For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

गृहलक्ष्मी टॉप 10 स्मार्ट वॉच: Top Smart Watch

02:30 PM May 19, 2024 IST | Pinki
गृहलक्ष्मी टॉप 10 स्मार्ट वॉच  top smart watch
Top Smart Watch
Advertisement

Top Smart Watch: आजकल न सिर्फ कॉलेज जाने वाले यूथ बल्कि ऑफिस जाने वाले लोगों को भी स्मार्ट वॉच काफी पसंद आ रही हैं। वजह हैं उनके फीचर, जिसमें कॉल करने से लेकर हेल्थ ट्रैकर, म्यूजिक प्ले, स्टेप्स काउंटिंग तक की सुविधा होती है। स्मार्ट वॉच के ये सभी फीचर आपके डेली रूटीन में काफी मदद करते हैं। मार्किट में कई कंपनियों की स्मार्ट वॉच उपलब्ध है, ऐसे में आप वॉच खरीदने को लेकर थोड़ा कंफ्यूज हो सकते हैं। इसलिए गृहलक्ष्मी लाया है आपके लिए टॉप 10 स्मार्ट वॉच की सीरीज, जिसमें बजट के अंदर आने वाले वॉच की लिस्ट दी गई है। यहां आप अपनी पसंद की स्मार्ट वॉच को चुन सकते हैं।

Also read: सफर को मजेदार बनाने के लिए इन स्मार्ट गैजेट्स को रखें अपने साथ: Smart Gadgets for Travelling

नॉइस

इस स्मार्ट वॉच की डिस्प्ले 1.39 इंच की है। इसमें बिल्ट-इन वॉयस असिस्टेंट, कॉल एवं टेक्स्ट फंक्शन, सोशल मीडिया अलर्ट 100 प्लस स्पोर्ट्स मोड, हृदय गति और SpO2 मॉनिटर जैसे स्मार्ट फीचर हैं। साथ ही इसकी बैटरी लाइफ 7 दिन की है। इस वॉच के मॉडल नंबर TwistGo1 की कीमत 1,399 रुपये है।

Advertisement

फायर बोल्ट

Fire Boltt
Fire Boltt: Top Smart Watch

1.95-इंच एचडी डिस्प्ले और एआई वॉयस असिस्टेंट वाली ये वॉच सुविधाजनक कालिंग फीचर के साथ आती है। इसमें 150 प्लस स्पोर्ट्स मोड हैं। इसका SpO2 सेंसर ब्लड ऑक्सीजन के लेवल की वास्तविक समय में जानकारी प्रदान करता है। इसके मॉडल नंबर 130BSWAAY3 की कीमत 1,399 रुपये है।

नथिंग

इस वॉच की शानदार AMOLED डिस्प्ले 1.96-इंच है। इसमें आपको ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ बेहतर कनेक्टिविटी और 110 स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं। इससे हार्ट रेट, SpO2 लेवल, नींद के पैटर्न, स्ट्रेस लेवल, कैलोरी काउंट और स्टेप काउंट को ट्रैक कर सकते हैं। साथ ही इसमें आप कॉल, टेक्स्ट, ईमेल, सोशल मीडिया अपडेट, मौसम पूर्वानुमान, अलार्म और कैलेंडर घटनाओं के लिए अलर्ट प्राप्त करें। इसके मॉडल नंबर D395 की कीमत 4,499 रूपये है।

Advertisement

बोट

Boat
Boat Smart Watch

इस स्वेट रेसिस्टेंट वॉच का AMOLED डिस्प्ले 1.96-इंच का है। इसमें एक स्मार्ट एक्टिविटी ट्रैकर है जो हर दिन चलने वाले कदमों और खर्च की गई कैलोरी की संख्या को रिकॉर्ड करता है। ये आपकी हेल्थ पर नज़र रखने के लिए व्यायाम के दौरान हार्ट रेट और SpO2 को मापती है। इसमें मॉडल Matrix की कीमत 3,939 रुपये है।

बीटएक्सपी

ये वॉच उन्नत ब्लूटूथ कॉलिंग सुविधा, लंबी बैटरी लाइफ और तेज़ चार्जिंग के साथ आती है। इसमें 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड़ हैं , जो जॉगिंग, ट्रैकिंग, तैराकी या फुटबॉल के खेल के लिए सक्रिय रूप से प्रोग्रेस को ट्रैक करते हैं। साथ ही ये स्वास्थ्य पर 24/7 नज़र रखता है। इन-बिल्ट स्मार्ट और उन्नत स्वास्थ्य सेंसर के साथ, हार्ट रेट, SpO2 और यहां तक कि आपके सोने के पैटर्न जैसी महत्वपूर्ण चीजों पर नजर रखी जाती है। इसके मॉडल नंबर Marv Neo की कीमत 2,679 रूपये है।

Advertisement

फास्ट्रैक

Fastrack
Fastrack

इस स्मार्टवॉच को IP68 रेटिंग प्राप्त है, जो स्विमिंग और पानी में खेले जाने वाले गेम्स के लिए उपयुक्त है। इसमें 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड आते है। इसकी 5 दिनों तक चलने वाली बैटरी लाइफ की बदौलत आप इसको लम्बी यात्रा पर भी पहन सकते हैं। हेटलथ ट्रैक करने के साथ ये वॉच महिलाओं को अपने मासिक धर्म चक्र को ट्रैक करने और अपने शरीर के साथ तालमेल बनाने में मदद करती है। इसके मॉडल नंबर 38083PP15 की कीमत 2,679 रुपये है।

रेडमी

ये वाटर रेसिस्टेंट स्मार्ट वॉच आपातकालीन सेवाओं से जुड़ने की सुविधा देती है। लॉन्ग बेटरी लाइफ वाली स्मार्टवॉच पूरे दिन चलती रहती है और 12 दिनों तक का रनटाइम प्रदान करती है। इसका SPO2 सेंसर आपके ब्लड ऑक्सीजन के लेवल की एक्चुअल टाइम में जानकारी देता है, जबकि हार्ट रेट मॉनिटर विभिन्न गतिविधियों के दौरान आपकी हार्ट रेट की निगरानी करके आपको एक सुरक्षित और प्रभावी कसरत बनाए रखने में मदद करता है। इसके मॉडल नंबर Watch3000B की कीमत 3,049 रुपये है।

अमेज़फिट

बड़े और रंगीन एचडी टच डिस्प्ले वाली इस वॉच में इनफार्मेशन को नेविगेट करना आसान हो जाता है। इसकी बैटरी 14 दिनों तक चलती है, जो आपको बार चार्जिंग की झंझट से छुटकारा दिलाता है। ये स्मार्टवॉच 60 स्पोर्ट्स मोड के साथ कवर करती है। ये एक वाटर रेसिस्टेंट स्मार्ट वॉच है। इसके मॉडल नंबर Bip 3 की कीमत 2,999 रुपये है।

हैमर

Hammer
Hammer

इस स्मार्टवॉच में कई स्पोर्ट्स मोड, स्टेप काउंट के लिए एक पेडोमीटर और आराम के लिए सांस लेने की ट्रेनिंग को सपोर्ट करती है। इसके डिस्प्ले का रिज़ॉल्यूशन 240*296 है, जो आपको क्लियर पिचर देता है। ये स्मार्टवॉच एक शक्तिशाली बैटरी के साथ आती है जो ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ 4-5 दिनों और 2 दिनों तक का विस्तारित स्टैंडबाय समय प्रदान करती है। इसके मॉडल नंबर Ultra Classic की कीमत 1, 499 रुपये है।

रियलमी

ये स्मार्टवॉच इनकमिंग कॉल अलर्ट और अन्य नोटिफिकेशन देता है। ये म्यूजिक और चलते-फिरते तस्वीरें क्लिक करती है। इसमें 16 स्पोर्ट मोड, IP68 वॉटर रेसिस्टेंट, फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलती है। ये आपको स्मार्ट नोटिफिकेशन देता है। 600 निट्स ब्राइटनेस के साथ 360x360 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन है। इसके मॉडल नंबर OB02395 की कीमत 2,599 रुपये है।

Advertisement
Tags :
Advertisement