For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

मछली की दुर्गंध दूर करने के अपनाएं ये घरेलू उपाय, तुरंत मिलेगा छुटकारा: Get Rid of Fishy Smell

01:30 PM Aug 04, 2023 IST | Nikki Mishra
मछली की दुर्गंध दूर करने के अपनाएं ये घरेलू उपाय  तुरंत मिलेगा छुटकारा  get rid of fishy smell
Get Rid of Fishy Smell
Advertisement

Get rid of Fishy Smell : मछली कई लोगों की पसंदीदा डिश होती है। इसका स्वाद और स्वास्थ्य को होने वाले लाभ जबरदस्त होते हैं, लेकिन अक्सर लोग मछली को घर में बनाने से परहेज करते हैं। इसका कारण इससे आने वाली दुर्गंध होती है। जी हां, मछली को बनाते समय आसपास काफी ज्यादा दुर्गंध आती है, जो काफी लंबे समय तक रहती है। वहीं, अगर आप इसे बना रहे हैं, तो हाथों में भी इसकी गंध काफी समय तक रहती है। अगर आप इसी तरह की परेशानी के चलते घर में मछली बनाने और खाने से परहेज करते हैं, तो आप हम आपकी इस परेशानी को दूर कर देंगे। जी हां, इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे असरदार घरेलू नुस्खे बताएंगे, जिससे मछली से आने वाली दुर्गंध को कम किया जा सकता है। आइए जानते हैं  मछली की दुर्गंध दूर करने के घरेलू उपाय कौन-कौन से हैं? 

घर से मछली की दुर्गंध कैसे करें कम? - How to Get Rid of Fishy Smell From House

मछली बनाने के बाद सभी बर्तन अच्छे से धोएं

Get Rid of Fishy Smell
Fishy Smell

मछली  बनाने और खाने के बाद सभी बर्तनों को अच्छे से धोएं। इसके लिए साबुन का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें। साथ ही हाथों को भी साबुन के पानी से अच्छे से क्लीन करें। खाने के बाद अगर एक्स्ट्रा मछली बची हुई है, तो ऐसे में इसे किसी जानवर को दें। ताकि घर से इसकी दुर्गंध को कम किया जा सके। साथ ही 

Advertisement

खाना पकाने के बाद अपने स्टोव और बैकस्प्लैश को अच्छे से पोंछ लें ताकि किसी भी तरह की छीटें या तेल न लगा रह जाए। 

घर से बाहर फेंके कचरा

Advertisement

कुछ लोग मछली का कचरा घर के किचन के कूड़ेदान में फेंक देते हैं, जिसकी वजह से इसका गंध घर के अंदर काफी समय तक रहता है। अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में मछली का गंध न रहे, तो इसके लिए कोशिश करें कि कचरे के बैग को घर से बाहर फेंके इससे किचन से कम बदबू आएगी।

बदबू वाली जगह पर रखें विनेगर

Advertisement

अगर घर के अंदर से काफी ज्यादा मछली की दुर्गंध आ रही है, तो ऐसी स्थिति में एक या दो छोटा सा कटोरा लें। इसमें सिरके से भरें और उस स्थान पर रखें, जहां से काफी तीव्र गंध आ रही है। ऐसा करने से बदबू को कम किया जा सकता है। दरअसल, सिरका एक स्मेल-न्यूट्रलाइजर है जो लंबे समय तक रहने वाली गंध को अवशोषित कर लेता है। यह आपके लिए काफी असरदार नुस्खा साबित हो सकता है।

दरवाजे और खिड़कियां खोलें

कमरे में अगर मछली की गंध काफी तीव्र है, तो वेंटिलेशन के लिए अपने घर के दरवाजे और खिड़कियों को कुछ देर के लिए खोलकर रखें। घर के अंदर फ्रेश हवा आने से मछली की दुर्गंध को कम किया जा सकता है।

