्‍वाभिमान से जीवन जीने के लिए वृद्धावस्‍था पेंशन देती हैं।

वय वंदन योजना

happiness
Vaya Vandana Yojana

वरिष्‍ठ नागरिकों के लिए वय वंदन योजना बीमा पॉलिसी के साथ आने वाली पेंशन स्‍कीम है। 60 वर्ष से अधिक आयु के लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। ये योजना 31 मार्च, 2023 तक उपलब्‍ध है। इस योजना में वरिष्‍ठ नागरिक 15 लाख रुपए तक का निवेश कर सकते हैं। मासिक पेंशन का लाभ लेने वाले व्‍यक्ति को उसके निवेश पर 10 साल तक सालाना ब्‍याज मिलता है।

विशेष योजनाएं

plannings
Senior Citizen Scheme Tips

सरकार तमाम वरिष्‍ठ नागरिक कल्‍याण योजनाओं का संचालन करती है। नेशनल इंश्‍योरेंस कंपनी 60 से 80 वर्ष  के सीनियर सिटीजंस के लिए वरिष्‍ठ मेडिक्‍लेम पॉलिसी चलाती है। इसमें अस्‍पताल में भर्ती होने पर अधिकतम एक लाख रुपए और गंभीर रूप से बीमार होने पर 2 लाख रुपए की राशि मिलती है।

भारतीय जीवन बीमा निगम भी वरिष्‍ठ पेंशन बीमा योजना 2017 का संचालन करती है, जो वरिष्‍ठ नागरिकों को 10 साल तक 8 फीसदी गारंटीड रिटर्न के साथ पेंशन देती है। इस योजना में अधिकतम 7.5 लाख रुपए जमा किए जा सकते हैं। इस योजना में मासिक, तिमाही, छमाही या वार्षिक आधार पर पेंशन का विकल्‍प चुना जा सकता है।

अन्‍य लाभ

सीनियर सिटीजंस के लिए हैं कई प्‍लान्‍स
Senior Citizen Scheme Benefits

बैंक, रेलवे स्‍टेशन, बस स्‍टैंड और अस्‍पतालों आदि में वरिष्‍ठ नागरिकों को विशेष प्राथमिकता दी जाती है। उनके लिए यहां अलग खिड़की और अलग लाइन भी होती है। वरिष्‍ठ नागरिकों के लिए सभी सार्वजनिक स्‍थानों, मॉल्‍स आदि जगह पर व्‍हील चेयर उपलब्‍ध कराई जाती है। अधिकांश स्‍थानों पर अब लिफ्ट की सुविधा भी उपलब्‍ध कराई गई है। भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्‍टेट बैंक वरिष्‍ठ नागरिकों को उनके घर पर ही तमाम बैंकिंग सुविधाएं उपलब्‍ध कराता है। अन्‍य सरकारी और निजी बैंक भी अपने वरिष्‍ठ ग्राहकों को घर पर ही बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करते हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement