स्टोरीज
कथा-कहानी | लघु कहानीकविता-शायरीउपन्यास
ब्यूटी | स्किनहेयरमेकअप
फैशन | स्टाइल एंड टिप्सट्रेंड्स
एंटरटेनमेंट | बॉलीवुडसेलिब्रिटीटीवी कार्नरजरा हट के
खाना खज़ाना | रेसिपी
हेल्थ | दवाइयांफिटनेसवेट लॉसदादी माँ के नुस्खेप्रेगनेंसीटिप्स - Q/A
लव सेक्स | रिलेशनशिपQ&A
लाइफस्टाइल | होमपेरेंटिंगउत्सवट्रेवलमनीवेडिंगराशिफल

Grehlakshmi Dopahar: ‘गृहलक्ष्मी दोपहर’ को खूबसूरत बनाती दिलकश हसीनाएं

03:18 PM Aug 01, 2022 IST | Geeta Kainthola
Advertisement

Grehlakshmi Dopahar: इसका आयोजन इस बार ‘मैप्प्ल गोल्ड बैंक्वेट’ में दिल्ली वुमंस क्लब और गृहलक्ष्मी की ओर से कराया गया। यह एक सोशल क्लब हैं, जहां सभी गृहलक्ष्मियां एक साथ इकट्ठे होकर विभिन्न प्रकार की एक्टिविटीज में भाग लेती हैं। क्लब की प्रेसिडेंट दीपा और प्राची ने कार्यक्रम को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इतना ही नहीं, वहां मौजूद सभी महिलाओं में काफी उत्साह और उमंग देखने को मिला। पारंपरिक गहनों और परिधानों में वे सभी बेहद खूबसूरत और दिलकश लग रही थीं। लग रहा था मानों आसमान से कई सारी अप्सराएं उतर आई हों।

Advertisement

स्वच्छता का रखेंगे ध्यान

कार्यक्रम की शुरुआत ‘स्वच्छ भारत शपथ’ से हुई, जहां सभी महिलाओं ने गृहलक्ष्मी दोपहर के साथ यह प्रण लिया कि वह अपने आसपास के वातावरण को शुद्ध बनाने और स्वच्छ रखने में अपना योगदान देंगी। साथ ही अपने और अपने परिवार की स्वच्छता और स्वास्थ्य का भी ख्याल रखेंगी। चूंकि, किसी भी घर की बागडोर उसकी गृहलक्ष्मी के हाथ में होती है इसलिए उनका सहयोग सबसे
महतवपूर्ण होता है

Advertisement

तीज-त्योहार की धमक

‘गृहलक्ष्मी दोपहर’ महिलाओं के बीच एक बेहद लोकप्रिय कार्यक्रम है, जो कि हमेशा एक खास थीम पर आधारित होता है। आप सभी जानती हैं कि ये तीज-त्योहार का मौसम है इसलिए इस बार की थीम भी कुछ ऐसी ही थी। तीज, राखी और जन्माष्टमी को ध्यान में रखते हुए कई सारे स्टॉल लगाए गए थे। जहां सभी गृहलक्ष्मियों ने जमकर शॉपिंग की। तीज और राखी के लिए खास ट्रेंडी ज्वेलरी, इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेस, पारंपरिक सिल्क और कॉटन की साड़ियां, सलवार-सूट की भरमार थी। कुछेक स्टॉल पर फेस्टिव डिस्काउंट भी था। महिलाओं ने अपने प्यारे भैया के लिए हैंडमेड राखी खरीदीं। छोटे-छोटे बच्चों ने खाने के जन्माष्टमी की झांकी के लिए कान्हा जी के कपड़े, बांसुरी और झूला
और मुकुट आदि लिए। यहां छोले-कुलचे, गोल-गप्पे और चाय-कॉफी के भी स्टॉल थे, जहां खड़े होकर हमारी गृहणियां घर-परिवार की बातें करने में मशगूल थीं।

Advertisement

गृहलक्ष्मी क्वीन की रेस

महिलाओं के मनोरंजन के लिए यहां कई तरह के गेम आयोजित कराए गए थे। जिनमें से कॉइन और ट्रेजर हंट गेम वाले गेम में सभी ने हिस्सा लिया। इसके अलावा एक रैंप वॉक भी कराया गया, जो काफी शानदार रहा। महिलाओं ने रैंप वॉक के साथ दिल को मदमस्त कर देने वाला डांस भी किया। उन्हें देखकर आप ये अंदाजा भी नहीं लगा सकते कि वे एक प्रोफेशनल मॉडल नहीं हैं। सभी ने बहुत अच्छे से फ्लॉन्ट किया। रैंप वॉक जीतकर रुचिका सिंघल ने ‘गृहलक्ष्मी क्वीन’ का
खिताब अपने नाम किया। जबकि पहली रनरअप सीमा शर्मा और दूसरी रनरअप रहीं
जस्सी।

Advertisement

घर बैठें बनें रिटेलर

इस उपलक्ष्य पर गृहलक्ष्मी दोपहर के ब्रांड पार्टनर ‘क्लोविया’ की ओर से भी महिलाओं को स्किन केयर से जुड़े प्रोडक्ट गिफ्ट्स के रूप में दिए गए। क्लोविया एक मशहूर लॉन्जरी ब्रांड है। जहां, ब्रा से लेकर नाइटवियर और शेपवियर भी भी मिलते हैं। साथ ही इसमें हेयर केयर और स्किन रेंज भी मौजूद है। इसके सभी प्रोडक्ट नेचुरल और पॉकेट फ्रेंडली हैं। क्लोविया की ओर से
चेतना ने बताया कि महिलाएं ‘सीपीपी’ यानी क्लोविया पार्टनरशिप प्रोग्राम के जरिये इसकी पार्टनरशिप लेकर इनकी रिटेलर बन सकती हैं। और, इसके लिए उन्हें किसी तरह की कोई राशि नहीं देनी होगी।

Tags :
गृहलक्ष्मी दोपहरEvent of Grehlakshmi DopahargrehlakshmiGrehlakshmi Dopahar EventGrehlakshmi Dopahar Seasaongrehlakshmi dopahar season 5KittyParty‬
Advertisement
Next Article