खुशबूदार मोमबत्ती  जलाएं

अगर आपने अपने घर की रसोई को अच्छे से साफ कर लिया है, फिर भी घर के अंदर से मछली की बदबू नहीं जा रही है, तो ऐसे में खुशबूदार मोमबत्ती आपके लिए अच्छा नुस्खा हो सकता है। कोशिश करें कि लेमन फ्लेवर की कैंडल जलाएं। इससे मछली की तीव्र गंध को कम किया जा सकता है। साथ ही यह आसपास के तेल की गंध को भी कम कर सकता है। 

Candles
Candles

कपड़ों को बदल लें

कई बार खाना बनाने के दौरान पहने हुए कपड़ों में छींटे चली जाती हैं, जिसकी वजह से भी गंध आने लगती है। ऐसी स्थिति में किचन की सफाई करने के बाद अपने कपड़े बदल लें। साथ ही किचन में रखे कपड़ों को भी साफ कर लें। ऐसा करने से काफी हद तक गंध को कंट्रोल किया  जा सकता है। 

गुलाब जल का करें इस्तेमाल

मछली के गंध को कम करने के लिए आप गुलाबजल का इस्तेमाल कर सकते हैं। खासतौर पर अगर किचन या फिर डाइनिंग टेबल पर मछली का जिद्दी दाग लग गया है, तो इस स्थिति में सीधा गुलाब जल के प्रयोग से इसे साफ करें। गुलाबजल का इस्तेमाल करके इसे साफ करने से बदबू तुरंत कम हो जाएगी। साथ ही इससे आपका घर भी महक उठेगा। 

Rose Water
Rose Water

नींबू का करें इस्तेमाल

किचन या फिर कमरे में मछली की ग्रेवी की बूंदों को साफ करने के लिए नींबू के रस का इस्तेमाल करें। इससे दाग भी जल्दी हट जाएंगे और बदबू से भी तुरंत राहत मिल सकती है। इसका प्रयोग करने के लिए 1 कटोरी में गर्म पानी लें, इसमें 1 से 2 चम्मच नींबू का रस डालें। इसके बाद इसे किचन या फिर मछली बनाने और खाने वाले स्थान पर छिड़क लें और फिर कॉटन के कपड़े से साफ करें। अगर आप डीप क्लीनिंग करना चाहती  हैं, तो इसमें थोड़ा सा लिक्विड सोप भी मिला सकते हैं। इससे बदबू कम होगी और गहराई से क्लीनिंग भी की जा सकती है। 

Lemon
Get Rid of Fishy Smell by Lemon

बेकिंग सोडा मछली की गंध को कर सकता है कम

मछली के गंध को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा का प्रयोग कर सकते हैं। इसमें एक ऐसा तत्व पाया जाता है, जिससे गंध को प्रभावी तरीके से कम करने में मदद मिलती है। खासतौर पर अगर किचन में मछली बनाने के बाद काफी दुर्गंध आ रही है, तो ऐसे में बेकिंग सोडा का घोल बनाकर इससे किचन की सफाई करें। इससे गंध तुरंत कम हो जाएगा। 

हाथों से कैसे कम करें मछली की दुर्गंध? - How to get rid of fishy smell from hands

बेकिंग सोडा और नींबू से धोएं हाथ

मछली खाने और बनाने के बाद हाथों से भी दुर्गंध  आती है। ऐसे में बेकिंग सोडा और नींबू का रस फायदेमंद हो सकता है। इससे हाथों की चिकनाहट भी कम होगी। इसका प्रयोग करने के लिए एक कटोरी में दो बड़े चम्मच बेकिंग सोडा लें, अब इसमें 10 से 15 बूंदें नींबू के रस की डालें। फिर 2 चम्मच पानी डालकर इसे अच्छे से मिक्स करें। इस तैयार पेस्ट को अपने हाथों पर लगाएं और कुछ सेकंड तक रगड़ें। बाद में नॉर्मल पानी से अपने हाथों को धो लें। इससे हाथों की बदबू और चिकनाहट कम होगी। 

