For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

आपके फोन को खतरनाक ऐप से बचाएगा गूगल प्ले प्रोटेक्ट: Google Play Protect

03:30 PM Mar 18, 2024 IST | Pinki
आपके फोन को खतरनाक ऐप से बचाएगा गूगल प्ले प्रोटेक्ट  google play protect
Google Play Protect
Advertisement

Google Play Protect: हमारे मोबाइल फोन में आजकल हर काम के लिए एक खास ऐप होता है, जिनका हम अपनी सुविधा के अनुसार इस्तेमाल करते हैं। एंड्राइड फोन में किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए हम गूगल प्ले स्टोर पर जाना होता है। इन ऐप्स के अलावा कई ऐसे ऐप्स भी होते हैं जो आपके फोन के लिए खतरनाक होते हैं। ऐसे में अगर आप ऐप्स डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर का इस्तेमाल करते हैं तो आपको गूगल प्ले प्रोटेक्ट टूल की जानकारी होनी चाहिए। ये टूल कैसे काम करता है आइए जानते हैं-

Also read: यूज करते हैं ऑनलाइन पेमेंट ऐप तो हो जाएं सावधान, बन सकते हैं ठगी का शिकार: Fake App Scam

क्या है ये टूल

Google Play Protect
Google Play Protect Tool

आपके फोन को खतरनाक ऐप से बचाने के लिए गूगल एक टूल प्रदान करता है। जिस तरह से फोन में एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर की सुविधा मिलती है ठीक उसी तरह खतरनाक ऐप से बचाने के लिए गूगल 'गूगल प्ले प्रोटेक्ट' की सुविधा दी जाती है। ये टूल आपके फोन में खतरनाक ऐप का पता लगाने का काम करता है। ये टूल उन ऐप्स की एक्टिविटी पर ध्यान रखता जो अन्य किसी प्लेटफार्म से डाउनलोड की गई हो।

Advertisement

टूल के फायदे

यह टूल आपके डिवाइस में किसी भी खतरनाक और असुरक्षित ऐप को डाउनलोड नहीं होने देता।
अगर आपके फोन में किसी तरह का असुरक्षित ऐप मौजूद है तो इस आपको अलर्ट जारी करता है।
गूगल का ये टूल फोन में मौजूद खतरनाक ऐप को डिएक्टिवेट या रिमूव कर देता है।
आप इस टूल का इस्तेमाल फोन में मौजूद ऐप्स को स्कैन करने के लिए कर सकते हैं।

कैसे काम करता है यह टूल

फोन को सुरक्षित रखने के लिए इस टूल का इस्तेमाल बेहद आसान है। आइए जानते हैं सभी स्टेप्स-

Advertisement

  • स्टेप-1 सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाएं।
  • स्टेप-2 अब राइट कॉर्नर पर बने प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।
  • स्टेप-3 अब प्ले प्रोटेक्ट पर क्लिक करें।
  • स्टेप-4 स्क्रीन पर दिखाई दे रहे स्कैन ऑप्शन पर टैप करें।
  • स्टेप-5 स्कैन ऑप्शन पर टैप करने के बाद कुछ सेकेंड रुकें, अगर आपके फोन में कोई हार्मफुल ऐप नहीं है तो फोन स्क्रीन पर 'No Harmful Apps Found' का मैसेज नजर आएगा।
Advertisement
Tags :
Advertisement