For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

मूंगफली खाने के ये 5 फायदे सबको पता होने चाहिए: Benefits of Peanuts

08:00 AM Sep 14, 2023 IST | Gayatri Verma
मूंगफली खाने के ये 5 फायदे सबको पता होने चाहिए  benefits of peanuts
Advertisement

Benefits of Peanuts: सर्दियों में गर्मागरम मूंगफली का स्वाद सभी को अच्छा लगता है। कुछ लोग नमक के साथ मूंगफली खाना पसंद करते है तो कुछ गुड़ के साथ लेकिन मूंगफली सर्दियों में सबके मन को भाने वाली चीज़ में से एक है। जिस तरह से मूंगफली स्वाद से भरपूर है उसी तरह से ये मूंगफली कई तरह से सेहत के लिए भी फायदेमंद है। मूंगफली की तासीर गर्म होती है जिसकी वजह से इसे सर्दियों में खाना पसंद किया जाता है। मूंगफली में भरपूर मात्रा में प्रोटीन, विटामिन, फैट, कैल्शियम और एंटीओक्सिडेंट होते है जो ठण्ड में शरीर को गर्मी देने का काम करते है। इसके साथ ही इसमें मौजूद गुण शरीर में कई तरह से फायदे पहुंचाते है। तो चलिए जानते है मूंगफली खाने से शरीर को होने वाले फायदे के बारे में।

कैंसर होने से बचाता है

Benefits of Peanuts
Benefits of Peanuts for cancer

कैंसर एक ऐसी गंभीर बीमारी है जो अंतिम स्टेज पर आ जाये और सही समय पर इलाज न हो तो जान तक चली जाती है। वहीं अगर आप सर्दी के मौसम में मूंगफली लगातार खाते है तो इसमें मौजूद गुणों की वजह से कैंसर होने का खतरा कम हो जाता है।

दिल को रखता है स्वस्थ

Benefits of Peanuts to makes healthy heart

मूंगफली में ऐसे गुण पाए जाते है जो शरीर के कोलेस्ट्रॉल के स्तर को नियमित करता है जिससे दिल से जुड़े हुए रोग दूर रहते हैं। मूंगफली खाने से खून में बनने वाले खून के थक्के जो स्ट्रोक और अटैक का कारण बनते है, इन थक्कों को भी बनने से रोकता है। अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन ने भी मूंगफली को हार्ट के लिए स्वास्थ्य फायदे के लिए प्रमाणित किया है।

Advertisement

वजन कम करने में करता है मदद

Peanuts helps reduce fat
Peanuts helps reduce fat

अगर आप वजन कम करने के साथ साथ शरीर के पोष्टिक को भी बनाये रखना चाहते है तो मूंगफली इसके लिए बेस्ट आप्शन है। मूंगफली खाने से आपका पेट लम्बे समय तक भरा रहता है और इसमें मौजूद प्रोटीन आपको हेल्दी भी रखते है जिससे आपको वजन घटाने में सहायता मिलती है।

स्किन के लिए लाभकारी

Peanuts makes glowing skin
Peanuts makes glowing skin

एक रिसर्च के मुताबिक मूंगफली में ऐसे गुण होते है जो स्किन को कोमल और चमकदार बनाते है। इसके साथ ही इसमें विटामिन बी3 और अन्य एंटीओक्सिडेंट होते है जो चेहरे पर आने वाली झुरियों को रोकते है। इसके साथ ही रोजाना मूंगफली के सेवन से स्किन से जुडी हुई कई तरह की बीमारियाँ दूर रहती है।

Advertisement

प्रोटीन से भरपूर और इंस्टेंट एनर्जी बूस्टर

Peanuts energy booster
Peanuts energy booster

मूंगफली प्रोटीन का एक अच्छा सोर्स है। रिसर्च के मुताबिक केवल 100 ग्राम मूंगफली में 25.8 ग्राम प्रोटीन होता है। अगर आप प्रोटीन की कमी से जूझ रहे है तो रोजाना मूंगफली का सेवन शुरू कर दें। इसके साथ ही मूंगफली को इंस्टेंट एनर्जी बूस्टर भी कहा जाता है। मूंगफली में अच्छे फट्स मौजूद होते है जिस वजह से मूंगफली के सेवन से शरीर को उर्जा मिलती है यहीं कारण है कि मूंगफली को सुपरफ़ूड भी कहा जाता है।

मूंगफली खाने से आपको इस तरह से कई फायदे मिलते है खुद को स्वस्थ रखने के लिए आप सर्दियों में रोजाना मूंगफली जरुर खाएं।        

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement