For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

जैन जी फैशन के ये हैक्स हैं, सुपर कूल आप भी कर लें ट्राई: Gen Z Fashion Hacks

अगर आप भी जेन जी वर्ल्ड में एक्ज़िस्ट करते हैं, तो फैशन सेंस डेवलप करना लाजमी है। इस फैशन सेंस को ट्राई करें और आप भी दिखेंगे कमाल।
10:00 AM May 06, 2024 IST | Renuka Goswami
जैन जी फैशन के ये हैक्स हैं  सुपर कूल आप भी कर लें ट्राई  gen z fashion hacks
Gen Z Fashion Hacks
Advertisement

GenZ Fashion Hacks : फैशन एक ऐसा शब्द है, जिससे दुनिया में कोई अछूता नहीं है। दरअसल हर कोई अच्छा और खास दिखना चाहता है, या यूं कहें फैशनेबल दिखना चाहता है। यही वजह है कि फैशन वर्ल्ड भी अक्सर नए नए ट्रेंड्स लेकर हाजिर हो जाता है। एक समय था जब स्लिम फिट जींस ओर टाइट फिट टी का दौर हुआ करता था, लेकिन अब वक्त ने ऐसा एस्थेटिक फैशन लाकर खड़ा किया है कि अब हर जगह ओवर साइज्ड आउटफिट्स का बोलबाला है। अगर आप भी इस जैन जी फैशन को अपनाना चाहते हैं, तो ये हैक्स जरूर फॉलो करें।

Also Read : मार्केट में वापस आ गया है बगलबंदी का ट्रेंड मेन्स ट्रेडिशनल लुक्स में है सबसे टॉप: Traditional Bagalbandi Kurta

ये सुपर कूल जैन जी फैशन हैक्स जान नहीं दिखेंगे किसी सुपरस्टार से कम: Gen Z Fashion Hacks

एस्थेटिक एक्सेसरीज

जेन जी फैशन में एस्थेटिक एक्सेसरीज एक महत्वपूर्ण रोल निभाती हैं। आउटफिट कोई भी हो, लेकिन अगर आपने कुछ अलग हटकर एक्सेसरीज कैरी नहीं कि तो आपके आउटफिट की रंगत जैसे फीकी सी लगती है। इन दिनों बाबिल खान जेन जी फैशन के इस दौर में नए नए ट्रेंड्स सेट कर रहे हैं। आप चाहें तो उनके एस्थेटिक एक्सेसरीज कलेक्शन से इंस्पायर्ड अपनी वार्डरोब सेटअप कर सकते हैं। कोजी नेक पीस और रिंग्स आपके सिंपल आउटफिट को भी बेहद खास बना देते हैं।

Advertisement

ओवरसाइज्ड का है जमाना

अगर आप भी जेन जी फैशन ट्रेंड को फॉलो कर खास दिखना चाहते हैं तो टाइट फिट आउटफिट्स को टाटा कह दें।दरअसल जैसे जैसे फैशन का दौर बदला है, वैसे ही क्लॉथ फिटिंग्स का ट्रेंड भी बदल गया है। इन दिनों ओवरसाइज टी शर्ट्स और बॉटम्स का चलन है। अगर आप चाहते हैं तो इसी तरह के लूज कोर्डसेट भी ट्राई कर सकते हैं। इसमें आप बेहद खास दिखेंगे। रोहित सर्राफ के लुक्स से आप लूज आउटफिट्स इंस्पो ले सकते हैं।

कट स्लीव्स का दौर

एक जमाना था जब कट स्लीव्स का दौर ऑलमोस्ट खत्म हो गया था। लेकिन अब जेन ज़ी ट्रेंड्स के साथ फिर से कट स्लीव्स टी का फैशन आ गया है। आप अगर जेन ज़ी फैशन को फॉलो करना चाहते हैं, तो ऐसा कुछ फंकी आउटफिट आपकी वार्डरोब में होना लाजमी है। इस तरह के आउटफिट में न सिर्फ आप काफी कूल दिखते हैं, बल्कि साथ ही ये आपके लुक को एन्हांस कर देता है।

Advertisement

शेड्स हैं जरूरी

अगर आप जेन जी वर्ल्ड में ट्रेंडी होना चाहते हैं तो एक्सेसरी, और ओवरसाइज आउटफिट्स के साथ साथ एक और चीज है, जो आपके पा होनी चाहिए। ट्रेंडी और क्लासिक शेड्स से आपके लुक में चार चांद लग जाते हैं। ऐसे में कुछ अलग हटकर शेड्स जरूर ट्राई करें। याद रहे ये आपके जेन जी लुक को कॉम्प्लीमेंट करेगा जिससे आप बेहतर ही नहीं बल्कि बेहतरीन दिखेंगे।

सॉलिड कलर करें ट्राई

ग्रेडिएंट आउटफिट्स काफी कूल लगते हैं, लेकिन अगर आप सुपरकूल दिखना चाहते हैं तो सॉलिड कलर ट्राई करें। दरसा सॉलिड कलर आउटफिट्स में आप बेहद कमाल दिखेंगे जिसमे आपको देखकर हर कोई हैरान हो जाएगा। व्हाइट हो या ब्लैक, या फिर कोई और सॉलिड कलर, ये आपके लुक को एन्हांस कर आपको जेन ज़ी वर्ल्ड का फैशनिस्टा बना देगा।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement