इस चाय से करें चेहरे की मालिश सुंदरता से निखरेगी स्किन
दुनिया भर चाय पीने वालों की संख्या सबसे अधिक है लेकिन बहुत ही कम लोगों को ये बात मालूम होती है चाय एक ऐसी औषधि भी है जिसकी मसाज करने से स्किन में चमक आती है और झुर्रियां आदि भी दूर की जा सकती है इसके सेवन से बॉडी में होने वाली कई साड़ी बड़ी और गंभीर बिमारियों से भी निजात मिलता है चलिए जानते हैं उन चाय के बारे में जिनकी मालिश करने भर से बॉडी में चमक बनी रहती हिअ
ग्रीन टी

ग्रीन टी युवाओं के बीच काफी प्रचलित है। दुनियाभर में लोग इसे फिट रहने के लिए पीते हैं। लेकिन इससे मसाज यानि मालिश भी कर सकते हैं इसे स्टीम की हुई चाय की पत्तियों से तैयार किया जाता है। इससे मालिश करने से स्किन पर रौनक आती हैI ग्रीन टी न सिर्फ वजन कम करने में फायदेमंद है, बल्कि सीमित मात्रा में इसका सेवन करने से कई गंभीर बीमारियों जैसे हार्ट, ब्रेन और कैंसर आदि का खतरा भी कम होता है।
ब्लैक टी

स्किन में फिटनेस बनाए रखने के लिए ब्लैक टी भी लोकप्रिय है। ब्लैक टी चाय की फर्मेंटेड पत्तियों से तैयार किया जाता है। पीने के साथ साथ इसकी स्किन में मालिश भी कर सकते हैं इसके कई फायदे होते हैं। इसके सेवन से न सिर्फ स्ट्रोक का खतरा कम होता है बल्कि ब्लैक टी में गुड कोलेस्ट्रॉल बढ़ाने, ब्लड प्रेशर घटाने के गुण भी पाए जाते हैं। इससे अगर मालिश करते हैं तो से स्किन की बीमारियां भी दूर होती हैं I
व्हाइट टी

शरीर से फैट कम करने के लिए व्हाइट टी का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन यह एक ऐसी चाय है जिससे मालिश करने में स्किन में ग्लो आता है Iझाइयां वगैरह भी खत्म होती हैं I इसमें स्किन एगिंज कम करने के लिए गुण भी पाए जाते हैं।यह सबसे कम प्रोसेस की हुई चाय होती है जिसमें सबसे ज्यादा एंटी कैंसर गुण पाए जाते हैं। इसके अलावा चाय का यह प्रकार स्किन और बॉडी का मेटाबॉलिज्म बढ़ाने मददगार होता है।
ओलॉन्ग टी

ओलॉन्ग टी चाय की पत्तियों, कोंपलों और तनों से बनी होती है। दुनिया में बेहद कम प्रयोग इसका होता है स्किन की ख़ूबसूरती बनाने में ये चाय बेहद लाभप्रद है Iयह चीन की पारंपरिक चाय है इसे कैमेलिया साइनेन्सिस नामक पौधे की पत्तियों से तैयार किया जाता है। यह चाय भी सेहत के लिए कई तरह के फायदेमंद होती है। इसका सेवन करने से मेटाबॉलिज्म अच्छा होता है और ये एंटी एजिंग को बैलेंस करती हैI
बनाना टी

बनाना टी एक ऐसी चाय है जिसमें पोटेशियम और मैग्नीशियम से भरपूर मात्रा में होता हैI यह स्किन की कई समस्याओं को दूर करती हैI अगर स्किन में टैनिंग आ गयी है तो उसे भी पूरी तरह से खत्म करती है रक्तचाप कम करने में मदद करती है। इसमें कैटेचिन भी होता है जोहृदय रोग के जोखिम को कम करता है।