For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

बेदाग सुंदरता के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, आपकी दादी मां भी देती होंगी ये सलाह: Remedy for Glowing Skin

11:00 AM Sep 19, 2023 IST | Anjali Mrinal
बेदाग सुंदरता के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे  आपकी दादी मां भी देती होंगी ये सलाह  remedy for glowing skin
Advertisement

Remedy for Glowing Skin: चेहरे पर धूल मिट्टी लगने से हमारी सुंदरता पर भी असर पड़ता है और चेहरे पर दाग धब्बे आ जाते हैं। एक तरफ हमारी बेदाग चेहरे के लिए हमारा खान-पान भी मायने रखता है। हम कई बार चेहरे और त्वचा है छोटी-मोटी समस्याओं को दूर करने के लिए कुछ घरेलू नुस्खों को जरूर आजमाते हैं। आज भी हमारे घर में कई ऐसे नुस्खे भरे पड़े हैं जिनका उपयोग कर हम हमारी बेदाग सुंदरता पा सकते हैं। अक्सर आपके घर में कोई दादी मां होगी तो वह इन नुस्खों के बारे में आपको जरूर बताती होगी।

दही से बना फेस पैकलगाएं

Remedy for Glowing Skin
Remedy for Glowing Skin-Curd Skin Care

 दही में कई एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं और खास बात यह है कि दही हमारी त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। अक्सर देखा जाता है कि खट्टा होने के बाद लोग दही को बाहर फेंक देते हैं। लेकिन इस खट्टे दही को आप काम में ले सकते हैं।आप इसे फेकने के बजाय दही से फेस पैक बना सकते हैं। इससे आपकी त्वचा अधिक मुलायम हो जाएगी। दही से फेस पैक बनाने के लिए आपको इसमें एक चम्मच नींबू का रस और एक बड़ी चम्मच शहद मिला लेना होगा। बाद में इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर सूखने दें और सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो ले।

साफ चेहरे के लिए लगाएं बेसन

Besan Face Pack
Remedy for Glowing Skin-Besan Face Pack

 दही की तरह बेसन भी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है। आपको बेसन का इस्तेमाल दही के साथ मिलाकर करना होगा। अगर आप थोड़ा सा बेसन लेकर उस में दही मिलाकर इसका पेस्ट बना लेंगे और बाद में इसे अपने चेहरे पर लगाएंगे तो इससे आपकी त्वचा की चमक और भी अधिक बढ़ जाएगी।अगर आपको दही से किसी प्रकार की एलर्जी होती है तो आप दही की जगह गेहूं के आटे का इस्तेमाल दूध के साथ मिलाकर भी कर सकते हैं

Advertisement

ऐसे पाएं गुलाबी होंठ

Pink Lips
Pink Lips

आपके होंठ बिना किसी कारण ही काले पड़ते जा रहे हैं और आप इसे लेकर काफी ज्यादा चिंता में है तो घबराने की कोई बात नहीं है। अगर आप अपने होंठ गुलाबी करना चाहते हैं तो आपको चीनी में कॉफी पाउडर मिला लेना होगा। जब यह मिश्रण अच्छी तरह से तैयार हो जाए तो इसे नारियल या जैतून के तेल में मिलाकर अपने होठों पर लगा लेना होगा। ऐसा आपको कुछ हफ्तों तक करना होगा और इसके बाद आपके होंठ गुलाब की पंखुडियो की तरह नजर आने लगेंगे।

पेट्रोलियम जेली से हटाए ब्लैक हेड्स

Black Heads
Remedy for Glowing Skin-Black Heads

 अगर आपको अपनी बेदाग त्वचा चाहिए और आप अपने चेहरे पर आए ब्लैकहेड्स हटाना चाहते हैं तो इसके लिए पैट्रोलियम जेली काफी फायदेमंद और असरदार साबित हो सकती है। आपको सबसे पहले ब्लैकहेड्स वाली जगह पैट्रोलियम जेली अप्लाई करनी होगी। अब इस जगह को प्लास्टिक की टाइप से 30 मिनट के लिए ढक दें। 30 मिनट तक ऐसा रखने के बाद ब्लैकहेड्स को रुई से धीरे धीरे हटाए। कुछ ही देर में आपकी स्किन से ब्लैकहेड्स गायब हो जाएंगे।

Advertisement

 हमें यकीन है कि आपको यह आर्टिकल काफी अच्छा लगा होगा और यह आपके लिए काफी असरदार भी साबित होगा।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement