ज्योतिष में लहसुन के इस्तेमाल से अपनी छुपी हुई प्रॉस्पेरिटी को बाहर लाने के तरीकों के बारे में जानें: Garlic Remedies Astrology
Garlic Remedies Astrology: सब्जी में लहसुन का इस्तेमाल बहुत जरूरी माना गया है। थोड़े से लहसुन के प्रयोग से किसी भी डिश का स्वाद कई गुना बढ़ जाता है। यही नहीं, ऐसा भी कहा जाता है कि रोजाना लहसुन की दो कलियों को खाने से हमें कई हेल्थ बेनिफिट्स मिल सकते हैं। ज्योतिष में भी ऐसा माना गया है कि लहसुन में कुछ खास गुण होते हैं जिससे इसका इस्तेमाल कई ऐसी रेमेडीज में किया जा सकता है, जिनसे पॉजिटिव एनर्जी आकर्षित होती है और हमारे जीवन में सुधार होता है। आइए जानें ज्योतिष में लहसुन के इस्तेमाल से अपनी छुपी हुई प्रॉस्पेरिटी को बाहर लाने के तरीकों के बारे में।
आर्थिक लाभ

अगर आप किसी आर्थिक समस्या का सामना कर रहे हैं या आप अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारना चाहते हैं, तो ज्योतिष शास्त्र में यह सलाह दी जाती है कि शनिवार को अपने पर्स या जहां भी आप धन रखते हैं, उसमें एक लहसुन की कली रखें। ऐसा माना जाता है कि इससे धन का फ्लो बढ़ता है और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। यही नहीं, एक और उपाय के अनुसार एक लाल रंग के कपडे में लहसुन की दो कलियों को ड़ाल लें और उसके बाद उस कपडे को जमीन में गाढ़ दें। इससे भी धन लाभ होता है।
घर में सुख-समृद्धि
अगर आपके परिवार में कोई समस्या है या कलह का माहौल है जिसके कारण आपको स्ट्रेस हो रहा हो, तो आपको सात लहसुन के टुकड़ें दें और उन्हें एक पतली स्टिक में लगा दें। इस स्टिक को घर की छत पर रख दें। ऐसा माना जाता है कि इससे नेगेटिविटी कम होती है और घर में शांति बनी रहती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जीवन में कभी भी नकारात्मक महसूस होने पर अपनी जेब में लहसुन की कली रखने से भी लाभ होता है।
और पढ़ें: लहसुन खाने के 4 स्वास्थ्य लाभ
अन्य लाभ

अगर आपके करियर, नौकरी या बिजनेस में समस्या आ रही हो या आपकी उन्नति न हो रही हो तो भी एक ट्रिक आपके काम आ सकती है। ज्योतिष के अनुसार पांच लहसुन की कलियां लें और उन्हें लाल कपडे में बांध दें। यह काम तब करें, जब आप अकेले हों। अब इस कपडे को अपने ऑफिस या दुकान के मुख्य दरवाजे पर लगा दें। ऐसा माना गया है कि इससे भी लाभ होता है। बच्चे की नजर उतारने के लिए सात लहसुन की कलियों को पांच साबुत मिर्च के साथ बच्चे की नजर उतार कर जला दें। इससे बच्चे की नजर भी उतरती है और अगर बच्चा बार-बार बीमार होता है, तो वो समस्या भी दूर होती है।
यह तो थे ज्योतिष में लहसुन के इस्तेमाल से अपनी छुपी हुई प्रॉस्पेरिटी को बाहर लाने के कुछ आसान तरीके। लेकिन, इस बात का भी ख्याल रखें कि यह रेमेडीज केवल ज्योतिष विश्वासों पर आधारित है। इन्हें लेकर कोई भी वैज्ञानिक सुबूत मौजूद नहीं है। इसलिए इन पर पूरी तरह से निर्भर न रहें। मेहनत करते रहें, आपको मनचाहा परिणाम अवश्य मिलेगा।