बेदाग सुंदरता के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, आपकी दादी मां भी देती होंगी ये सलाह: Remedy for Glowing Skin
Remedy for Glowing Skin: चेहरे पर धूल मिट्टी लगने से हमारी सुंदरता पर भी असर पड़ता है और चेहरे पर दाग धब्बे आ जाते हैं। एक तरफ हमारी बेदाग चेहरे के लिए हमारा खान-पान भी मायने रखता है। हम कई बार चेहरे और त्वचा है छोटी-मोटी समस्याओं को दूर करने के लिए कुछ घरेलू नुस्खों को जरूर आजमाते हैं। आज भी हमारे घर में कई ऐसे नुस्खे भरे पड़े हैं जिनका उपयोग कर हम हमारी बेदाग सुंदरता पा सकते हैं। अक्सर आपके घर में कोई दादी मां होगी तो वह इन नुस्खों के बारे में आपको जरूर बताती होगी।
दही से बना फेस पैकलगाएं

दही में कई एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं और खास बात यह है कि दही हमारी त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। अक्सर देखा जाता है कि खट्टा होने के बाद लोग दही को बाहर फेंक देते हैं। लेकिन इस खट्टे दही को आप काम में ले सकते हैं।आप इसे फेकने के बजाय दही से फेस पैक बना सकते हैं। इससे आपकी त्वचा अधिक मुलायम हो जाएगी। दही से फेस पैक बनाने के लिए आपको इसमें एक चम्मच नींबू का रस और एक बड़ी चम्मच शहद मिला लेना होगा। बाद में इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर सूखने दें और सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो ले।
साफ चेहरे के लिए लगाएं बेसन

दही की तरह बेसन भी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है। आपको बेसन का इस्तेमाल दही के साथ मिलाकर करना होगा। अगर आप थोड़ा सा बेसन लेकर उस में दही मिलाकर इसका पेस्ट बना लेंगे और बाद में इसे अपने चेहरे पर लगाएंगे तो इससे आपकी त्वचा की चमक और भी अधिक बढ़ जाएगी।अगर आपको दही से किसी प्रकार की एलर्जी होती है तो आप दही की जगह गेहूं के आटे का इस्तेमाल दूध के साथ मिलाकर भी कर सकते हैं
ऐसे पाएं गुलाबी होंठ

आपके होंठ बिना किसी कारण ही काले पड़ते जा रहे हैं और आप इसे लेकर काफी ज्यादा चिंता में है तो घबराने की कोई बात नहीं है। अगर आप अपने होंठ गुलाबी करना चाहते हैं तो आपको चीनी में कॉफी पाउडर मिला लेना होगा। जब यह मिश्रण अच्छी तरह से तैयार हो जाए तो इसे नारियल या जैतून के तेल में मिलाकर अपने होठों पर लगा लेना होगा। ऐसा आपको कुछ हफ्तों तक करना होगा और इसके बाद आपके होंठ गुलाब की पंखुडियो की तरह नजर आने लगेंगे।
पेट्रोलियम जेली से हटाए ब्लैक हेड्स

अगर आपको अपनी बेदाग त्वचा चाहिए और आप अपने चेहरे पर आए ब्लैकहेड्स हटाना चाहते हैं तो इसके लिए पैट्रोलियम जेली काफी फायदेमंद और असरदार साबित हो सकती है। आपको सबसे पहले ब्लैकहेड्स वाली जगह पैट्रोलियम जेली अप्लाई करनी होगी। अब इस जगह को प्लास्टिक की टाइप से 30 मिनट के लिए ढक दें। 30 मिनट तक ऐसा रखने के बाद ब्लैकहेड्स को रुई से धीरे धीरे हटाए। कुछ ही देर में आपकी स्किन से ब्लैकहेड्स गायब हो जाएंगे।
हमें यकीन है कि आपको यह आर्टिकल काफी अच्छा लगा होगा और यह आपके लिए काफी असरदार भी साबित होगा।