For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

स्क्वायर फेस पर इस तरह के हेयरकट लगते हैं बहुत ही क्यूट: Haircuts for Square Faces

02:00 PM May 25, 2023 IST | Anjali Mrinal
स्क्वायर फेस पर इस तरह के हेयरकट लगते हैं बहुत ही क्यूट  haircuts for square faces
Advertisement

Haircuts for Square Faces: कई बार ऐसा होता है कि लड़कियां अपने रेगुलर लुक से बोर हो जाती है, तो ऐसे में वह अपने आप को एक डिफरेंट लुक देती है। इसके लिए वह अक्सर हेयर कटवाना पसंद करती है, लेकिन ध्यान रखने वाली बात यह होती है कि सभी तरह के हेयरकट हर महिला पर अच्छे नहीं लगते हैं। इसीलिए एक परफेक्ट और स्टाइलिश लुक पाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप अपने फेस शेप और फेस फीचर के हिसाब से हेयरकट करवाएं और उसी पर फोकस रखें। याद रखे कि एक हेयरकट आपके पूरे लुक को खराब कर सकता है। इसीलिए किसी भी प्रकार का हेयर कट का चुनाव करने से पहले आपको पूरी तरह से विचार करना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है। अगर आपका फेस स्क्वायर है, तो हम आपके लिए कुछ क्यूट हेयर कट लेकर आए हैं जो स्क्वायर फेस की महिलाओं पर बहुत ही ज्यादा अच्छे लगते हैं।

शोल्डर लेंथ हेयर कट

Haircuts for Square Faces
Shoulder Length Haircuts for Square Faces

अगर आपका फेस स्क्वायर है तो आप ऐसे में शोल्डर लेंथ हेयर कट का चुनाव कर सकती हैं। इसी के साथ इस तरह के फेस पर टेक्सचर या वेब्स लुक भी बहुत ही ज्यादा अच्छा लगता है। ऐसे में आप शोल्डर लेंथ विद वेब्स हेयर कट का चुनाव कर सकते हैं। इसी के साथ इस लुक को कैरी कर सकते हैं। अगर आपको शॉर्ट हेयर लुक अच्छा लगता है तो ऐसे में आप चीन लेंथ हेयरकट करवाने से बचें। यह आपके फेस को और भी अधिक स्क्वायर दिखा सकता है। बेहतर होगा कि आप अपने शार्ट हेयर की लेंथ को थोड़ा ज्यादा रखें।

बैंग्स हेयर कट

Bangs Haircut
Bangs Haircut

बैंग्स हेयरकट इन दिनों बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इस कट की सबसे खास बात यह होती है कि आपके लुक को एकदम रिफ्रेशिंग बना देती है। इसी के साथ शार्ट या लॉन्ग हेयर कट के साथ बैंग्स कट के साथ की जा सकती है। अगर आप बैंग्स लुक के साथ जा रहे हैं तो बेहतर होगा कि आप स्ट्रेट कट बैंग्स ना चुने, क्योंकि यह आपके फेस को और भी अधिक स्क्वायर बनाएगा जो देखने में बिल्कुल अच्छा नहीं लगेगा।

Advertisement

लॉन्ग बॉब हेयरकट

Bob Hair Cut
Bob Hair Cut

लॉन्ग बॉब हेयरकट भी स्क्वायर फेस पर एक न्यू स्टाइलिश लुक देता है। लॉन्ग बॉब हेयरकट की सबसे खास बात यह होती है कि यह अधिक सॉफ्ट और लेयर्ड होते हैं, इसीलिए आपके चेहरे को और थोड़ा लंबा दिखाते हैं और उसकी चौड़ाई को भी कम करते हैं। इसीलिए आप इस हेयरकट पर विचार कर सकती हैं। इसी के साथ अगर आप बॉब हेयरकट करवा रहे हैं तो बहुत अधिक शार्प व ब्लंट बॉब हेयरकट ना करवाए और ना ही ऐसे बॉब हेयरकट का चुनाव करें जिसकी लेंथ केवल चिन तक ही हो क्योंकि, यह आपकी शार्प जॉलाइन को और भी अधिक शार्प दिखाएंगे जो देखने में बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते हैं।

टेक्सचर्ड पिक्सी हेयरकट

टेक्सचर्ड पिक्सी हेयरकट

अगर आप अपने हेयर को बहुत ही ज्यादा छोटा करवाना चाहती हैं तो ऐसे में टेक्सचर्ड पिक्सी हेयरकट ट्राई किया जा सकता है। यह आपको एक न्यू और यूथफुल लुक देता है। यह आपकी जॉलाइन के कॉर्नर को हल्का सॉफ्ट बनाता है और इससे आपकी आई एरिया पर अधिक फोकस किया जाता है। पिक्सी हेयरकट तब बहुत ही ज्यादा अच्छा लगता है, जब नेप से 1 इंच लॉन्ग हो और फ्रंट में इसे एक टेक्सचर्ड लुक दिया गया हो। पिक्सी हेयरकट में स्लीक लुक बिल्कुल भी सेलेक्ट ना करें।

Advertisement

अगर आपका फेस स्क्वायर है और आप नया लुक ट्राई करना चाहती है, तो इस तरह के लुक ट्राई कर सकती है।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement