स्टोरीज
कथा-कहानी | लघु कहानीकविता-शायरीउपन्यास
ब्यूटी | स्किनहेयरमेकअप
फैशन | स्टाइल एंड टिप्सट्रेंड्स
एंटरटेनमेंट | बॉलीवुडसेलिब्रिटीटीवी कार्नरजरा हट के
खाना खज़ाना | रेसिपी
हेल्थ | दवाइयांफिटनेसवेट लॉसदादी माँ के नुस्खेप्रेगनेंसीटिप्स - Q/A
लव सेक्स | रिलेशनशिपQ&A
लाइफस्टाइल | होमपेरेंटिंगउत्सवट्रेवलमनीवेडिंगराशिफल

ससुराल और मायका एक ही शहर में हो, तो ऐसे निभाएं रिश्ता: Handle Relationship

03:30 PM May 04, 2023 IST | A Ankita
Advertisement

Handle Relationship: हर लड़की के लिए उसका मायका बहुत खास होता हैI शादी के बाद हर लड़की अपने मायके में कुछ पल सुकून से बिताना चाहती है, लेकिन ये उन लोगों के लिए थोड़ा मुश्किल हो जाता है जिनका ससुराल व मायका एक ही शहर में होता हैI उनके ऊपर दोहरी जिम्मेदारी आ जाती है और इसी वजह से कई बार उनसे ऐसी कई छोटी-छोटी गलतियाँ हो जाती हैं जिसके कारण रिश्तों में मनमुटाव आ जाता हैI

Advertisement

मायका व ससुराल एक ही शहर में होने पर अगर कुछ बातों का ध्यान रखा जाए, तो ये निभाना मुश्किल नहीं है, आप खुशी-खुशी दोनों रिश्ते अच्छे से निभा सकती हैंI

Advertisement

त्यौहारों पर मायके जाने की जिद ना करें

त्यौहारों पर मायके जाने की जिद ना करें

एक ही शहर में मायका व ससुराल होने पर अक्सर ऐसा होता है कि हम चाहते हैं कि त्यौहार अपने माता-पिता के साथ मनाएंI कई बार तो इस बात के लिए जिद भी करने लगते हैंI इस तरह की गलती कभी भी ना करें, इससे आपके ही रिश्ते कमजोर होते हैंI अगर आप चाहती हैं कि त्यौहार पर आपके माता-पिता आपके साथ रहें तो आप अपने माता-पिता को अपने घर बुला सकती हैं और वहीं सारे लोग अच्छे से त्यौहार का आनंद ले सकते हैंI

Advertisement

मायके वालों को जरूर बुलाएँ

Invite your parents

जब भी आपके ससुराल में कोई फंक्शन हो, तो मायके वालों को जरूर बुलाएँI कभी कभी हम छोटे छोटे अवसरों पर बुलाना भूल जाते हैं या सोचते हैं कि वे आएँगे तो फालतू में उनका खर्चा होगाI ऐसा सोचने के बजाए उन्हें प्यार से आमंत्रित करें, साथ ही हमेशा उन्हें ये बात समझाएं कि घर आने पर अपने साथ उपहार लाने की कोई जरूरत नहीं हैI अगर वे नहीं मानें तो थोड़ा प्यार वाला गुस्सा भी दिखाने में पीछे ना रहेंI साथ ही ससुराल वालों को भी ये बात समझाएं कि जरूरी नहीं है कि जब भी उनके मायके वाले आएं तो अपने साथ कुछ न कुछ लेकर ही आएं.

Advertisement

समय-समय पर अपने घरवालों से मिलते रहें

Visit your family from time to time

कभी कभी एक ही शहर में रहते हुए भी हम अपने पेरेंट्स से महीनों तक मिल नहीं पाते हैंI ऐसा आपके साथ भी जरूर होता होगा, लेकिन जरूरी है कि अपने माता-पिता के लिए थोड़ा समय निकाल कर उनसे मिला जाएI आप चाहें, तो अपने पेरेंट्स के साथ घूमने का भी प्लान बना सकती हैंI जब आपके पास टाइम हो और बच्चे स्कूल गए हों तो आप किसी ऐसी जगह पर अपने माता-पिता को मिलने के लिए बुलाएँ जहाँ आप अपने घर वालों के साथ सुकून से कुछ समय सकेंI

दोनों परिवार के साथ अपनी जिम्मेदारियां निभाएं

Responsibilty

एक ही शहर में होने के कारण दोनों परिवार के प्रति आपकी ज़िम्मेदारी बनती है कि आप दोनों परिवारों की देखभाल करेंI अपने माता-पता से हमेशा ये जानने की कोशिश करते रहें कि उन्हें किसी चीज़ की जरूरत तो नहीं है, साथ ही ससुराल वालों के प्रति भी अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाने की पूरी कोशिश करेंI  

मायके के फंक्शन में ससुराल वालों को जरूर लेकर जाएँ

Do take your in-laws to the function of your mother’s house.

