गणपति के स्वागत के लिए ऐसे सजाएँ अपना घर: Ganpati Home Decoration
Ganpati Home Decoration: गणेश चतुर्थी का त्यौहार आने ही वाला हैI लोग बेसब्री से इस त्यौहार का इंतजार करते हैं ताकि वे गणपति को अपने घर हर्षोल्लास के साथ ला सकें, उनका पूजन कर सकें और उनके साथ खुशियों भरा समय बिता सकेंI घर की साफ़-सफाई के साथ ही वे इसकी तैयारी कुछ दिन पहले से ही शुरू कर देते हैं, लेकिन सबसे मुश्किल काम होता है कि घर की सजावट कैसे की जाए ताकि गणपति के स्वागत में कोई कमी ना रहेI इस गणेश चतुर्थी आपको समझ नहीं आ रहा है कि आप अपने घर को कैसे सजाएँ, तो आप घर सजाने के लिए इन आइडियाज से मदद ले सकती हैंI
फूलों से करें सजावट

गणपति के स्वागत के लिए आप अपने घर को फूलों से सजा सकती हैंI गणपति के अवसर पर फूलों से सजा घर देखने में काफी सुंदर लगता हैI इसके लिए आप ताजे फूलों का इस्तेमाल कर सकती हैं, आप चाहें तो घर सजाने के लिए नकली फूलों का भी इस्तेमाल कर सकती हैंI आप इस सजावट को और ज्यादा निखारने के लिए इसमें आम के पत्तों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं, इससे सजावट और भी ज्यादा खूबसूरत लगने लगता हैI
पेपर क्राफ्ट से करें घर की सजावट

इस गणपति आप अपने घर को सजाने के लिए खूबसूरत पेपर क्राफ्ट का इस्तेमाल कर सकती हैंI इसके लिए आप बाजार से क्राफ्ट खरीद कर लाकर घर सजा सकती हैं या खुद से भी क्राफ्ट बना सकती हैंI आप रंगीन कागजों का इस्तेमाल करके आसानी से सुंदर-सुंदर क्राफ्ट बना सकती हैंI रंगीन कागजों से आप फूल, तितलियां और छतरियों जैसे कुछ डिजाइन बना कर अपने घर को सजा सकती हैंI
गुब्बारों से सजाएँ घर

गणपति के अवसर आप अपने घर को सजाने के लिए गुब्बारों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं, इससे भी घर की सजावट अच्छी लगती हैI जब आप गुब्बारों से घर की सजावट करें तो इसके लिए एक या ज्यादा से ज्यादा दो रंगों के गुब्बारों का ही इस्तेमाल करेंI अगर आप बहुत सारे रंगों का इस्तेमाल करेंगी तो सजावट बिलकुल भी अच्छा नहीं लगेगाI इसलिए घर की सजावट में रंगों का विशेष रूप से ध्यान रखेंI
लाइटिंग से करें घर की डेकोरेशन

अगर आप चाहती हैं कि गणपति के स्वागत से आपका घर जगमगा उठे तो आप अपने घर की सजावट लाइटिंग से करेंI इससे घर की सजावट तो खूबसूरत लगेगी ही, साथ ही लाइट की रौशनी से आपके घर में पॉजिटिव माहौल भी बनेगाI इसके लिए आप हैंगिंग लाइट, वॉल लाइट के साथ-साथ रंग बिरंगे कैंडल का भी इस्तेमाल कर सकती हैंI
रंगोली से सजाएँ घर

गणपति के स्वागत के लिए आप अपने घर पर खूबसूरत सी रंगोली बना सकती हैंI इसके लिए आप रंगों का इस्तेमाल कर सकती हैं, आप चाहें तो रंगोली के लिए रंगबिरंगे फूलों का भी इस्तेमाल कर सकती हैंI आप गणपति के आसन के पास खूबसूरत सी रंगोली बना सकती हैं, या फिर घर के मुख्य द्वार पर भी रंगोली बना कर सजा सकती हैंI