गृहलक्ष्मी दोपहर में महिलाओं ने रंग जमाया: Grehlakshmi Kitty Party 2022
Grehlakshmi Kitty party 2022: हमेशा की तरह इस बार भी गृहलक्ष्मी दोपहर पर महिलाओं ने अपनी कला का जमकर प्रदर्शन किया।
गृहलक्ष्मी दोपहर
दीपोत्सव के शुभअवसर पर वैम्स क्लब और गृहलक्ष्मी की ओर से ग्रीन लाउन्ज बैंक्वेट हॉल में एक रंगारंग कार्यक्रम कराया गया। जहां ब्यूटी प्रोडक्ट से लेकर घर की साज-सज्जा के जरूरी सामान के स्टॉल लगाए गए थे। इनमें सबसे प्रमुख ‘गृहलक्ष्मी दोपहर’ के ब्रांड पार्टनर ‘रीकोड स्टूडियोज’ का स्टॉल था क्योंकि यहां त्योहार को ध्यान में रखते हुए ग्राहकों को भारी छूट भी डी गई थी। इसके चलते महिलाओं ने उत्सव का आनंद उठाने के साथ जमकर खरीदारी भी की। रीकोड का उद्देश्य ब्यूटी उत्पाद के क्षेत्र में शीर्ष पर पहुंचना है। यह कई प्रसिद्ध ब्यूटी और लाइफस्टाइल ब्रांड्स का विक्रेता है। यही वजह है कि रीकोड स्टूडियोज सभी ब्रांड्स के लिए एक वन स्टॉप पोर्टल बन गया है, जहां ग्राहक आसानी से अपने मनचाहे उत्पाद को खरीद सकता है।
स्वच्छ भारत शपथ
कार्यक्रम की शुरुआत हमेशा की तरह ‘स्वच्छ भारत शपथ’ से की गई। जहां महिलाओं ने गृहलक्ष्मी दोपहर के साथ यह सौगंध ली कि वे अपने अपने घर और आसपास के वातावरण को साफ-सुथरा रखने में अपना योगदान देंगी। साथ ही अपनी और अपने परिवार की स्वच्छता का भी पूरा ख्याल रखेंगी।
फैशन शो रहा मजेदार

वैम्स क्लब की प्रेसिडेंट कविता अग्रवाल बेहद सामाजिक महिला हैं और उनके क्लब की सभी महिलाएं काफी प्रतिभाशाली और मिलनसार हैं। अपने इसी स्वभाव के कारण उन्होंने कार्यक्रम को मजेदार बना दिया। उनके उत्साह और उमंग को देखकर कोई भी उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता था। गृहलक्ष्मी दोपहर के बारे में कविता जी का कहना था कि ये उन महिलाओं के लिए एक बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म है जो अपने खाली समय को किसी रचनात्मक कार्य में खर्च करना चाहती हैं। हमारी ये गृहलक्ष्मियां पढ़ी-लिखी और आत्मनिर्भर होने के साथ काफी रचनात्मक भी हैं।
गृहलक्ष्मी क्वीन
हर बार की तरह इस बार भी गृहलक्ष्मी दोपहर में कई सारी सोशल एक्टिविटीज और गेम आयोजित कराए गए। जिनमें मुख्य तौर पर फैशन शो, टैलेंट हंट गेम और कई तरह के माइंड गेम्स थे। इसमें सबसे ज्यादा मजा फैशन शो में आया। सभी महिलाओं ने बेहिचक इसमें हिस्सा लिया और यकीन मानिए उनकी रैंप वॉक देखकर कोई भी ये अनुमान नहीं लगा सकता था कि वे सब प्रोफेशनल न होकर गृहणियां हैं। फिर भी किसी एक को ही गृहलक्ष्मी क्वीन का खिताब मिल सकता था इसलिए परफॉरमेंसस को देखकर खुशबू गुप्ता को ये ताज पहनाया गया। वहीं सुमन सागर, पहली रनर अप रहीं और दूसरी रनर अप के रूप में रिद्धि अगरवाल को चुना गया। प्रतियोगिता जीतने पर रीकोड स्टूडियोज ने महिलाओं को अपने लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स भी दिए, जिन्हें पाकर सभी महिलाएं काफी प्रसन्न और उत्साहित थीं।
समापन
कार्यक्रम जिस जोश के साथ शुरू किया गया था, उसी के गर्मजोशी के साथ इसका समापन भी किया गया। महिलाओं ने अंत में खूब नृत्य किया और एकदूसरे को दीपवाली की बधाई देकर बिदाई ली।