कभी भी ऐसी गलती ना करें कि जब आपके मायके में कोई फंक्शन हो तो केवल अपने पति के साथ चली जाएँ, बल्कि हमेशा अपने ससुरालवालों को भी लेकर जाएँI इससे पारिवारिक रिश्ते मजबूत होते हैंI अगर आप सिर्फ खुद चली जाती हैं, तो आपके ससुराल को बुरा लग सकता है, वे सोच सकते हैं कि बहू के घर वाले केवल बहू को ही बुलाते हैं हमें कभी नहीं बुलाते और जब कभी आपके ससुराल में कोई फंक्शन होगा, तो वे भी नहीं चाहेंगे कि आप अपने मायकेवालों को बुलाएँI अगर बुलाते भी हैं, तो बिना मन के ही आपके मायके वालों का स्वागत करेंगेI इसलिए पूरे परिवार के साथ जाएँ और अपनों के साथ एन्जॉय करेंI  

बात-बात पर नाराज होकर मायके ना जाएँ

Don’t go to your maternal home after getting angry on every issue.

ससुराल और मायका एक ही शहर में होने का कभी भी नाजायज फायदा ना उठाएं कि जब पति से कोई लड़ाई हुई या सासू माँ से कोई कहासुनी हो गई तो नाराज होकर मायके चली जाएँI ऐसा ना करें अगर आप बार-बार ऐसा करती हैं, तो मायके में भी आपको नापसंद करने लगेंगे और चाहेंगे कि आप मायके ना आएंI

किसी के भी सामने ससुराल वालों की बुराई ना करें

Don’t Bitching your In Laws

मायका व ससुराल एक ही शहर में होने कारण  ऐसा हो सकता है कि दोनों परिवार के जान पहचान वाले भी एकदूसरे को जानते होंI इसलिए भूल कर भी किसी के सामने अपने ससुराल वालों की बुराई ना करेंI क्योंकि आपको भी पता है कि जब कोई बुराई करता है, तो ये बात लोगों के पेट में नहीं पचती है और वे किसी न किसी को बता ही देते हैंI जब ये बात आपके ससुराल वालों को पता चलेगी कि आप किसी बाहर वाले से उनकी बुराई कर रही थी, तो उन्हें बुरा लगेगा और इस बात के कारण आपके घर में लड़ाई भी हो सकती हैI  

मायके वालों पर उपहार का दबाव न डालें

Do not pressurize the parents with gifts

कभी भी अपने मायके वालों पर उपहार के लिए दबाव न डालें कि ससुराल आने पर खाली हाथ मत आया करो, कुछ लेकर आया करोI अगर आप ऐसा करती हैं तो एक बात अच्छे से समझ लीजिए ऐसा करके आप अपने मायके वालों को अपने घर आने से रोकती हैं, क्योंकि ऐसा हो सकता है कि आर्थिक दबाव के कारण वे आपके घर आना छोड़ देंI

झूठ बोल कर मायके वालों से मिलने ना जाएँ

झूठ बोल कर मायके वालों से मिलने ना जाएँ

कभी भी अपने ससुराल वालों को ये बोलकर मायके ना जाएँ कि मैं बाजार से  कुछ सामान लाने जा रही हूँI ऐसा करने से आपके ससुराल वालों को लगने लगेगा कि आप हमेशा उनसे झूठ बोलकर ही जाती हैंI अगर आपको अपने मायके वालों कि याद आ रही है या आप उनसे मिलना चाहती हैं तो बता कर जाएँI  

मायके का ही गुणगान न करें

ससुराल में हर समय मायके का ही गुणगान न करें कि आपके मायके में ऐसा होता है, वैसा होता हैI ऐसा करके आप अपने ससुराल वालों के सम्मान को ठेस पहुंचातीं हैं, बल्कि आपका ससुराल जैसा है वैसा ही स्वीकार  करें और खुश रहेंI

Tags :
grehlakshmiRelationship advicerelationship tipsRelationship with Laws
Advertisement
Next Article