इन घरेलू उपायों से होने वाली दुल्हन करें अपनी त्वचा की देखभाल: Bridal Skin Care
Bridal Skin Care: शादी का दिन सभी के लिए खास होता है और एक लड़की के लिए तो वह इतना स्पेशल होता है कि वह पहले से ही सपने बुनने लगती है कि वह शादी वाले दिन कैसी लगेगी। इसके लिए वे महीनों पहले से ही स्किन केयर करना शुरू कर देती है ताकि चेहरे पर अलग सा ग्लो नजर आए। त्वचा की जब आप केयर करते है तो जरूरी होता है कि आप घरेलू उत्पादों का सहारा लें क्योंकि ये कभी नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। आजकल कई बार हम कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बाजार से खरीद कर इस्तेमाल करने लगते है जिसका नतीजा कई बार खराब साबित होता है। कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल आप कभी भी बिना सलाह के न करें। अगर आपकी शादी होने वाली है तो यहां आपको जानना जरूरी है कि कैसे आप त्वचा की देखभाल करें।
त्वचा को साफ सुथरा रखें

त्वचा को साफ रखने के लिए आपको क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग पर पूरा ध्यान देना होगा। क्योंकि कई बार हम अपनी त्वचा की ज्यादा केयर नहीं करते है जिसका नतीजा जिन युवतियों की शादी होने वाली होती है उनकी त्वचा पर दिखता है। इसलिए शादी से पहले अपनी त्वचा को साफ रखें। किसी भी प्रोडक्ट के इस्तेमाल से पहले जान लें कि क्या वो आपकी त्वचा के हिसाब से है भी या नहीं, क्योंकि कई बारे बिना जांचें प्रोडक्ट का इस्तेमाल त्वचा पर हानिकारक साबित हो सकता है।
खान पान पर ध्यान दें

कई बार ऐसा होता है कि आप शॉपिंग करने निकली है तो वहीं कुछ भी जंक फूड या फिर ऑयली खा लेती है जिससे आपकी त्वचा पर उसका असर नजर आता है। त्वचा पर मुंहासे या दाने निकल आते है। तो आप ध्यान रखें कि खाने में बाजार के खाने से बचें। घर का हेल्दी फूड ही खाएं जैसे सलाद और फल , जो आपकी त्वचा को और भी ताजगी भरा बना देंगे। साथ ही कही जा रही है तो घर का ही कुछ बना साथ लेकर जाएं जिससे आपको बाहर का खाना खाना न पड़े।
खूब पानी पीएं

क्या आपको पता है पानी सही मात्रा में पीने से चेहरे पर निखार आता है। इसलिए शादी से पहले स्किन केयर रुटीन में खूब सारा पानी पिएं, इससे आपकी त्वचा पर निखार आएगा। कहीं भी जाएं तो पानी की बोतल जरूर साथ लेकर जाएं इससे शरीर की पानी की पूर्ति होती रहेगी। पानी से खून साफ होता है जिससे आपके चेहरे का रंग भी साफ हो जाता है।
इन घरेलू उपायों से भी आएगा त्वचा पर ग्लो

- त्वचा को चमकदार बनाने में शहद की एक बहुत बड़ी भूमिका रहती है। यदि आप शहद में जैतून का तेल मिक्स कर लें। तो इसका फायदा और भी ज्यादा हो जाता है। इसे आप चेहरे पर लगाएं तो थोड़ी देर बाद आप महसूस करेंगी कि त्वचा पर से रूखापन दूर हो जाएगा।
- एलोवेरा जेल चाहे त्वचा हो या बाल ये सभी के लिए फायदेमंद होता है। एलोवेरा के इस्तेमाल से आपके चेहरे पर से दाग धब्बे तक हट जाते है साथ ही त्वचा साफ और चमकदार बन जाती है।
- नींबू त्वचा को चमकदार बनाता है इसके लिए आप नीेंबू को सीधा इस्तेमाल करने की बजाए इसको शहद या फिर बेसन में मिक्स करके लगाएं और थोड़ी देर बाद चेहरा धो लें। आपकी त्वचा मुलायम और चमकदार बन जाएगी। आप शादी के कुछ दिन पहले से इसका इस्तेमाल करना आरम्भ कर दें।