Baking Soda
Get Rid of Fishy Smell by Baking Soda

कॉफी का करें इस्तेमाल

हाथों से आने वाली मछली की दुर्गंध को कम करने के लिए कॉफी का प्रयोग कर सकते हैं। इसका प्रयोग करने के लिए पिसी हुई कॉफी बीन्स लें। अब इसे अपने हाथों पर कुछ मिनट के लिए रगड़ें। बाद में हाथों पर साबुन लगाकर इसे गर्म पानी से साफ करें। इससे हाथों से आने वाली मछली की दुर्गंध कम होगी। 

Coffee Beans
Get Rid of Fishy Smell by Coffee Beans

केचअप है काफी असरदार

हाथों की दुर्गंध को कम करने के लिए कैचअप काफी शानदार नुस्खा हो सकता है। इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी में 1 चम्मच कैचअप और 1 चम्मच बेकिंग सोडा लें। अब इस पेस्ट को डायरेक्ट हाथों पर लगाएं और कुछ समय पर हाथों पर लगा छोड़ दें। कुछ मिनटों के बाद अपने हाथों को गुनगुने पानी से धो लें। इससे हाथों की दुर्गंध कम होगी। 

टूथपेस्ट का करें इस्तेमाल

Toothpaste
Toothpaste

टूथपेस्ट की खास बात यह होती है कि इसमें ऐसे गुण होते हैं, जो आपके मुंह के बैक्टीरिया से लड़ने में प्रभावी हो सकते हैं। यह स्किन पर भी इसी तरह काम कर सकता है। यदि आप अपने हाथों से मछली की गंध को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं, तो टूथपेस्ट और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें। 

इसके लिए थोड़ी सी मात्रा में टूथपेस्ट लें और इसमें बेकिंग सोडा मिक्स करके, इसे अपने हाथों में एक या दो मिनट तक लगाकर अच्छे से रब करें, फिर गर्म पानी से हाथों को धो लें। 

FAQ

ओवन से मछली की गंध से कैसे छुटकारा पा सकते हैं?

यदि आपके ओवन से मछली जैसी गंध आ रही है, तो इसे ठंडा होने दें और आधे सिरके और पानी के मिश्रण को सूती कपड़े में डालकर ओवन को अच्छे से क्लीन करें। फिर एक छोटी बेकिंग डिश में एक इंच पानी और एक चम्मच वनीला एसेंस डालें। इसके बाद इसे ओवन में डालें और लो टेम्प्रेचर पर लगभग एक घंटे तक बेक करें। ध्यान रखें कि इस दौरान पानी पूरी तरह से खत्म न हो जाए। ऐसा करने से मछली की गंध ओवन से कम हो जाएगी। 

खाना पकाने के कितनी देर तक मछली की गंध रहती हैय़

मछली की गंध खाना पकाने के बाद करीब 12 घंटे तक आपके घर में रह सकती है। हालांकि, अगर मछली बनाते समय यह जल गई है, तो ऐसे में दुर्गंध और अधिक लंबे समय तक रह सकती है। इसलिए कोशिश करें कि इसे घरेलू उपायों के जरिए कम करें। साथ ही मछली को घर के बाहर फेंके। ताकि दुर्गंध को जल्द से जल्द कम किया जा सके।

माइक्रोवेव में मछली जैसी गंध से कैसे छुटकारा पाएं?

एक कटोरे में एक कप पानी और तीन बड़े चम्मच सफेद सिरका डालकर इसे माइक्रोवेव में डालें और पांच मिनट के लिए बेक करें। बाद में कटोरे को माइक्रोवेव से बाहर निकालें और माइक्रोवेव के अंदर के हिस्से को अच्छे से साफ कर लें। ऐसा करने से मछली की गंध साफ हो जाएगी। 

क्यों आती है मछली में गंध?

समुद्र या फिर तालाब से जब मछलियों को निकाला जाता है, तो इसकी स्किन के ऊपरी और बाहरी सतह पर मौजूद बैक्टीरिया ट्राइमिथाइलअमीन आक्साइड ट्राइ मिथाइल एमीन में बदल जाती है। बता दें कि  ट्राई मिथाइल अमीन एक ऐसा घटक है, जिससे काफी तेज दुर्गंध आती है। इसकी वजह से मछली से काफी तेज दुर्गंध आती है।

Advertisement
Tags :
Advertisement