For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

कम बजट में ऐसे करें बच्चे के जन्मदिन की प्लानिंग: Low Budget Birthday

12:30 PM Mar 01, 2024 IST | Ankita A
कम बजट में ऐसे करें बच्चे के जन्मदिन की प्लानिंग  low budget birthday
Ideas For Child's Birthday In a Low Budget
Advertisement

Low Budget Birthday:हर माता-पिता के लिए बच्चे के जन्मदिन की प्लानिंग करना सबसे मुश्किल काम होता हैI एक तरफ तो वे बच्चे की जन्मदिन की प्लानिंग करते हैं और दूसरी ही तरफ महीने के बजट को लेकर भी परेशान होते रहते हैं कि पूरा महीना कैसे गुजारेंगेI ऐसे में उनके लिए बच्चे का जन्मदिन मनाना थोड़ा मुश्किल भरा काम हो जाता हैI अगर आप भी इसी तरह की परेशानी का सामना करती हैं तो हम आपको आज कुछ टिप्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप बच्चे का जन्मदिन कम बजट में भी अच्छे से मना सकती हैंI

Also read: Parenting Tips: इन 5 आदतों को अपनी लाइफस्टाइल का बनाएं हिस्सा, बच्चा बनेगा आइंस्टीन

Low Budget Birthday
Have a party at home or rooftop instead of hotel.

अगर आप बच्चे के जन्मदिन पर बहुत ज्यादा खर्च नहीं करना चाहती हैं और आपका बजट भी बहुत कम है तो आप जन्मदिन की पार्टी होटल में रखने के बजाए अपने घर में या फिर अपने छत पर रख सकती हैI आपने पार्टी कहाँ पर रखा है बच्चों को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है, वे बस खुलकर एन्जॉय करना चाहते हैंI जब आप घर पर पार्टी रखें तो जगह का ध्यान जरूर रखें कि बच्चों को मस्ती करने के लिए अच्छे से जगह मिलेI ऐसा बिलकुल ना हो कि वे खेल भी ना पाएंI

Advertisement

Buy return gifts in bulk
Buy return gifts in bulk

आप बच्चे का जन्मदिन मना रही हैं तो आपको पार्टी में आने वाले बच्चों को रिटर्न गिफ्ट्स भी देना पड़ेगाI ऐसे में आप कोशिश करें कि थोक में सामान खरीदें, इससे आपको चीजें सस्ती भी मिलेंगी और बच्चों को गिफ्ट्स देने में आसानी भी होगीI

cake
Be careful while making cake

आजकल पेरेंट्स बच्चे के जन्मदिन पर कई तरह के स्पेशल केक बनवाते हैंI आप इस दिखावे के चक्कर में ना फसें, बल्कि इसमें अपनी स्मार्टनेस दिखाएँI इसके लिए आप सिंपल केक में भी कार्टून थीम डलवा कर केक को स्पेशल बनवा सकती हैंI आप सिंपल केक बनवा कर इस पर फोटो प्रिंट भी करवा सकती हैI इस तरह का केक ज्यादा महंगा भी नहीं होता है और देखने में भी अच्छा लगता हैI

Advertisement

prepare food
prepare food at home

आपका बजट कम है और आप अपने कम बजट में ही बच्चे का जन्मदिन मनाना चाहती हैं तो आप इसके लिए खाना घर पर ही तैयार करेंI इसके लिए आप बच्चों की पसंद की चार-पांच चीजें तय कर लें और उसे टेस्टी ट्विस्ट देते हुए बच्चों की पसंद के अनुसार तैयार करेंI बच्चे खाएंगे भी और एन्जॉय भी करेंगेI

Decoration
decorate your home yourself

आपको पैसे भी ज्यादा खर्च नहीं करने हैं और बच्चे के जन्मदिन पर घर की सजावट भी अच्छी करनी है तो आप इसके लिए खुद से घर पर डेकोरेशन के लिए कुछ फ्लावर्स तैयार करें और इससे अपने घर को सजाएँI आपको फ्लावर्स बनाने के लिए कई वीडियोज मिल जाएँगे, जिनकी मदद से आप अपने घर को सजा सकती हैंI सबसे जरूरी चीज़ आप घर सजाने के लिए बच्चे की प्यारी-प्यारी तस्वीरों का भी इस्तेमाल कर सकती है, इससे भी घर काफी अच्छा लगता है और देखने वालों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता हैI

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement