For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

20+ गोरखपुर में घूमने के लिए बेहतरीन स्थान और प्रमुख दर्शनीय स्थल

10:30 AM Apr 18, 2024 IST | Ankita A
20  गोरखपुर में घूमने के लिए बेहतरीन स्थान और प्रमुख दर्शनीय स्थल
Gorakhpur Me Ghumne ki Best Jagah
Advertisement

Gorakhpur Me Ghumne ki Best Jagah : उत्तर प्रदेश में कई खूबसूरत जिले हैं, जो अपने धार्मिक स्थलों और प्राचीन ऐतिहासिक जगहों के कारण काफी ज्यादा प्रसिद्ध हैंI इन्हीं दार्शनिक स्थानों वाला एक जिला गोरखपुर भी है, जो केवल देश भर में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी मशहूर हैI यहाँ कई दार्शनिक स्थल हैं, जिन्हें देखने के लिए पर्यटक यहाँ दूर-दूर से आना पसंद करते हैंI गोरखपुर के इन स्थानों को कम पैसों में आसानी से परिवार व दोस्तों के साथ घूमा जा सकता हैI आइए इस शहर के प्रसिद्ध स्थानों के बारे में और विस्तार से जानते हैंI

जगहशहर से दूरी/किलोमीटर
गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple)3
गीता प्रेस (Geeta Press)2.9
रामगढ़ ताल (Ramgarh Tal)7.4
वीर बहादुर सिंह प्लेनेटेरियम (Veer Bahadur Singh Planetarium)6
गोरखपुर चिड़ियाघर (Gorakhpur Zoo)8
बुढ़िया माई मंदिर (Budhiya Mai Mandir)12.6
नौका विहार (Nauka Vihar)5.6
विष्णु मंदिर (Vishnu Temple)8.4
नेहरू पार्क (Nehru Park)3.3
कुसम्ही जंगल (KUSMI JUNGLE)10.4
राजकीय बौद्ध संग्रहालय (Rajkiya Baudh Sangrahaalay)5.8
विंध्यवासिनी पार्क (Vindhyavasini Park)3.9
रेलवे संग्रहालय (Railway Museum)2.4
इमामबाड़ा (Imambara)4
सूर्य कुंड मंदिर (Surya Kund Temple)4
गीता वाटिका (Geeta Vatika)1.5
पून हिल (Poon Hill)180
लुम्बिनी (Lumbini)2.4
विजयी स्मारक (victory memorial)10
राम-जानकी विवाह पंडाल (Ram-Janaki marriage pandal)8
20+ गोरखपुर में घूमने के लिए बेहतरीन स्थान और प्रमुख दर्शनीय स्थल
Gorakhpur Me Ghumne ki Best Jagah
Gorakhnath Temple

गोरखनाथ मंदिर, गोरखपुर का एक खास धार्मिक स्थल हैI यह मंदिर सिद्ध पीठों में से एक है और हिंदू धर्म में इसे काफी ज्यादा पवित्र माना जाता हैI यह स्थान संत गोरखनाथ जी को समर्पित हैI यहाँ महाशिवरात्रि का काफी भव्य तरीके से आयोजन किया जाता हैI यहाँ हर दिन भक्तों की काफी ज्यादा भीड़ उमड़ती हैI

इस मंदिर में भक्त हर दिन भोर के 3 बजे से लेकर रात के 10 बजे तक दर्शन करने के लिए यहाँ आ सकते हैंI यहाँ दर्शन करने के लिए किसी भी भक्त को कोई प्रवेश शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ता हैI

Advertisement

Geeta Press
Geeta Press

गोरखपुर में स्थित गीता प्रेस एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक संस्थान है, जो भारतीय साहित्य और धार्मिक साहित्य के प्रचार-प्रसार के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध हैI यहाँ विश्वभर के धार्मिक पुस्तकों के प्रकाशन और वितरण का कार्य पूरा किया जाता हैI साथ ही यहाँ विभिन्न भाषाओं में भारतीय धार्मिक ग्रंथों के अनुवाद भी किए जाते हैं, ताकि विश्वभर के लोग इन पुस्तकों को पढ़ने का आनंद ले सकेंI

यहाँ प्रवेश बिलकुल निशुल्क हैI आप इस स्थान को देखने के लिए किसी भी दिन शाम के 5 बजे तक यहाँ आ सकते हैंI

Advertisement

Ramgarh Tal
Ramgarh Tal

रामगढ़ ताल, गोरखपुर का एक प्रमुख प्राकृतिक पर्यटन स्थल है, जो पर्यटकों को काफी ज्यादा आकर्षित करता हैI रामगढ़ ताल का नाम गोरखनाथ जी के भक्त रामदास जी के नाम पर रखा गया हैI यह ताल गोरखपुर से मात्र कुछ किलोमीटर की ही दूरी पर स्थित हैI यहाँ आने वाले पर्यटक शांति और स्वाभाविक सौंदर्य का अनुभव करते हैंI

पर्यटक सुबह 6 बजे से लेकर रात के 9 बजे तक, कभी भी यहाँ घूमने के लिए आ सकते हैंI यहाँ अंदर प्रवेश करने के लिए पर्यटकों को 10 रूपए का भुगतान करना पड़ता हैI

Advertisement

Veer Bahadur Singh Planetarium
Veer Bahadur Singh Planetarium

गोरखपुर में स्थित वीर बहादुर सिंह प्लेनेटेरियम यहाँ का सबसे प्रमुख पर्यटन स्थल माना जाता हैI यह प्लेनेटेरियम खगोल शास्त्र और खगोलीय अध्ययन के लिए मुख्य रूप से जाना जाता हैI यहाँ पर्यटकों को ब्रह्मांड के रहस्यमय और आकर्षक दुनिया के बारे में पता चलता हैI

यहाँ पर्यटक दोपहर के 1 बजे से लेकर शाम के 5:30 बजे तक ही आ सकते हैंI यहाँ आने पर पर्यटकों को 25 रूपए प्रवेश शुल्क का भुगतान करना पड़ता हैI

Gorakhpur Zoo
Gorakhpur Zoo

गोरखपुर में बच्चों व परिवार के देखने के लिए यह जगह सबसे उपयुक्त मानी जाती हैI यहाँ का चिड़ियाघर आकर्षक होने के साथ-साथ शिक्षात्मक स्थल भी है, जिससे प्राकृतिक जीवों के बारे में जानने का अवसर मिलता हैI यहाँ आपको जींस, हाथी, बाघ, लेंबू, लोमड़ी, गिलहरी, और अन्य कई जानवरों को करीब से देखने का मौका मिलता हैI

यहाँ आने पर सभी पर्यटकों को 25 रूपए का प्रवेश भुगतान करना पड़ता हैI

Budhiya Mai Mandir
Budhiya Mai Mandir

बुढ़िया माई मंदिर, गोरखपुर का एक प्रसिद्ध मंदिर हैI यह मंदिर माँ बुढ़िया माई को समर्पित है और यहाँ आने वाले भक्तों के द्वारा माँ बुढ़िया माई को नारियल का प्रसाद चढ़ाया जाता हैI इस मंदिर में देवी माँ के दर्शन के लिए यहाँ दूर-दूर से लोग आते हैंI

यहाँ आने पर सभी भक्त निशुल्क दर्शन कर सकते हैं, यहाँ किसी भी भक्त से कोई प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाता हैI

Nauka Vihar
Nauka Vihar

गोरखपुर का नौका विहार यहाँ का एक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल हैI यह विहार एक सुंदर झील के आस-पास स्थित है, जिससे इस स्थान की खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ जाती हैI यहाँ आने पर पर्यटक बोट राइड का आनंद भी उठा पाते हैं और झील के चारों ओर घूमने का लुफ्त भी ले सकते हैंI

यह स्थान पर्यटकों के लिए सुबह 6 बजे से रात के 9 बजे तक खुला रहता हैI आप इस समय के दौरान यहाँ कभी भी आ सकते हैंI छुट्टियों वाले दिन यहाँ काफी ज्यादा भीड़ होती हैI यहाँ प्रवेश करने के लिए आपको कोई प्रवेश शुल्क नहीं देना पड़ता है, लेकिन यहाँ आपको बोटिंग करने के लिए भुगतान करना पड़ता हैI

Vishnu Temple
Vishnu Temple

गोरखपुर का विष्णु मंदिर एक प्रसिद्ध प्राचीन हिन्दू मंदिर हैI यह मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित हैI रोजाना इस मंदिर में भगवान विष्णु की आरती और भजन का आयोजन किया जाता हैI यहाँ स्थानीय भक्तों की ज्यादा भीड़ देखने को मिलती हैI

यहाँ आने वाले सभी भक्त भगवान विष्णु के निशुल्क दर्शन कर सकते हैं, उनसे कोई प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाता हैI इसलिए जब आप यहाँ आएं और कोई आपसे प्रवेश शुल्क मांगे तो आप साफ माना कर देंI

Nehru Park
Nehru Park

नेहरू पार्क, गोरखपुर का सबसे सुंदर और आकर्षक पार्क हैI इस पार्क का नाम पंडित जवाहरलाल नेहरू के नाम पर रखा गया हैI इस पार्क के बीचोंबीच फूलों का एक खूबसूरत बगीचा भी है, जिसमें अलग-अलग रंगों व प्रकार के फूल उगते हैंI इस पार्क को देखने के लिए विदेशों से भी यहाँ लोग घूमने आते हैंI

इस पार्क में अन्दर प्रवेश करने के लिए 10 रूपए का प्रवेश टिकट लगता हैI बिना प्रवेश टिकट के आप इसके अन्दर नहीं जा सकते हैंI

KUSMI JUNGLE
KUSMI JUNGLE

कुसम्ही जंगल, गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पास ही हैI रेलवे स्टेशन से यह मात्र 9 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैI यह एक घना जंगल है और इस घने जंगल के बीच में बुढ़िया माई का प्रसिद्ध मंदिर स्थित हैI इस जंगल के बीच में विनोद वन पार्क और एक छोटा सा चिड़िया घर भी बनाया गया हैI पर्यटक यहाँ आना पसंद करते हैंI

यहाँ आने पर वयस्कों को 20 रूपए और बच्चों को 10 रूपए प्रवेश शुल्क का भुगतान करना पड़ता हैI

Rajkiya Baudh Sangrahaalay
Rajkiya Baudh Sangrahaalay

गोरखपुर में राजकीय बौद्ध संग्रहालय की स्थापना 1987 में की गई थीI यह संग्रहालय रामगढ़ ताल के ठीक पास में ही स्थित है और पर्यटकों के लिए एक खास आकर्षण का केंद्र भी माना जाता हैI यहाँ पाषाण काल से लेकर मध्यकाल तक की अधिकांश पुरातात्विक वस्तुओं को संरक्षित करके रखा गया हैI इनमें पत्थर की वस्तुएं, कांस्य की मूर्तियां, धातु की वस्तुएं, टेराकोटा, मिट्टी के बर्तन, हाथी दांत ,लघु चित्र आदि चीजें शामिल हैंI

राजकीय बौद्ध संग्रहालय देखने के लिए पर्यटकों को 10 रूपए प्रवेश शुल्क का भुगतान करना पड़ता हैI

Vindhyavasini Park
Vindhyavasini Park

गोरखपुर का विंध्यवासिनी पार्क यहाँ के रेलवे  स्टेशन से मात्र 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैI इस पार्क का निर्माण 1952 में किया गया थाI गोरखपुर का यह पार्क तक़रीबन 35 एकड़ के भू-भाग में फैला हुआ हैI यहाँ के स्थानीय लोग इस पार्क में सुबह योगा करने और टहलने के लिए आना पसंद करते हैंI सर्दियों में लोग यहाँ पिकनिक मनाने के लिए भी आते हैंI

इस पार्क में घूमने के लिए कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI आप यहाँ निशुल्क बड़े आराम से घूम सकते हैंI

Railway Museum
Railway Museum

रेलवे संग्रहालय गोरखपुर में घूमने के लिए एक आकर्षक स्थान हैI यहाँ आपको कई प्राचीन चीजें करीब से देखने को मिलती हैंI इस संग्रहालय में लंदन से लाया गया एक इंजन भी रखा गया हैI इसके अलावा यहाँ रेलवे के कई पुराने डिब्बे भी रखे गए हैंI यहाँ आने पर आपको एक लाइब्रेरी देखने का भी मौका मिलता हैI

