For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

गणपति के स्वागत के लिए ऐसे सजाएँ अपना घर: Ganpati Home Decoration

02:00 PM Sep 04, 2023 IST | Ankita A
गणपति के स्वागत के लिए ऐसे सजाएँ अपना घर  ganpati home decoration
Advertisement

Ganpati Home Decoration: गणेश चतुर्थी का त्यौहार आने ही वाला हैI लोग बेसब्री से इस त्यौहार का इंतजार करते हैं ताकि वे गणपति को अपने घर हर्षोल्लास के साथ ला सकें, उनका पूजन कर सकें और उनके साथ खुशियों भरा समय बिता सकेंI घर की साफ़-सफाई के साथ ही वे इसकी तैयारी कुछ दिन पहले से ही शुरू कर देते हैं, लेकिन सबसे मुश्किल काम होता है कि घर की सजावट कैसे की जाए ताकि गणपति के स्वागत में कोई कमी ना रहेI इस गणेश चतुर्थी आपको समझ नहीं आ रहा है कि आप अपने घर को कैसे सजाएँ, तो आप घर सजाने के लिए इन आइडियाज से मदद ले सकती हैंI

फूलों से करें सजावट

Ganpati Home Decoration
Ganpati Home Decoration-decorate with flowers

गणपति के स्वागत के लिए आप अपने घर को फूलों से सजा सकती हैंI गणपति के अवसर पर फूलों से सजा घर देखने में काफी सुंदर लगता हैI इसके लिए आप ताजे फूलों का इस्तेमाल कर सकती हैं, आप चाहें तो घर सजाने के लिए नकली फूलों का भी इस्तेमाल कर सकती हैंI आप इस सजावट को और ज्यादा निखारने के लिए इसमें आम के पत्तों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं, इससे सजावट और भी ज्यादा खूबसूरत लगने लगता हैI

पेपर क्राफ्ट से करें घर की सजावट

Make home decoration with paper craft
Ganpati Home Decoration-Make home decoration with paper craft

इस गणपति आप अपने घर को सजाने के लिए खूबसूरत पेपर क्राफ्ट का इस्तेमाल कर सकती हैंI इसके लिए आप बाजार से क्राफ्ट खरीद कर लाकर घर सजा सकती हैं या खुद से भी क्राफ्ट बना सकती हैंI आप रंगीन कागजों का इस्तेमाल करके आसानी से सुंदर-सुंदर क्राफ्ट बना सकती हैंI रंगीन कागजों से आप फूल, तितलियां और छतरियों जैसे कुछ डिजाइन बना कर अपने घर को सजा सकती हैंI

Advertisement

गुब्बारों से सजाएँ घर

decorate the house with balloons
decorate the house with balloons

गणपति के अवसर आप अपने घर को सजाने के लिए गुब्बारों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं, इससे भी घर की सजावट अच्छी लगती हैI जब आप गुब्बारों से घर की सजावट करें तो इसके लिए एक या ज्यादा से ज्यादा दो रंगों के गुब्बारों का ही इस्तेमाल करेंI अगर आप बहुत सारे रंगों का इस्तेमाल करेंगी तो सजावट बिलकुल भी अच्छा नहीं लगेगाI इसलिए घर की सजावट में रंगों का विशेष रूप से ध्यान रखेंI

लाइटिंग से करें घर की डेकोरेशन

Decorate your home with lighting
Decorate your home with lighting

अगर आप चाहती हैं कि गणपति के स्वागत से आपका घर जगमगा उठे तो आप अपने घर की सजावट लाइटिंग से करेंI इससे घर की सजावट तो खूबसूरत लगेगी ही, साथ ही लाइट की रौशनी से आपके घर में पॉजिटिव माहौल भी बनेगाI इसके लिए आप हैंगिंग लाइट, वॉल लाइट के साथ-साथ रंग बिरंगे कैंडल का भी इस्तेमाल कर सकती हैंI

Advertisement

रंगोली से सजाएँ घर

Decorate your home with Rangoli
Ganpati Home Decoration-Decorate your home with Rangoli

गणपति के स्वागत के लिए आप अपने घर पर खूबसूरत सी रंगोली बना सकती हैंI इसके लिए आप रंगों का इस्तेमाल कर सकती हैं, आप चाहें तो रंगोली के लिए रंगबिरंगे फूलों का भी इस्तेमाल कर सकती हैंI आप गणपति के आसन के पास खूबसूरत सी रंगोली बना सकती हैं, या फिर घर के मुख्य द्वार पर भी रंगोली बना कर सजा सकती हैंI

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement