For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

बालों को बार बार कर्ल करने पर होते हैं ये नुकसान, जानिए कैसे करें बालों को हीट से प्रोटेक्ट: Hair Heat Protection

बालों को खूबसूरत दिखाने के लिए उपयोग होने वाले हीटिंग एप्लीकेशन बालों को रूखा, बेजान और कमजोर बना देते हैं। इससे बचने के लिए नारियल, एलोवेरा या विटामिन ई स्प्रे काफी फायदेमंद होता है।
02:00 PM May 21, 2023 IST | Renuka Goswami
बालों को बार बार कर्ल करने पर होते हैं ये नुकसान  जानिए कैसे करें बालों को हीट से प्रोटेक्ट  hair heat protection
Advertisement

Hair Heat Protection: किसी पार्टी का फंक्शन में जाने से पहले बालों को सेट करना जरूरी हो जाता है। बाल आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं, ऐसे में उन्हें सजाना बनाना गलत भी नहीं है। अक्सर महिलाएं ऑफिस जाते समय या किसी पार्टी से पहले अपने बालों को कर्ल या स्ट्रेट कराना पसंद करती हैं। ये उपकरण बालों को कुछ देर के लिए खूबसूरत बनाने के साथ ही उनकी रौनक छीनने का काम भी करते हैं।

लॉन्ग टर्म में ये हीटिंग एप्लीकेशन बालों को खराब कर देते हैं। इनसे निकलने वाली हीट बालों को धीरे-धीरे बेजान और ड्राई बना देती है। जरूरी है की बालों को इस हीट से दूर रखा जाए या फिर जितना संभव हो सावधानियां बरती जाएं। आइए जानते हैं, बालों को बार-बार कर्ल करने से किन समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

बालों को बार बार कर्ल करने के नुकसान

Hair Heat Protection
Disadvantage of heat curl
  • बार-बार बालों को कर्ल करने से बालों की नैचुरल चमक खत्म हो जाती है। हीटिंग के दुष्प्रभाव के रूप में बाल कमजोर और बेजान दिखने लगते हैं। कर्ल करने के बाद बाल देखने में सही लगते हैं, लेकिन बिना हीटिंग एप्लीकेशन इस्तेमाल करें बाल उलझे और रूखे दिखाई पड़ते हैं।
  • काले लंबे घने बाल भी बार-बार कर्ल करने पर फीके, कमजोर और बेजान हो जाते हैं। ज्यादा हीटिंग से बाल झड़ने की समस्या सामने आती है। इसके अलावा बालों का रंग उतर जाना और ग्रोथ रुक जाना भी कर्लिंग का दुष्प्रभाव हो सकता है।
  • नियमित हीटिंग एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने से बाल जले हुए से दिखाई देने लगते हैं। बालों पर हीटिंग एप्लीकेशन का दुष्प्रभाव समय के साथ बढ़ता चला जाता है और बाल हमेशा ही जले जले से नजर आते हैं।
  • जड़ों को कमजोर करने के अलावा ये हीटिंग एप्लीकेशन बालों के टिप्स को भी प्रभावित करती हैं। अक्सर बालों को कर्ल करने वाली महिलाओं में स्पिल्ट एंड्स की समस्या देखने को मिलती है।

यह भी पढ़ें | Beauty Tips: महंगे प्रोडक्टस को कहें न, इन 6 तरीकों से पाएं नेचुरल निखार

Advertisement

बालों को बचाने के लिए मार्केट में ढेरों केमिकल प्रोडक्ट उपलब्ध हैं, साथ ही कुछ आसान घरेलू नुस्खे भी आपके हेयर डैमेज को रोकने में मदद कर सकते हैं। आइए जानते हैं, बालों को कर्लिंग से होने वाले नुकसान से बचाने के खास उपाय।

हीट से डैमेज बालों को ऐसे करें रिपेयर

नारियल और बादाम तेल से बनेगी बात

Coconut and Almond Oil

एक बोतल में साफ पानी भरकर उसमें 2 चम्मच नारियल तेल मिला दें। इसे अच्छी तरह मिक्स करने के बाद इसमें 8-9 बूंद बादाम तेल भी डाल लें। पानी की मात्रा के अनुसार नारियल और बादाम तेल की मात्रा भी बढ़ाई घटाई जा सकती है। इस हेयर स्प्रे का इस्तेमाल करने से बालों को हीट से सुरक्षित रखा जा सकता है।

Advertisement

एलोवेरा का कमाल

Amazing Benefits of Aloe Vera

बालों को हेल्दी रखने के लिए एलोवेरा स्प्रे का उपयोग किया जा सकता है। एक बोतल में साफ पानी भरकर उसमें दो चम्मच एलोवेरा जेल मिला दें। इसमें कुछ बूंद जैतून का तेल डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। इस स्प्रे का नियमित इस्तेमाल बालों की खोई रौनक लौटाता है और बालों को हीट से सुरक्षा प्रदान करता है।

विटामिन इ स्प्रे बनेगा बालों का सुरक्षा कवच

Vitamin E Spray

स्किन हो या बाल, दोनों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए विटामिन ई जरूरी है। हीटिंग डैमेज से बचाने के लिए बालों पर विटामिन इ स्प्रे का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए पानी को गरम कर एक बोतल में भर लें और दो विटामिन ई कैप्सूल मिलाकर 4 से 5 बूंद जैतून का तेल डाल लें। इसे अच्छे से मिक्स करने के बाद विटामिन ई स्प्रे उपयोग के लिए तैयार हो जाता है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement