बिना हीट के भी मुमकिन है बालों को स्ट्रेट करना जानिए 5 बेहद आसान तरीके: Hair Straightening Hacks
Hair Straightening Hacks: स्ट्रेट बाल तो सभी को अच्छे लगते हैं और भला लगें भी क्यों ना, स्ट्रेट हेयर एक ऐसा हेयरस्टाइल है जो हर तरह की ड्रेस के साथ कैरी किया जा सकता है फिर चाहें वो लहंगा हो या गाउन। स्ट्रेट बाल हों तो और कोई हेयरस्टाइल बनाने की ना जरूरत होती है और ना ही इच्छा। लेकिन बालों को बार-बार सलोन जाकर केमिकल से बने प्रोडक्ट्स से स्ट्रेट कराना ना सिर्फ पॉकेट पर असर डालता है बल्कि बालों की क्वालिटी को भी खराब करता है, इससे बाल रूखे और हलके हो जाते हैं और कुछ समय बाद झड़ने लगते हैं। लेकिन इस वजह से हम बालों को स्ट्रेट करना तो छोड़ नहीं सकते इसलिए आज हम आपको बताते हैं बिना हीट के घर पर ही बालों को स्ट्रेट करने के कुछ आसान तरीके जिससे ना केवल आपके बाल स्ट्रेट हो जाएंगे बल्कि उन्हे पोषण भी मिलेगा,
स्ट्रेट बालों की इच्छा रखने वाले ट्राई कर सकते हैं, कुछ शानदार नेचुरल हेयर स्ट्रेटनिंग हैक्स: Hair Straightening Hacks
ऑलिव आयल और अंडा

- ऑलिव आयल बालों को मॉइश्चराइज करता है और अंडे से बालों को प्रोटीन मिलता है जिससे बालों की चमक और अधिक बढ़ती है।
- चार से पांच चम्मच ऑलिव आयल और दो अंडों को एक बाउल में डालकर अच्छे से मिला लें। इसके बाद इसे अच्छी तरह से अपने बालों और स्कैल्प पर अप्लाई करें, फिर एक मोटे दाँत वाले कंघे से अच्छे से कंघी करें और सीधा करें।
- इसके बाद एक टॉवल लेकर उसे हलके गर्म पानी में डालने के बाद निचोड़ कर बालों पर बाँध लें और आधे घंटे के लिए छोड़ें। इसके बाद टॉवल निकाल कर किसी आर्गेनिक शैम्पू से सर धोएं फिर मोटी कंघी से बालों को फिरसे कंघी करें और खुद फर्क देखें।
कोकोनट मिल्क

- कोकोनट मिल्क में एंटी फंगल और एंटी बैटीरियल गुण होते हैं, साथ ही साथ यह बालों को जरूरी पोषण भी प्रदान करता है जिससे वह चमकदार और घने होते हैं। एक बाउल में कोकोनट मिल्क लेकर उसमें 4-6 चम्मच नींबू डालें और एक घंटे के लिए फ्रिज में रेस्ट करने के लिए रखें। नींबू बालों को डैंड्रफ फ्री बनाता है। जब आप इस बाउल को फ्रिज से निकालेंगे तो मिल्क के उपर एक क्रीमी लेयर दिखाई देगी।
- इस क्रीम को अच्छे से मसाज करते हुए अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं। 15 मिनट मसाज करने के बाद इसे एक घंटा बालों पर लगा छोड़ दें। फिर किसी आर्गेनिक माइल्ड शैम्पू से हेयरवाश करें और गीले बालों को कंघी की मदद से स्ट्रेट करते हुए काढें।
यह भी पढ़ें | Weight Loss tips at home: वर्क फ्रॉम होम के दौरान करना है वेट लॉस तो अपनाएं यह टिप्स
मुल्तानी मिट्टी और अंडा

- मुल्तानी मिट्टी ना केवल बालों को सॉफ्टनेस देती है बल्कि एक क्लीनसिंग एजेंट का भी काम करती है। मुल्तानी मिट्टी से बाल नेचुरल तरीके से स्ट्रेट हो जाते हैं और अंडा बालों को नरिशमेंट प्रोवाइड करता है।
- एक बाउल में मुल्तानी मिट्टी (पाउडर्ड फॉर्म में) एक अंडे का सफेद वाला भाग और दो चम्मच चावल का आटा लेकर, अच्छे से इसका पेस्ट बना लें।
- इसके बाद इसे बालों पर स्कैल्प से बाहर की ओर ले जाते हुए अप्लाई करें। इसे एक घंटे बालों पर लगे रहने दें और उसके बाद हलके गुनगुने पानी से हेयरवाश करें। गीले बालों को मोटी कंघी की मदद से स्ट्रेट करते हुए कंघी करें।
इन नेचुरल हैक्स के अलावा एलोवेरा जेल और होट ऑयलस की मदद से भी बालों को स्ट्रेट किया जा सकता है।