स्टोरीज
कथा-कहानी | लघु कहानीकविता-शायरीउपन्यास
ब्यूटी | स्किनहेयरमेकअप
फैशन | स्टाइल एंड टिप्सट्रेंड्स
एंटरटेनमेंट | बॉलीवुडसेलिब्रिटीटीवी कार्नरजरा हट के
खाना खज़ाना | रेसिपी
हेल्थ | दवाइयांफिटनेसवेट लॉसदादी माँ के नुस्खेप्रेगनेंसीटिप्स - Q/A
लव सेक्स | रिलेशनशिपQ&A
लाइफस्टाइल | होमपेरेंटिंगउत्सवट्रेवलमनीवेडिंगराशिफल

Famous pickle: गुजरात के 4 फेमस अचार घर पर बनाइए

05:00 AM Jun 04, 2022 IST | hemant chander
Advertisement

Famous pickle: अचार बिना थाली अधूरी होती है। अचार बनाना भारतीय घरों में परंपरा हो गई है। शायद ही ऐसा कोई घर होगा, जिस घर में अचार न बनें। थाली में भले कितने भी प्रकार के पकवान क्यों न हो पर अचार से ही थाली कम्पलीट होती है। कई लोगों को तो अचार का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता हैं। खासकर अगर गुजराती अचार हो तो क्या कहनें। गुजरात में तो अलग-अलग तरह के और स्वादिष्ट अचार लोकप्रिय हैं। गुजराती मीठा अचार आप बड़ी आसानी से बना सकती है और पकोड़े के साथ भी सर्व कर सकती हैं। इसी तरह गुजराती रायता मरचा खाने में बहुत ही चटपटा होता है और झटपट तैयार हो जाने वाला हैं। केरी के छुंदे की तो बात ही अलग होती है। इसे बच्चे भी बहुत पंसद करते हैं। आम का अथुना, केरी का चटपटा अचार होता हैं जिसका स्वाद एक बार खाने से भुलाए न भूले। इसे बनाकर आप 1-2 साल तक रख सकते हैं। तो क्यों न इस बार गुजरात के 4 फेमस अचार बनाएं। यह आसान रेसिपी एक बार आप भी अपने घर पर जरूर ट्राय करें।  

Advertisement

आम का गुजराती मीठा अचार

Advertisement

pickle

सामग्री

Advertisement

1 किलो कच्चा आम

Advertisement

250 ग्राम शक्कर

300 ग्राम तेल

1 टी स्पून हल्दी पाउडर

200 ग्राम सूखी खजूर

200 ग्राम अचार मसाला

50 ग्राम राई की दाल

50 ग्राम मेथीदाना  

500 ग्राम सौंफ

700 ग्राम गुड़

नमक स्वादानुसार

विधि

गुजराती रायता मरचा

सामग्री

250 ग्राम हरी मिर्च 

3 टी स्पून राई

3 टी स्पून सरसो  

2 टी स्पून सौंफ

½ टी स्पून हल्दी पाउडर  

½ टी स्पून शक्कर

½ टी स्पून नीबू का रस

½ टी स्पून तेल

नमक स्वादानुसार

विधि

आम का चटपटा छुन्दा

aam chatpata

सामग्री

250 ग्राम कच्चे आम

1 कप शक्कर

1 कप गुड़

1 टी स्पून काला नमक

½ टी स्पून सादा नमक

½ टी स्पून हल्दी पाउडर  

1 टी स्पून सीका पीसा जीरा

1 टी स्पून गरम-मसाला

1 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर 

विधि

गुजराती आम का अथानू

सामग्री

1 किलो कच्चे आम

250 ग्राम मूंगफली का तेल

3 टी स्पून नमक

3 टी स्पून हल्दी पाउडर

5-7 लौंग

5-6 काली मिर्च 

½ कप सरसो की दाल

½ कप मेथीदाने

½ कप धनिया पाउडर

3 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर

3 टी स्पून सोंफ

2 इंच दाल चीनी

1 टी स्पून काशमिरी मिर्च

विधि 

 ये हैं भारतीय आहार में शामिल होने वाली पांच प्रकार की दालें और उनके फायदे

हिमाचल प्रदेश के ये 3 अचार खाते रह जाएंगे, जानिए रेसिपी

Tags :
गुजराती अचार की रेसिपीGrahlakshmiGrehlaxamiGujarati Achar RecipesGujarati Pickles RecipesIndian Pickles
Advertisement
Next Article