अगर आप गोरखपुर का रेलवे संग्रहालय देखना चाहते हैं तो यह संग्रहालय दोपहर 12 बजे से लेकर रात के 8 बजे तक खुला रहता हैI यहाँ अन्दर प्रवेश करने के लिए आपको 10 रूपए प्रवेश शुल्क का भुगतान करना पड़ता हैI

Imambara
Imambara

‘इमामबाड़ा’ सुनकर आप में से अधिकांश लोग सोच रहे होंगे कि इमामबाड़ा तो लखनऊ शहर में स्थित है, तो आपको बता दें लखनऊ की तरह ही एक इमामबाड़ा गोरखपुर में भी स्थित है, जो यहाँ के रेलवे स्टेशन से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर हैI इसका निर्माण सन 1717 में बाबा हजरत ने करवाया थाI इस इमामबाड़ा में दो तजिए रखे हुए हैं, जिसमें एक सोने का है और दूसरा चांदी का हैI

यह स्थान सुबह 6 बजे से लेकर रात के 8:30 बजे तक प्रवेश के लिए खुला रहता हैI यहाँ किसी भी पर्यटक को कोई प्रवेश शुल्क नहीं देना पड़ता हैI

Surya Kund Temple
Surya Kund Temple

गोरखपुर का सूर्य कुंड मंदिर बहुत ही ज्यादा सुन्दर और आकर्षक हैI यह रेलवे स्टेशन से केवल 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और लगभग 10 एकड़ में फैला हुआ हैI पुराणों के अनुसार भगवान श्री राम ने वनवास के समय यहाँ पर ही विश्राम किया थाI जब आप गोरखपुर घूमने आएं तो इस जगह को जरूर देखेंI

यह स्थान सभी पर्यटकों के लिए निशुल्क हैI आप यहाँ कभी भी आ सकते हैंI

Geeta Vatika
Geeta Vatika

गोरखपुर में ‘गीता वाटिका’ को राधा-कृष्ण की भक्ति का एक अलौकिक राष्ट्रीय केंद्र माना जाता हैI यह वाटिका संत भाईजी हनुमान प्रसाद पोद्दार के द्वारा स्थापित की गई थीI आज जिस जगह पर गीता वाटिका है, वह जमीन कभी कोलकाता के सेठ ताराचंद घनश्याम दास की हुआ करती थीI इस जमीन को 30 मई, 1933 में गीता वाटिका के लिए खरीदा गया थाI

यहाँ कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता है, आप यहाँ निशुल्क घूम सकते हैंI यह सुबह 7 बजे से दोपहर के 12 बजे तक, फिर शाम में 4 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहता हैI

Poon Hill
Poon Hill

पून हिल गोरखपुर के पास में ही घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह हैI यह स्थान अपनी खूबसूरती और बेहतरीन दृश्यों के लिए काफी प्रसिद्ध हैI छुट्टियों में स्थानीय लोग यहाँ पिकनिक मनाने के लिए काफी बड़ी संख्या में आते हैंI

यहाँ आपको कोई प्रवेश शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ता हैI

Lumbini
Lumbini

लुम्बिनी, गोरखपुर के पास एक प्रसिद्ध धर्मिल स्थल हैI यहाँ केवल भारतीय पर्यटक ही नहीं आते, बल्कि विदेशी पर्यटक भी आना पसंद करते हैंI लुम्बिनी भगवान बुद्ध का जन्मस्थल माना जाता हैI यहाँ आने पर आपको चारों तरफ सिर्फ हरियाली ही हरियाली दिखाई देगीI

यहाँ आने वाले सभी पर्यटक निशुल्क घूम सकते हैंI

victory memorial
victory memorial

गोरखपुर में यह एक राष्ट्रीय महत्व का स्थान हैI इसे युद्धों में अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारतीय सैनिकों की याद में बनाया गया हैI इस स्मारक का मुख्य आकर्षण अमर जवान ज्योति है, जो लगातार जलती रहने वाली लौ हैI यह लौ सैनिकों की अमर भावना का प्रतीक माना जाता हैI इसके परिसर में एक संग्रहालय भी मौजूद है, जहाँ भारत के सैन्य इतिहास से संबंधित विभिन्न कलाकृतियों और दस्तावेजों को संभाल कर रखा गया हैI

इस स्मारक को देखने के लिए पर्यटकों को 50 रूपए प्रवेश शुल्क का भुगतान करना पड़ता हैI

Ram-Janaki marriage pandal
Ram-Janaki marriage pandal

गोरखपुर में राम-जानकी विवाह पंडाल एक बेहद आकर्षक स्थान हैI यहाँ हर साल रामनवमी के अवसर पर महाकाव्य रामायण में दर्शाए गए भगवान राम और देवी सीता के भव्य विवाह समारोह को फिर से प्रस्तुत किया जाता हैI यह स्थान हिंदू पौराणिक कथाओं की झलक पेश करता हैI

यहाँ आने पर आपको प्रवेश शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ेगाI आप यहाँ आराम से निशुल्क घूम सकते हैंI

गोरखपुर घूमने जाने के लिए सबसे अच्छा समय अक्टूबर से लेकर मार्च तक का महीना होता हैI इस समय यहाँ का मौसम काफी ज्यादा शांत और सुहावना होता है, जिससे आप यहाँ के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थानों का भरपूर आनंद ले सकते हैंI

हवाईमार्ग से – अगर आप हवाईमार्ग से गोरखपुर पहुँचना चाहते हैं तो यहाँ पहुँचना बहुत ही आसान हैI यहाँ का निकटतम हवाई अड्डा गोरखपुर हवाई अड्डा है, जो शहर से कुछ ही दूरी पर स्थित हैI आप आराम से यहाँ पहुँच सकते हैंI

रेलमार्ग से- अगर आप गोरखपुर ट्रेन से पहुंचना चाहते हैं तो यहाँ आप आसानी से पहुँच सकते हैंI गोरखपुर लगभग सभी बड़े शहरों से रेलमार्ग के माध्यम से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ हैI

सड़कमार्ग से- अगर आप सड़क मार्ग से गोरखपुर पहुंचना चाहते हैं तो आप यहाँ अपनी गाड़ी व बस का इस्तेमाल कर आसानी से पहुँच सकते हैंI गोरखपुर के लिए अच्छी बस सेवाएं उपलब्ध हैं, जिनके माध्यम से आप यहाँ बड़े आराम से पहुँच सकते हैंI

प्रदीप स्टार इन

कसया रोड, मोहद्दीपुर, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

रॉयल रेजीडेंसी

एमपी भवन, गोलघर, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

शिवॉय होटल

टाउन हॉल रोड, गोलघर, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

FAQ | गोरखपुर में पर्यटन स्थलों के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

गोरखपुर घूमने में कितना दिन लगता है?

गोरखपुर शहर आप आराम से 1 से 2 दिन में अच्छे से घूम सकते हैंI

गोरखपुर घूमने के लिए कितना पैसा चाहिए?

अगर आप अच्छे से बजट बना कर  घूमने की प्लानिंग करते हैं तो आप 5000 रूपए में भी गोरखपुर शहर बड़े आराम से घूम सकते हैंI

गोरखपुर घूमने के लिए सबसे अच्छा समय कौन सा है?

गोरखपुर  शहर घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से लेकर मार्च के बीच का महीना  होता हैI इस समय यहाँ का मौसम काफी ज्यादा अच्छा होता है, जिससे यहाँ घूमने में काफी मज़ा आता हैI

मुझे गोरखपुर में कहाँ रहना चाहिए?

गोरखपुर में आपको रहने के लिए कई सस्ते और महंगे होटल बड़े आराम से मिल जाएँगेI आप अपने बजट व पसंद के अनुसार इन होटल का चुनाव कर सकते हैंI

रात के समय गोरखपुर में घूमने के लिए कौन सी जगह हैं?

गोरखपुर एक छोटा शहर है, इसलिए रात के समय यहाँ आपको देखने के लिए बहुत कुछ नहीं मिलेगाI आप चाहे तो आप रात के समय यहाँ के मंदिरों में भगवान के दर्शन के लिए जा सकते हैंI

हम रात में गोरखपुर में क्या कर सकते हैं?

गोरखपुर में रात के समय करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं है, जहाँ आप घूमने के लिए जा सकते हैंI आप रात में यहाँ के प्रसिद्ध व्यंजनों का लुफ्त उठा सकते हैंI

Advertisement
Tags :
Advertisement