For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

बुजुर्गों के लिए फ्लाइट सफ़र ऐसे बनाएं आसान: Flight Travel Tips For Senior Citizen

10:30 AM Jan 22, 2024 IST | Ankita A
बुजुर्गों के लिए फ्लाइट सफ़र ऐसे बनाएं आसान  flight travel tips for senior citizen
Flight Travel Tips For Senior Citizen
Advertisement

Flight Travel Tips For Senior Citizen:फ्लाइट में सफर करने से पहले बुजुर्गों को काफी डर लगता हैI उनके मन में कई तरह के सवाल आते हैं, उन्हें घबराहट होती है कि वे चीजों को कैसे करेंगे, उन्हें कुछ हो गया तो वे क्या करेंगेI इस तरह के सवालों के कारण वे बहुत ज्यादा परेशान होते रहते हैं और मिनट-मिनट पर कॉल करके आपसे पूछते हैंI इसलिए उनकी इस परेशानी को दूर करने के लिए ये आपकी ज़िम्मेदारी बनती है कि आप उनके फ्लाइट सफर को आसान बनाने में उनकी मदद करेंI आइए जानते हैं कि आप उनके लिए फ्लाइट सफर कैसे आसान बना सकती हैं-

Also read : सफर के दौरान फिट रहने के लिए रखें इन बातों का ध्यान: Travel Fitness Tips

Flight Travel Tips
Keep time in mind while buying tickets

जब हम फ्लाइट टिकट बुक करते हैं तो हमारा ध्यान टिकट के प्राइस के ऊपर होता हैI फ्लाइट कितने बजे की है, इस बात पर हम ज्यादा ध्यान नहीं देते हैंI हमारी कोशिश यही होती है कि बस कैसे भी करके टिकट सस्ते में मिल जाएI लेकिन जब आप बुजुर्गों के लिए फ्लाइट टिकट बुक करें तो इस तरह की गलती करने से बचेंI उनके लिए आप फ्लाइट के समय का ध्यान रखें ताकि उन्हें ट्रेवल करने में परेशानी ना होI अगर आप उनके लिए सुबह-सुबह या देर रात की फ्लाइट बुक करेंगे तो उन्हें ट्रेवल करने में काफी परेशानी होगी और डर भी लगेगाI

Advertisement

Pre-booking of services
Pre-booking of services

एयरपोर्ट पर बुजुर्गों के लिए कई तरह के सर्विस भी उपलब्ध होते हैं, जैसे व्हील चेयर, अटेंडेंट इत्यादिI अगर आपके माता-पिता बहुत बुढ़ें हैं और उन्हें जलने में परेशानी होती है तो आप पहले से ही उनके लिए इन सर्विसेज की प्री-बुकिंग कर दें ताकि उन्हें एयरपोर्ट पर परेशानी ना हो और वे आराम से सफर कर सकेंI

seat
Select your seat by web check-in

जब बड़े-बुजुर्ग फ्लाइट में पहली बार सफर करते हैं तो वे खिड़की के पास बैठ कर देखना चाहते हैं कि बाहर का नज़ारा कैसा दिखता हैI इसलिए आप उनके लिए पहले से ही वेब चेक-इन करके सीट का चुनाव कर दें ताकि वे अपनी पसंद की सीट पर फ्लाइट में ट्रेवल करने का आनंद ले सकेंI

Advertisement

packing
help with packing

जब बुजुर्ग फ्लाइट में ट्रेवल करते हैं तो उन्हें अच्छे से पता नहीं रहता है कि वे फ्लाइट में कौन सी चीज़ लेकर जा सकते हैं और कौन सी नहींI इसलिए आप पैकिंग में उनकी मदद करें ताकि वे जरुरी चीजों को अपने साथ ले जा सकें और उन्हें किसी गलत चीज़ के कारण सिक्यूरिटी चेक के दौरान किसी तरह की कोई परेशानी ना होI अगर आप पैकिंग में उनकी मदद नहीं करेंगे तो वे अपने हिसाब से पैकिंग कर लेंगे और सिक्यूरिटी चेक के दौरान जब उन्हें सामान निकालने के लिए कहा जाएगा तो वे पैनिक हो जाएँगे और घबरा कर आपको फोन करना शुरू कर देंगेI

showing videos
Make travel easier by showing videos

आप बुजुर्गों के लिए फ्लाइट सफर आसान बनाने के लिए उन्हें वीडियो दिखा कर भी सीखा सकते हैं कि फ्लाइट में सफर के दौरान क्या-क्या चीजें करना जरूरी होता है और किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, ताकि उन्हें समझ आ जाए और उनके अंदर का डर खत्म हो जाएI

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement