For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

फेस्टिव सीजन में महिलाएं ही नहीं पुरुष भी करें खुद को रेडी, अपनाएं ये हेड टू टो रुटीन: Grooming Tips for Men

महिलाओं की तरह पुरुषों को भी पर्सनल ग्रूमिंग पर ध्‍यान देना जरूरी होता है। हालांकि पिछले कुछ सालों में नियमित तौर पर सलॉन जाने वाले पुरुषों की संख्‍या में इजाफा हुआ है।
05:00 PM Sep 17, 2023 IST | Garima Shrivastava
फेस्टिव सीजन में महिलाएं ही नहीं पुरुष भी करें खुद को रेडी  अपनाएं ये हेड टू टो रुटीन  grooming tips for men
Advertisement

Grooming Tips for Men: उम्र के साथ हर किसी को एक विशेष देखभाल की आवश्‍यकता होती है। फिर चाहे बात शारीरि‍क, मानसिक या स्किन देखभाल की ही क्‍यों न हो। महिलाओं की तरह पुरुषों को भी पर्सनल ग्रूमिंग पर ध्‍यान देना जरूरी होता है। हालांकि पिछले कुछ सालों में नियमित तौर पर सलॉन जाने वाले पुरुषों की संख्‍या में इजाफा हुआ है, लेकिन अभी भी 50 प्रतिशत पुरुष अपनी पर्सनल हाईजीन और पर्सनेलिटी को नजरअंदाज करते हैं। फेस वॉश करके स्किन को मॉइस्‍चराइज करना ही स्किन केयर रुटीन नहीं होता। बल्कि खुद की देखभाल के लिए आपको हेड टू टो ग्रूमिंग की आवश्‍यकता होती है। इस फेस्टिव सीजन में पुरुष भी महिलाओं की तरह इन छोटी-छोटी सेल्‍फकेयर टिप्‍स को अपनाकर वाहवाही लूट सकते हैं और उत्‍सव के लिए रेडी हो सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।

बालों की देखभाल

Grooming Tips for Men
Grooming Tips for Men-hair care

हेड टू टो सेल्‍फ केयर की शुरुआत ट्रेंडी हेयर स्‍टाइल से होती है। पुरुषों को नियमित रूप से अपने बालों को कटवाना जरूरी होता है वरना आपकी पर्सनेलिटी खराब हो सकती है। बेहतरीन हेयर कट के साथ शैंपू और कंडीशनर का प्रयोग आपके बालों को आकर्षक बनाने में मदद कर सकता है। खासकर फेस्टिव सीजन में एक स्‍टाइलिश हेयर कट आपके फेस्टिव लुक को कंपलीट कर सकता है।

शेव पर दें ध्‍यान

बालों के बाद बारी आती है शेव की जो पुरुषों की पर्सने‍लिटी का अहम हिस्‍सा होती है। दाढ़ी यानी शेव को ग्रूम करना उतना ही महत्‍वपूर्ण है जितना की बाल बनाना। बढ़ी हुई शेव आपके लुक को खराब कर सकती है इसलिए फेस कट के अनुसार शेव को ग्रूम कराएं। शेव कराने के बाद शेव पर बाम या ऑयल लगाना न भूलें।

Advertisement

जरूरी है स्किन केयर

यदि आप भी महिलाओं की तरह ब्राइट और ग्‍लोइंग स्किन पाना चाहते हैं तो स्किन केयर रुटीन को अपना सकते हैं। पुरुषों की स्किन हार्ड और रफ होती है इसलिए उन्‍हें दिन में कम से कम दो बार फेस वॉश करना चाहिए। इससे डर्ट, ऑयल और डेड स्किन से छुटकारा पाने में मदद मिल सकती है। इसके अलावा हफ्ते में एक बार स्किन को एक्‍सफॉलिएट करना न भूलें। आप चाहें तो स्‍क्रब के बाद स्किन मसाज और मास्‍क का उपयोग कर सकते हैं।

य़ह भी देखें-आपके ब्रेन को खोखला कर सकता है अमीबा, जानें सब कुछ: Brain-Eating Amoeba

Advertisement

दें पर्सनल हाईजीन पर ध्‍यान

Pay attention to personal hygiene
Grooming Tips for Men-Pay attention to personal hygiene

ओवरऑल ग्रूमिंग के लिए पर्सनल हाईजीन का ध्‍यान रखना महत्‍वपूर्ण होता है। फेस्टिव सीजन के लिए खुद को तैयार करने के लिए सबसे पहले आप किसी फ्रेग्‍रेंट सोप से नहाएं और उसके बाद किसी अच्‍छी कंपनी का डियोड्रेंट इस्‍तेमाल करें। इसके अलावा आप अपने हाथ के नाखूनों को ट्रिम करना न भूलें। आप चाहें तो नेल फॉइलर का भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं। यदि आपके क्‍यूटिकल्‍स रुखे और ड्राय हैं तो आप उनपर ऑयल अप्‍लाई कर सकते हैं। 

स्‍टाइलिश आउटफिट

फेस्टिव सीजन में सभी हैवी और ट्रेडिशनल आउटफिट पहनना पसंद करते हैं। पुरुष भी अपनी पार्टनर के मैचिंग के आउटफिट का चुनाव कर सकते हैं। इस फेस्टिव सीजन आप बोरिंग कुर्ते-पजामे की बजाय मारवाड़ी या फ्यूजन ड्रेस ट्राई कर सकते हैं। ये स्‍टाइलिश लुक देने के साथ आपकी पर्सनेलिटी में भी सुधार कर सकता है।     

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement