For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

सीनियर सिटीजन हैं, तो इन बैंको में करें एफडी, 9 फ़ीसदी तक मिल सकता है ब्याज़: FD Rate for Senior Citizens

03:00 PM Sep 19, 2023 IST | Abhilasha Saksena
सीनियर सिटीजन हैं  तो इन बैंको में करें एफडी  9 फ़ीसदी तक मिल सकता है ब्याज़  fd rate for senior citizens
Advertisement

FD Rate for Senior Citizens: कुछ समय पहले तक फिक्स्ड डिपोसिट को सुरक्षित निवेश का सबसे अच्छा तरीका माना जाता रहा है, लेकिन पिछले कुछ समय से लोग फिक्स्ड डिपाजिट की जगह एसआईपी, शेयर मार्किट में निवेश को वरीयता देने लगे हैं। हालाकिं आज भी कई लोग फिक्स्ड डिपोसिट में ही पैसा लगाना उचित समझते हैं। खासतौर पर वरिष्ठ नागरिक क्योंकि वो रिस्क फ्री निवेश को ही सही मानते हैं। इसी सोच के साथ देश देश के कुछ बैंक इस समय वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर ज्यादा ब्याज़ दे रहे हैं। यहाँ तक की 9 फीसदी से भी ज्यादा ब्याज़ का फायदा दिया जा रहा है अगर आप भी सीनियर सिटीजन हैं तो आप अच्छे रिटर्न के लिए चार बैंकों में फिक्स्ड डिपोसिट करवा सकते हैं।

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक

अगर आप यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक की 1001 दिनों की एफडी करवाते हैं तो आपको सालाना 9.5 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है। इसी साल 14 जून 2023 से वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज़ की नयी दरें लागू की गयीं हैं। वरिष्ठ नागरिकों को सात दिन से दस साल में मैच्योर होने वाली जमा राशि पर 9.5% तक ब्याज मिलता है।

FD Rate for Senior Citizens
FD Rate for Senior Citizens-Unity Small Finance Bank

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने आम ग्राहकों को सात दिनों से दस साल में परिपक़्व  होने वाली इस फिक्स्ड डिपोसिट पर 4% से 9.1% के बीच ब्याज दर प्रदान करेगा। वरिष्ठ नागरिकों को सात दिन से दस साल में परिपक़्व होने वाली जमा राशि पर 4.5% से 9.6% तक ब्याज दर मिलेगी। अगर आप पांच साल के लिए एफडी करवाते हैं तो आपको  9.1% की उच्चतम ब्याज दर मिल सकती हैं। वरिष्ठ नागरिकों के लिए 181 से 201 दिनों और 501 दिनों की अवधि पर 9.25 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है। फिक्स्ड डिपोसिट पर ये ब्याज़ दरें 5 जुलाई 2023 से लागू हैं।

Advertisement

Suryoday Bank
FD Rate for Senior Citizens-Suryoday Bank

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में अगर कोई आप 7 दिन से लेकर 10 साल तक के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट करते हैं तो आपको 4 फीसदी से 8.25 फीसदी तक ब्याज मिल सकता है। वहीं सीनियर सिटीजन को इस बैंक में फिक्स्ड डिपोसिट करवाने से 9 फीसदी तक ब्याज मिल सकता है।

Utkarsh Small Finance Bank
Utkarsh Small Finance Bank

जन स्मॉल फाइनेंस बैंक

जन स्मॉल फाइनेंस बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर ग्राहकों को 3.75 फीसदी से लेकर 8.15 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। वहीं सीनियर सिटीजन बैंक ग्राहकों को 3.75 फीसदी से लेकर 8.75 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है। 366 से 499 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली एफडी के लिए बैंक 9 प्रतिशत ब्याज दर प्रदान करता है। 501 से 730 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली एफडी के लिए ब्याज दर समान रहती है। इसके अतिरिक्त, वरिष्ठ नागरिकों को 500 दिनों में परिपक्व होने वाली एफडी पर 9 प्रतिशत ब्याज दर मिलती है।

Advertisement

Jana Bank
FD Rate for Senior Citizens-Jana Bank

अगर आप या आपके घर में कोई वरिष्ठ नागरिक है, तो आप इन चार बैंकों में फिक्स्ड डिपॉसिट कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement