स्टोरीज
कथा-कहानी | लघु कहानीकविता-शायरीउपन्यास
ब्यूटी | स्किनहेयरमेकअप
फैशन | स्टाइल एंड टिप्सट्रेंड्स
एंटरटेनमेंट | बॉलीवुडसेलिब्रिटीटीवी कार्नरजरा हट के
खाना खज़ाना | रेसिपी
हेल्थ | दवाइयांफिटनेसवेट लॉसदादी माँ के नुस्खेप्रेगनेंसीटिप्स - Q/A
लव सेक्स | रिलेशनशिपQ&A
लाइफस्टाइल | होमपेरेंटिंगउत्सवट्रेवलमनीवेडिंगराशिफल

अपना घर-गृहलक्ष्मी की कहानियां

01:00 PM Feb 27, 2023 IST | Sapna Jha
Advertisement

House Story: मुग्धा रूप रंग में साक्षात सौंदर्य की देवी प्रतीत होती थी। गौर वर्ण, श्यामल केश,सुराही जैसी गर्दन और चाल ऐसी लुभावनी की हिरणी भी शर्मा जाए। पाक कला में दक्ष मुग्धा ,पढ़ाई में सामान्य रही थी। उसकी माँ सावित्री देवी ने उसे बड़ी ही सादगी से पाला था। कभी मुग्धा आधुनिक परिधान पहनने के लिए कहती तो सावित्री देवी तुरंत टोक देतीं ‘मुग्धा बाबुल के घर लड़की सादा ही रहतीं हैं, अपने घर जाकर चाहे जितना फैशन करना’

Advertisement

मुग्धा के कॉलेज से लड़कियाँ एजुकेशनल टूर पर जा रहीं थीं उसने भी माँ से अपने जाने के विषय में पूछा तो माँ का जवाब आया ‘मुग्धा मुझे विवाह से पूर्व लड़की का यूँ घूमना -फिरना पसंद नहीं, जितना भारत भ्रमण करना हो अपने घर जाकर करना’

Advertisement

मुग्धा उदास होकर स्वयं से पूछती  ‘क्या यह मेरा घर नहीं है?’

Advertisement

मुग्धा को कॉलेज के एक फंक्शन में गायत्री देवी जो कॉलेज की ट्रस्टी थीं, ने देख लिया और अपने बेटे मोहित के लिए पसंद कर लिया। विवाह का प्रस्ताव मुग्धा के घर पहुंचा तो मुग्धा की माँ अत्यंत प्रसन्न हुईं। आखिर इतना धनाढ्य परिवार जो मिला था।

Advertisement

आखिरकार मुग्धा का विवाह मोहित से हो गया। 

सुहाग कक्ष में ही मुग्धा के समक्ष मोहित की सच्चाई सामने आ गयी। वह मदिरापान ..अफ़ीम.. चरस आदि का सेवन करता था। और फिर पशुवत आचरण करता था।

मुग्धा के लिए उसके साथ जीवन निर्वाह करना किसी चुनौती से कम न था। 

एक माह बाद मुग्धा ने मोहित के वहशीपन की निशानियाँ अपनी सासू माँ को दिखाई तो उन्होंने तपाक से कह दिया ‘देखो मुग्धा मैंने मोहित को बड़े लाड़-प्यार से पाला है, उसके लिए बहुत अमीर घरानों से रिश्ते आये किंतु मोहित ने तुम्हें कॉलेज के सांस्कृतिक कार्यक्रम में देखा तो तुम पर हृदय हार बैठा। मैंने उसे बहुत समझाया कि तुम्हारा लो स्टेटस हमारे स्टैण्डर्ड से मैच नहीं करता, पर उसकी मति मारी गयी। और आज तुम मेरे मोहित पर ही उंगलियाँ उठा रही हो। तुम क्या जानो ये हाई सोसायटी के शौक हैं। यदि तुम हमारे साथ एडजस्ट नहीं कर सकतीं तो अपने घर चली जाओ ‘

सुनकर मुग्धा के हृदय का दर्पण चूर -चूर हो गया। एक वाक्य जो उसके कानों में चुभने लगा वह था ‘अपने घर चली जाओ’

क्या यही इस समस्या का समाधान है?

मायके में बेटियों को यह कहकर बड़ा किया जाता है कि अपने घर जाकर अपने सारे  अरमान पूरे करना… और फिर ससुराल से यह कहकर दुत्कारा जाता है कि ‘अपने घर चली जाओ’.. आखिर एक लड़की का घर कौन सा होता है?

मायका,जहाँ उसे ससुराल की अमानत समझकर बड़ा किया जाता है…या ससुराल जहाँ उसे हर क्षण परायेपन का एहसास कराया जाता है।

यह भी देखे-फूल चुनने का मौसम-गृहलक्ष्मी की कहानियां

Tags :
कथा-कहानीगृहलक्ष्मी कहानियांहिंदी कथा कहानीहिंदी कहानियाँgrehlakshmi
Advertisement
Next Article