For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

भारत के इस राज्य में पानी पर तैरते हैं घर, आप भी बिता सकते हैं यहां शानदार हॉलीडे

एलेप्पी अपनी हाउस बोट्स के लिए दुनियाभर में मशहूर है और इसे बेस्ट हनीमून और होलीडे डेस्टिनेशन माना जाता है। इन हाउसबोट्स में वो सभी लग्जरी मौजूद हैं जो किसी भी थ्री, फॉर और फाइव स्टार होटल में होती हैं।
10:30 AM Sep 08, 2023 IST | Ankita Sharma
भारत के इस राज्य में पानी पर तैरते हैं घर  आप भी बिता सकते हैं यहां शानदार हॉलीडे
Advertisement

क्या आपने कभी पानी पर तैरते घर देखे हैं। अगर नहीं तो आपके लिए केरल का एलेप्पी बेस्ट होलीडे डेस्टिनेशन हो सकता है। जी हां, यहां आपको पानी पर तैरते घर यानी हाउसबोट मिलेंगी। वो भी एक दो नहीं दर्जनों। इन हाउसबोट्स में वो सभी लग्जरी मौजूद हैं जो किसी भी थ्री, फॉर और फाइव स्टार होटल में होती हैं। इनमें आपको शानदार बेडरूम के साथ ही बाथरूम, लीविंग रूम, डाइनिंग हॉल, बालकनी, किचन, हेल्पर, कुक सब मिलता है। एलेप्पी अपनी हाउस बोट्स के लिए दुनियाभर में मशहूर है और इसे बेस्ट हनीमून और होलीडे डेस्टिनेशन माना जाता है। 

लग्जरी के साथ लहरों का शानदार सफर 

लग्जरी के साथ लहरों का शानदार सफर 
लग्जरी के साथ लहरों का शानदार सफर 

केरल के बैकवाटर और इसकी खूबसूरती को करीब से महसूस करना है तो हाउसबोट आपके लिए बेस्ट है। हाउसबोट पर सफर का अनुभव इतना शानदार होता है कि आप इसे भूल नहीं पाएंगे। पानी में डूबते सूरज को देखने का नजारा अद्भुत लगता है। वहीं रात में जब सभी हाउसबोट्स नहर में खड़ी हो जाती हैं तो पानी में पड़ने वाली इसकी रोशनी आपका मन मोह लेंगी। ऐसा लगता है मानों ढेर सारे जुगनू पानी में उतर आए हों। 

वन बेडरूम से लेकर नाइन बेडरूम तक हाउसबोट

एलेप्पी में आपको वन बेडरूम से लेकर नाइन बेडरूम तक की हाउसबोट्स मिल जाएंगी। आप अपनी जरूरत के अनुसार इन्हें बुक करवा सकते हैं। उन्हें चार कैटेगरी में बांटा गया है। डीलक्स हाउसबोट, प्रीमियम हाउसबोट, लग्जरी और अल्ट्रा लग्जरी हाउसबोट। एक बेडरूम हाउसबोट का रेंट दस हजार रुपए प्रतिदिन से शुरू होकर 30 हजार रुपए प्रतिदिन तक होता है। इनमें कैटेगरी के अनुसार आपको लग्जरी मिलेगी। वहीं टू बेडरूम हाउसबोट 12 हजार रुपए से 32 हजार रुपए प्रतिदिन तक मिल सकती है। थ्री बेडरूम हाउस बोट का रेंट 15 हजार से 45 हजार रुपए प्रतिदिन का है। हालांकि हाउसबोट की कीमतें टूरिस्ट सीजन के अनुसार चेंज भी होती रहती हैं। इस हाउसबोट में आप वन डे-नाइट स्टे कर सकते हैं। जिसमें आपको करीब 45 से 50 किलोमीटर तक बैकवाटर में झुमाया जाता है। लंच, डिनर, हाईटी भी उपलब्ध करवाए जाते हैं। अगले दिन ब्रेकफास्ट के बाद आपको चेक आउट करना होता है।  

Advertisement

डे क्रूज का भी है ऑप्शन 

अगर आप वन डे नाइट के लिए हाउसबोट नहीं लेना चाहते, लेकिन फिर भी केरल की खूबसूरत नहरों के बिछे जाल को, किनारों पर लटकते नारियल के पेड़ों को, चारों ओर घने जंगलों और पक्षियों को करीब से देखना चाहते हैं तो आप हाउसबोट का डे क्रूज बुक करवा सकते हैं। ये डे क्रूज सुबह 11 से शाम पांच बजे तक आपको पानी के बीच सैर करवाएंगे। इसमें आपको लंच में स्थानीय फूड खाने का मौका मिलेगा। 

ऐसे बुक करवा सकते हैं एलेप्पी में हाउसबोट 

एलेप्पी में हाउसबोट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से बुक करवा सकते हैं। लगभग हर बड़ी ट्रेवल वेबसाइट इनकी बुकिंग करती है। इसी के साथ आप केरल टूरिज्म डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर जाकर भी बुकिंग ऑप्शन देख सकते हैं। इसी के साथ यहां टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसियां भी आपको हाउसबोट बुकिंग की ऑनलाइन सुविधा देती हैं। 

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement