For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

इस चाय से करें चेहरे की मालिश सुंदरता से निखरेगी स्किन

चाय एक ऐसी औषधि भी है जिसकी मसाज करने से स्किन में चमक आती है और झुर्रियां आदि भी दूर की जा सकती है
07:35 PM May 12, 2023 IST | Garima Shukla
इस चाय से करें चेहरे की मालिश सुंदरता से निखरेगी स्किन
इन चायों से मालिश करते हैं तो फेस और स्किन की झाइयां दूर होती है
Advertisement

दुनिया भर चाय पीने वालों की संख्या सबसे अधिक है लेकिन बहुत ही कम लोगों को ये बात मालूम होती है चाय एक ऐसी औषधि भी है जिसकी मसाज करने से स्किन में चमक आती है और झुर्रियां आदि भी दूर की जा सकती है इसके सेवन से बॉडी में होने वाली कई साड़ी बड़ी और गंभीर बिमारियों से भी निजात मिलता है चलिए जानते हैं उन चाय के बारे में जिनकी मालिश करने भर से बॉडी में चमक बनी रहती हिअ

ग्रीन टी

दुनियाभर में लोग इसे फिट रहने के लिए पीते हैं

ग्रीन टी युवाओं के बीच काफी प्रचलित है। दुनियाभर में लोग इसे फिट रहने के लिए पीते हैं। लेकिन इससे मसाज यानि मालिश भी कर सकते हैं इसे स्टीम की हुई चाय की पत्तियों से तैयार किया जाता है। इससे मालिश करने से स्किन पर रौनक आती हैI ग्रीन टी न सिर्फ वजन कम करने में फायदेमंद है, बल्कि सीमित मात्रा में इसका सेवन करने से कई गंभीर बीमारियों जैसे हार्ट, ब्रेन और कैंसर आदि का खतरा भी कम होता है।

ब्लैक टी

स्किन में फिटनेस बनाए रखने के लिए ब्लैक टी लोकप्रिय है।

स्किन में फिटनेस बनाए रखने के लिए ब्लैक टी भी लोकप्रिय है। ब्लैक टी चाय की फर्मेंटेड पत्तियों से तैयार किया जाता है। पीने के साथ साथ इसकी स्किन में मालिश भी कर सकते हैं इसके कई फायदे होते हैं। इसके सेवन से न सिर्फ स्ट्रोक का खतरा कम होता है बल्कि ब्लैक टी में गुड कोलेस्ट्रॉल बढ़ाने, ब्लड प्रेशर घटाने के गुण भी पाए जाते हैं। इससे अगर मालिश करते हैं तो से स्किन की बीमारियां भी दूर होती हैं I

Advertisement

व्हाइट टी

शरीर से फैट कम करने के लिए व्हाइट टी का इस्तेमाल करते हैं

शरीर से फैट कम करने के लिए व्हाइट टी का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन यह एक ऐसी चाय है जिससे मालिश करने में स्किन में ग्लो आता है Iझाइयां वगैरह भी खत्म होती हैं I इसमें स्किन एगिंज कम करने के लिए गुण भी पाए जाते हैं।यह सबसे कम प्रोसेस की हुई चाय होती है जिसमें सबसे ज्यादा एंटी कैंसर गुण पाए जाते हैं। इसके अलावा चाय का यह प्रकार स्किन और बॉडी का मेटाबॉलिज्म बढ़ाने मददगार होता है।

ओलॉन्ग टी

स्किन की ख़ूबसूरती बनाने में ये चाय बेहद लाभप्रद है

ओलॉन्ग टी चाय की पत्तियों, कोंपलों और तनों से बनी होती है। दुनिया में बेहद कम प्रयोग इसका होता है स्किन की ख़ूबसूरती बनाने में ये चाय बेहद लाभप्रद है Iयह चीन की पारंपरिक चाय है इसे कैमेलिया साइनेन्सिस नामक पौधे की पत्तियों से तैयार किया जाता है। यह चाय भी सेहत के लिए कई तरह के फायदेमंद होती है। इसका सेवन करने से मेटाबॉलिज्म अच्छा होता है और ये एंटी एजिंग को बैलेंस करती हैI

Advertisement

बनाना टी

बनाना टी एक ऐसी चाय है जिसमें पोटेशियम और मैग्नीशियम से भरपूर मात्रा में हैI

बनाना टी एक ऐसी चाय है जिसमें पोटेशियम और मैग्नीशियम से भरपूर मात्रा में होता हैI यह स्किन की कई समस्याओं को दूर करती हैI अगर स्किन में टैनिंग आ गयी है तो उसे भी पूरी तरह से खत्म करती है रक्तचाप कम करने में मदद करती है। इसमें कैटेचिन भी होता है जोहृदय रोग के जोखिम को कम करता है।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement