अब किचन के कोने-कोने को यूटिलाइज़ करना होगा आसान, जल्द ही ले आइए गोदरेज का ये खास प्रोडक्ट: Godrej Locks-Super SKIDO
Godrej Locks-Super SKIDO : गोदरेज अपने किचन सिस्टम्स में अक्सर कुछ न कुछ नया लाने की कोशिश करता रहता है, ताकि वे अपने ग्राहकों की उम्मीदों को पूरा कर सके। इसलिए गोदरेज का लगभग हर एक प्रोडक्ट्स लोगों की पहली पसंद होती है। गोदरेज के कई ऐसे किचन प्रोडक्ट्स हैं, जो आपकी छोटी-छोटी आवश्यकताओं को पूरा करने में मददगार साबित होते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि यह आपके किचन की खूबसूरती और कार्यक्षमता के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं करता है, इसलिए जब भी हम किचन के किसी भी प्रोडक्ट्स को खरीदने का सोचते हैं, तो सबसे पहले गृहिणियों की जुबां पर गोदरेज का नाम आता है।
गोदरेज अपने इसी खासियत को फॉलो करते हुए आपके लिए एक और नया प्रोडक्ट लॉन्च कर रहा है। इस प्रोडक्ट्स से आप अपने किचन के कोनों-कोनों को अच्छे से यूटिलाइज़ कर सकते हैं। बता दें कि गोदरेज अब कॉर्नर सॉल्यूशन से युक्त सुपर स्किडो रेंज लॉन्च कर रहा है। इससे आप कम जगह में भी अपने किचन को अच्छे से सेट कर सकेंगे। साथ ही आपकी समय और एनर्जी भी बचेगी।

स्किडो रेंज तैयार करने से पहले ग्राहकों पर किया रिसर्च
इस स्किडो रेंज को तैयार करने से पहले गोदरेज ने ग्राहकों की जरूरतों के बारे में कई तरह की जानकारी हासिल करने के लिए व्यापक रूप से रिसर्च किया, ताकि वे अपने ग्राहकों के जीवन को बेहतर बनाने वाले उत्पादों को बेहतर तरीके से डिजाइन कर सके और ग्राहकों से अटूट रिश्ता बांध सके।
किसी भी कोने में हो सकता है फिट
यह मॉड्यूलर स्टोरेज यूनिट आपके घर के कोनों को यूटिलाइज़ेशन में मदद कर सकता है। इससे आप अपने घर में काफी ज्यादा जगह भी बना सकते हैं। यह तीन मॉड्यूलर यूनिट्स में आता है - मीडिल, एलएचएस और आरएचएस, जो विशेष रूप से किसी भी कोने में सहजता से फिट होने के साथ-साथ आपको अतिरिक्त स्टोरेज स्पेस प्रदान करने में मददगार हो सकता है।

सबसे अच्छी बात यह है कि एसएस वायर शेल्फ को आसानी से बाहर निकला जा सकता है। साथ ही इसके दरवाजे में अच्छी क्वालिटी के प्लास्टिक ट्रे लगे हैं, जिसकी मदद से आप अच्छा-खासा स्टोरेज कर सकते हैं।
अतिरिक्त स्पेस के लिए एलएचएस या आरएचएस यूनिट जोड़कर सेटअप को कस्टमाइज़ कर सकते हैं। यूनिट्स में एक मजबूत पाउडर-कोेटेड फ्रेम, हाई-ग्रेड इंजेक्शन-मोल्डेड प्लास्टिक और स्पेशल स्टेनलेस स्टील है, जो कि ड्यूरेबिलिटी का ध्यान रखता है।