For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

एक बार फिर रोंगटे खड़े कर देगा 'गदर' का दमदार ट्रेलर: Gadar Trailer Release

12:48 PM May 27, 2023 IST | Manisha Jain
एक बार फिर रोंगटे खड़े कर देगा  गदर  का दमदार ट्रेलर  gadar trailer release
Advertisement

Gadar Trailer: सनी देओल की ब्लॉक बस्टर फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' के दूसरे पार्ट का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच मेकर्स ने 22 साल पहले धमाल मचाने वाली फिल्म को एक बार फिर थियेटर में रिलीज करने का फैसला किया है। इसके लिए मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया है, जो जिसे नया टच दिया गया है।

भारतीय सिनेमा पर ‘गदर’ ने गहरा असर छोड़ा था। फिल्म को रिलीज हुए 22 साल गुजर गए हैं, पर फिल्म को लेकर दर्शकों का क्रेज कम नहीं हुआ है। फिल्म मेकर्स ने दर्शकों को एक बार फिर इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को थियेटर में देखने का मौका दिया है। उन्होंने ‘गदर’ के ट्रेलर के साथ सिनेमाघरों में इसकी रिलीज डेट की भी जानकारी दी है।

22 साल बाद फिर होगी रिलीज़

'गदर' के पहले पार्ट को खासतौर पर नई पीढ़ी के लिए 9 जून 2023 को एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है, जिन्होंने पहले कभी यह फिल्म नहीं देखी थी। थियेटर में सनी देओल को एक बार फिर हैंड पंप उखाड़ते हुए देखना, दर्शकों के लिए यादगार लम्हा होगा। फिल्म मेकर्स ने दर्शकों की याद ताजा करने के लिए फिल्म को रिलीज करने का फैसला किया है। साथ ही यह गदर-2 की पब्लिसिटी के लिए भी अच्छा है।

सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर 'गदर' का नया ट्रेलर शेयर किया है, जिसमें फिल्म के कुछ सीन्स देखने को मिलते हैं, जब तारा सिंह सकीना (अमीषा पटेल) वापस भारत लाने के लिए पाकिस्तान पहुंच जाता है। इस बीच अशरफ अली (अमरीश पुरी) से तारा सिंह की जोरदार बहस होती है। 

Advertisement

सनी देओल के एक्शन पर फैंस की प्रतिक्रिया

2001 में आई गदर एक प्रेमकथा एक ऐसी फिल्म है, जो शायद ही किसी ने नहीं देखी होगी। फिल्म में जबरदस्त एक्शन, थ्रिलर और रोमांस देखने को मिला। एक बार फिर यही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने आ रही है। दर्शकों को स्क्रीन पर 22 साल बाद दोबारा सनी देओल का खौफनाक रूप देखने को मिलेगा। एक बार फिर सिनेमाघरों में सनी के डायलॉग्स हिंदुस्तान जिंदाबाद गूंजेंगे। नए टच के साथ ट्रेलर देखकर फैन्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- कोई फिल्म गदर को रिप्लेस नहीं कर सकती है।

एक अन्य ने लिखा- आज गदर का ट्रेलर देखकर रोंगटे खड़े हो गए। एक बोला- जब गदर रिलीज हुई थी तब थिएटर में नहीं देख पाए एक बार फिर अवसर प्राप्त हुआ है इससे बेहतरीन और क्या हो सकता है। एक बोला- गदर ने बॉक्स ऑफिस पर जो बवाल मचाया। वैसा बवाल एक बार फिर मचने वाला है। एक बोला- इंडियन सिनेमा की एपिक और मास्टरपीस मूवी। एक बोला- हैंडपंप उखाड़ने वाली सीन रोंगटे खड़े करने वाला है। एक ने लिखा- तारा सिंह इज बैक हिंदुस्तान जिंदाबाद।

एक अन्य यूजर कहता है, ‘सनी पाजी आपके डायलॉग के लिए हिंदुस्तान आपका शुक्रगुजार है।’ दूसरा यूजर लिखता है, ‘फिल्म गदर के आगे हर एक फिल्म फीकी लगती है। यह फिल्म नहीं इतिहास था।’ तीसरा यूजर लिखता है, ‘पठान फिल्म का बाप।’ ‘गदर 2’ जल्द ही रिलीज होगी, जिसकी शूटिंग पूरी हो गई है। फिल्म ‘गदर’ ने अमीषा पटेल के करियर में जान फूंक दी थी। लोग उन्हें आज भी सकीना कहकर बुलाते हैं।

दर्शक ‘गदर’ को नई तकनीक (4k और DolbyAtmos) के जरिये देखेंगे। ‘गदर’ का सीक्वल ‘गदर 2’ सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज होगा। सनी देओल और अमीषा पटेल एक बार फिर तारा सिंह और सकीना के रोल में दिखेंगे।

Advertisement
Tags :
Advertisement