For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

त्योहारों के लिए शॉपिंग में बनाएं ये नियम, होगी समय और पैसों की बचत: Festive Shopping Tips

03:00 PM Sep 08, 2023 IST | Ankita A
त्योहारों के लिए शॉपिंग में बनाएं ये नियम  होगी समय और पैसों की बचत  festive shopping tips
Advertisement

Festive Shopping Tips: आपके साथ भी ऐसा जरूर होता होगा कि जब आप त्योहारों के लिए शॉपिंग करने जाती होंगी तो आपको समझ नहीं आता होगा कि क्या खरीदें और क्या नहींI कई बार तो ऐसा भी होता होगा कि आप खरीदने कुछ और जाती होंगी लेकिन खरीद के कुछ और लाती होंगीI घर आने के बाद आपको लगता होगा कि आपको इसकी जरूरत नहीं थी, बेकार में अभी खरीद लिया, पता नहीं पूरे महीने का बजट अब कैसे मैनेज होगाI इस तरह की परेशानी से बचने के लिए जरूरी है कि त्योहारों के समय स्मार्ट शॉपिंग की जाए, जिससे समय और पैसे दोनों की बचत होI

ऑफर के चक्कर में फंसने से बचें

Festive Shopping Tips
Festive Shopping Tips-Avoid getting trapped in offers

त्योहारों के सीजन में बाजारों में चीजों की धूम मची हुई होती है, ऐसे में कई चीजों के ऊपर काफी अच्छे-अच्छे ऑफ़र भी मिलते हैंI इन ऑफर्स को देखकर हर कोई इन्हें खरीद लेता है, लेकिन अगर आप बजट के अनुसार चलना चाहती हैं तो सबसे पहले ये जरूर देखें कि आपको इन चीजों की अभी जरूरत है या नहींI बिना जरूरत के ऑफर के चक्कर में फंस कर चीजों को खरीदने से बचेंI

जरूरी सामानों की एक लिस्ट तैयार करें

Prepare a list of essential items
Prepare a list of essential items

आप जरूरी चीजों की एक लिस्ट तैयार करें कि किन-किन चीजों की खरीदारी करनी है, क्योंकि अक्सर ऐसा होता है कि जब हम शॉपिंग करने जाते हैं तो मार्केट में तरह-तरह की चीजों को देख आकर्षित हो जाते हैं, जिसकी वजह से जरूरी सामान खरीदना ही भूल जाते हैंI इसलिए ये बहुत जरूरी है कि आप एक लिस्ट तैयार करें और उसी के अनुसार खरीदारी करेंI इससे आपका समय तो बचेगा ही, साथ ही आप अनावश्यक चीजों को भी खरीदने से बचेंगे, जिससे पैसों की भी बचत होगीI

Advertisement

घर से खाने-पीने की चीजें लेकर चलें

carry food and drink from home
Festive Shopping Tips-carry food and drink from home

जब भी आप खरीदारी करने के लिए जाएँ तो अपने साथ खाने-पीने की चीजें जरूर लेकर चलें, क्योंकि बाजार में खरीदारी करते-करते भूख लग ही जाती है, ऐसे में आप कुछ खरीद कर खाती हैं तो इसमें आपका समय और पैसा दोनों लगता हैI लेकिन अगर आप अपने साथ घर से ही कुछ हल्का नाश्ता लेकर चलेंगी तो आप इस परेशानी से बच जाएँगीI

बजट जरूर तैयार करें

prepare a budget
prepare a budget

जी हाँ, त्योहारों के सीजन में खरीदारी के लिए बजट तैयार करना बहुत जरूरी हैI इससे आपको पता रहता है कि आपको कितना व कैसे खर्च करना हैI अगर आप बजट नहीं तैयार करेंगी तो आपको पता ही नहीं रहेगा कि आपने कितना खर्च कर दिया है और इसकी वजह से आपका महीने का बजट भी बिगड़ जाएगा, इसलिए स्मार्ट खरीदारी के लिए पहले से बजट जरूर तैयार कर लेंI

Advertisement

खरीदारी करते समय सामानों की तुलना जरूर करें

compare items while shopping
Festive Shopping Tips-compare items while shopping

आज कल चीजें ऑनलाइन उपलब्ध होने के कारण कई वैरायटी के साथ-साथ कई विकल्प में भी उपलब्ध हो गए हैं, इसलिए आप खरीदारी करने से पहले सामानों की तुलना जरूर करें कि ऑनलाइन व ऑफलाइन की चीजों में कीमतों में कितना अंतर है ताकि आप अच्छी खरीदारी करने के साथ-साथ पैसे भी बचा सकेंI

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement