For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

बेटियों के विवाह की नहीं होगी अब चिंता, सरकार करेगी आर्थिक मदद: Government Marriage Scheme

कन्‍या विवाह योजना के तहत सरकारें आर्थिक मदद प्रदान करती हैं।
08:00 PM Apr 21, 2023 IST | Garima Shrivastava
बेटियों के विवाह की नहीं होगी अब चिंता  सरकार करेगी आर्थिक मदद  government marriage scheme
Advertisement

Government Marriage Scheme: बेटी के जन्‍म पर जहां एक ओर खुशियां मनाई जाती हैं, वहीं दूसरी ओर माता-पिता उसकी शादी के लिए चिंता करना भी शुरू कर देते हैं। बेटी की शादी करना एक बड़ी जिम्‍मेदारी होती है। इसके लिए माता-पिता वर्षों तक पैसा इकट्ठा करते हैं और तमाम तरह की योजनाएं बनाते हैं। महंगाई के इस दौर में शादी का खर्च वहन करना हर किसी के वश में नहीं होता। अगर परिवार गरीब या आर्थिक रूप से कमजोर है, तो उसके लिए ये समस्‍या और भी बड़ी परेशानी बन जाती है।

ऐसे परिवारों की बेटियों की शादी में कोई कमी न रह जाए, इसलिए अधिकांश राज्‍यों की सरकारें बेटियों के लिए विवाह के लिए योजनाएं चला रही हैं। कन्‍या विवाह योजना के तहत सरकारें आर्थिक मदद प्रदान करती हैं। ये मदद सामान्‍य, पिछड़ा, अल्‍पसंख्‍यक, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति सभी वर्गों के गरीब परिवारों की उपलब्‍ध कराई जाती है। अगर आप भी किसी ऐसे परिवार को जानते हैं, जिसमें बेटी की उम्र शादी की हो गई है और उन्‍हें आर्थिक मदद की जरूरत है, तो आप इस योजना के बारे में उन्‍हें बताकर मदद कर सकते हैं।

उत्‍तर प्रदेश सरकार देती है 51,000 की मदद

Government Marriage Scheme
Government Schemes Girls Marriage

गरीब बेटियों और तलाकशुदा महिलाओं की शादी के लिए उत्‍तर प्रदेश सरकार मुख्‍यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का संचालन करती है। इस योजना के तहत बेटियों की शादी के लिए कुल 51,000 रुपए की राशि प्रदान की जाती है। मुख्‍यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 35 हजार रुपए की राशि बेटी के बैंक अकाउंट में सीधे ट्रांसफर की जाती है। 10 हजार रुपए की राशि शादी के खर्च और उपहार के लिए दी जाती है। शेष 6000 रुपए की राशि विवाह खर्च के लिए सामूहिक विवाह आयोजन कराने वाली संस्‍था को दिए जाते हैं। पहले इस योजना के तहत कुल 35 हजार रुपए दिए जाते थे, लेकिन अब इस राशि को बढ़ाकर 51 हजार कर दिया गया है। राज्‍य सरकार ने वित्‍त वर्ष 2023-24 के लिए मुख्‍यमंत्री सामूहिक विवाह योजना हेतु 600 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।

Advertisement

यह भी देखे-बनी रहे रिश्तों की ब्यूटी ज़िम्मेदारी से निभाएं ड्यूटी

मध्‍य प्रदेश सरकार भी करती है मदद

MP Government Schemes For Girls Marriage

मध्‍य प्रदेश सरकार के सामाजिक न्‍याय एवं नि:शक्‍तजन कल्‍याण विभाग निराश्रित, निर्धन कन्‍या, विधवा, तलाकशुदा महिलाओं के विवाह के लिए आर्थिक मदद प्रदान करता है। इस योजना की शुरुआत 2006  में मुख्‍यमंत्री कन्‍या विवाह योजना के नाम से की गई थी। इस योजना के तहत मध्‍य प्रदेश में रहने वाली उन बेटियों को मदद दी जाती है, जिनकी उम्र 18 साल पूरी हो गई है। सरकार की ओर से कुल 55 हजार रुपए की मदद दी जाती है। इसमें 49 हजार रुपए बेटी की गृहस्‍थी बसाने में मदद के लिए दी जाती है, जबकि 6 हजार रुपए सामूहिक विवाह का आयोजन करने वाली संस्‍था को दिए जाते हैं। मध्‍य प्रदेश सरकार विवाह वाले दिन 38000 रुपए की उपहार सामग्री देती है। इसके अलावा 11000 रुपए का चेक नव-दंपत्ति को दिया जाता है।

Advertisement

राजस्‍थान सरकार ने बढ़ाया बजट

Rajasthan Government Schemes For Girls Marriage

राजस्‍थान सरकार बीपीएल परिवारों की बेटियों और ऐसे परिवार जिनमें कोई कमाने वाला व्‍यक्ति नहीं है, उन्‍हें कन्‍या विवाह के लिए सहायता राशि प्रदान करती है। यह आर्थिक सहायता 31 हजार रुपए से लेकर 41 हजार रुपए तक है। प्रत्‍येक परिवार को केवल दो ब‍टियों के विवाह के लिए ही ये मदद दी जाती है। राजस्‍थान कन्‍यादान योजना 2023 के तहत मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने 24 करोड़ रुपए के अतिरिक्‍त बजट को मंजूरी दी है। सरकार की इस योजना से परिवारों को अपनी बेटी के विवाह के लिए किसी पर न‍र्भर नहीं रहना होगा।

बिहार सरकार खाते में जमा करती है पैसा

Bihar Government Schemes For Girls Marriage

बिहार सरकार भी गरीब और वंचित परिवारों की बेटियों की शादी के लिए पैसा देती है। इस योजना का नाम मुख्‍यमंत्री कन्‍या विवाह योजना है। योजना के तहत राज्‍य सरकार बीपीएल श्रेणी में आने वाले परिवारों की गरीब बेटियों की शादी में आर्थिक मदद करती है। सरकार बेटियों के अकाउंट में पांच हजार रुपए जमा करती है। इसलिए ये जरूरी है कि बेटी के नाम पर बैंक खाता होना चाहिए। इस योजना का संचालन समाज कल्‍याण विभाग द्वारा किया जाता है। इस योजना के तहत 60,000 रुपए की वार्षिक आय वाले परिवारों को आर्थिक सहायता दी जाती है।

Advertisement

हिमाचल में मिलते हैं 50 हजार रुपए

शादी के लिए सरकार योजनाएं
Himachal Government Schemes For Girls Marriage

हिमाचल प्रदेश सरकार 15 हजार रुपए वार्षिक आय वाले गरीब परिवारों को बेटी के विवाह के लिए एकमुश्‍त 50,000 रुपए की धनराशि प्रदान करती है। सामान्‍य श्रेणी के बीपीएल परिवार को दो बेटियों की शादी के लिए आर्थिक मदद उपलब्‍ध कराई जाती है। बेटी की शादी जिस वर्ष में होती है, मदद के लिए उसी वर्ष आवेदन करना होता है।

Advertisement
Tags :
Advertisement