हार्ट शेप मेहंदी डिज़ाइन से पार्टनर को करें इम्प्रेस, छोटे-छोटे मौकों को बनाएं रोमांटिक: Heart Shape Mehndi Design
Heart Shape Mehndi Design: हार्ट शेप का मेहंदी डिज़ाइन किसी भी मौके पर रोमांचक और आकर्षक नजर आती है। इसका आकर्षक पैटर्न काफी ज्यादा स्टाइलिश नजर आता है। हार्ट शेप मेहंदी डिज़ाइन को आप अपने हाथों, पैरों और शरीर के किसी भी हिस्से पर लगा सकती हैं। इस तरह का डिज़ाइन आपके प्यार को बयां करता है। अगर आप अपने पार्टनर के साथ किसी स्पेशल डेज को सेलिब्रेट कर रहे हैं, तो इस तरह का मेहंदी डिज़ाइन अपने हाथों पर सजा सकती हैं। शादियों से लेकर त्योहारों तक, हार्ट शेप मेहंदी डिज़ाइन काफी अच्छा लग सकता है।
सिंपल हार्ट शेप मेहंदी डिज़ाइन

यह एक आधुनिक मेहंदी पैटर्न है। इस तरह का मेहंदी डिज़ाइन मुख्य रूप से ऐसे लोगों को लगाना पसंद होता है, जिन्हें सिंपल डिज़ाइन पसंद आते हैं। इसके चारों ओर बारीकी से सजा फूल, हार्ट को और अधिक आकर्षक बना रहा है। अगर आप अपने पार्टनर को इम्प्रेस करना चाहती हैं, तो इस तरह का मेहंदी डिज़ाइन अपने हाथों पर जरूर लगाएं।
फ्रंट हैंड के लिए हार्ट शेप

दिल के आकार का यह मेहंदी डिज़ाइन काफी सिंपल, लेकिन काफी स्टाइलिश है। उंगलियों पर गहरे-गहरे रंग की मेहंदी और सीधी चेन डिज़ाइन को काफी अलग बना रही है। अगर आप फ्रंट हैंड पर सिंपल और स्टाइलिश लुक चाहते हैं, तो इस डिज़ाइन को अपने हाथों पर सजाएं।
हथेली पर ऐसे सजाएं हार्ट शेप मेहंदी

यह हथेली पर बना हार्ट के आकार का मेहंदी डिज़ाइन बहुत ही खूबसूरत लग सकता है। इस पैटर्न में दो हार्ट का आकार हैं और बीच में एक सर्पिल डिज़ाइन है। हार्ट शेप का यह खूबसूरत मेहंदी डिज़ाइन घर में होने वाले छोटे-मोटे फंक्शन या पार्टी के लिए काफी अच्छा डिज़ाइन हो सकता है। इससे आपकी हथेली बहुत ही आकर्षित नजर आएगी। साथ ही सिंपल लुक के साथ भी काफी अच्छा लग सकता है।
राजस्थानी हार्ट शेप मेहंदी डिज़ाइन

यह पूरी हथेली और कलाई के लिए एक भव्य राजस्थानी मेहंदी डिज़ाइन है, जो हथेली पर एक बड़े दिल को छोटे-छोटे घुमावों और पत्तियों से ढकती है। यह मेहंदी का डिज़ाइन बहुत ही शानदार लुक दे रहा है। इस मेहंदी के आकार में सभी उंगलियों को पत्तियों के एक ही पैटर्न के साथ डिज़ाइन किया गया है। इस तरह के मेहंदी डिज़ाइन को आप विशेष अवसरों पर अपने हाथों पर सजा सकती हैं।
बैक हैंड मेहंदी डिज़ाइन
यह बैक हैंड पर बनने वाला अरबी हार्ट शेप का मेहंदी डिज़ाइन काफी खूबसूरत लग सकता है। इस डिज़ाइन को आप तर्जनी उंगली से खूबसूरती से शुरू करके कलाई तक कुछ फूलों के पैटर्न से ढक सकते हैं। इससे काफी अच्छा लुक आएगा।
हाथों पर आप हार्ट शेप के मेहंदी डिज़ाइन को काफी अलग-अलग पैटर्न में सजा सकते हैं। उम्मीद है कि आपको हमारे यह हार्ट शेप मेहंदी डिज़ाइन काफी पसंद आए हों, इसी तरह के डिज़ाइन्स के लिए हमारे दूसरे आर्टिकल जरूर देंखें। वहीं, इस मेहंदी के आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।