For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

Facebook Assist: अपने फेसबुक अकाउंट से ईमेल या मोबाईल फोन नंबर कैसे जोड़ें या हटाएं?

03:10 PM Nov 09, 2021 IST | Spardha Rani
facebook assist  अपने फेसबुक अकाउंट से ईमेल या मोबाईल फोन नंबर कैसे जोड़ें या हटाएं
Facebook Assist
Advertisement

आप अपने फेसबुक अकाउंट में सेटिंग में जाकर किसी भी ई-मेल एड्रेस या मोबाइल नंबर को ना सिर्फ जोड़ सकते हैं बल्कि जब चाहे हटा भी सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि फेसबुक पर ईमेल आईडी कैसे जोड़ें और हटाएं।

फेसबुक पर ईमेल आईडी कैसे जोड़ें?

  1. फेसबुक पर सबसे ऊपर की ओर दाहिने साइड टैप करें। 
  2. नीचे की ओर स्क्रॉल करें और सेटिंग्स और गोपनीयता पर क्लिक करें।  इसके बाद सेटिंग्स पर टैप करें। 
  3. अकाउंट सेटिंग्स सेक्शन में जाकर व्यक्तिगत जानकारी पर टैप करें और फिर संपर्क जानकारी पर टैप करें। 
  4. ईमेल एड्रेस जोड़ें पर टैप करें और अपनी ईमेल आईडी इंटर करें। हो सकता है कि आपको फिर से अपना फेसबुक पासवर्ड इंटर करने के लिए कहा जाए। 
  5. ईमेल जोड़ें पर टैप करें। 
  6. जब भी आप अपने अकाउंट में ईमेल एड्रेस को जोड़ते हैं तो फेसबुक आपको आपके नए ईमेल एड्रेस पर एक कंफर्मेशन ईमेल भेजता है। अपनी ईमेल पर आए उस लिंक पर टैप करके कंफर्म करें कि आप इस ईमेल को अपने फेसबुक अकाउंट से जोड़ना चाहते हैं। 

यदि आपके ई-मेल में मिला लिंक ना काम करें तो

  1. फेसबुक की तरफ से आपके ईमेल में मिले कन्फर्मेशन कोड को कॉपी करें। 
  2. फेसबुक पर सबसे ऊपर की ओर दाहिनी ओर टाइप करें। 
  3. नीचे की ओर से और सेटिंग्स और गोपनीयता पर जाएं फिर सेटिंग्स पर टैप करें। 
  4. अकाउंट सेटिंग्स सेक्शन में व्यक्तिगत जानकारी पर टैप करें, फिर संपर्क जानकारी पर टैप करें। 
  5. अपने नए ईमेल के नीचे कंफर्म पर टैप करें। उसके बाद कोड इंटर करें और फिर से कंफर्म पर टैप करें। 

ईमेल एड्रेस को हटाने के लिए

  1. फेसबुक पर सबसे ऊपर की ओर दाहिनी ओर टाइप करें। 
  2. नीचे की ओर से और सेटिंग्स और गोपनीयता पर जाएं फिर सेटिंग्स पर टैप करें। 
  3. अकाउंट सेटिंग्स सेक्शन में व्यक्तिगत जानकारी पर टैप करें, फिर संपर्क जानकारी पर टैप करें।
  4. अब उस ईमेल एड्रेस के नीचे हटाएं पर टैप करें जिसे आप हटाना चाहते हैं। 
  5. आप चाहें तो ड्रॉपडाउन मेन्यू को बदलने के लिए भी टैप कर सकते हैं कि कौन आपके फोन नंबर को देख सकता है (उदाहरण के लिए सिर्फ मैं)।  
  6. हो सकता है कि आपको फिर से अपना फेसबुक पासवर्ड इंटर करने के लिए कहा जाए। अपना पासवर्ड इंटर  करें और फिर कंफर्म करने के लिए ईमेल हटाएं पर टैप करें। 

मोबाईल नंबर जोड़ने के लिए 

  1. फेसबुक पर सबसे ऊपर की ओर दाहिने साइड टैप करें। 
  2. नीचे की ओर स्क्रॉल करें और सेटिंग्स और गोपनीयता पर क्लिक करें।  इसके बाद सेटिंग्स पर टैप करें। 
  3. अकाउंट सेटिंग्स सेक्शन में जाकर व्यक्तिगत जानकारी पर टैप करें और फिर संपर्क जानकारी पर टैप करें। 
  4. अपने पहले नंबर को जोड़ने के लिए, अपना नंबर इंटर करें और नंबर जोड़ें पर टैप करें। अन्य नंबर को जोड़ने के लिए, फोन नंबर जोड़ें पर टैप करें, अपना नंबर इंटर करें और जारी रखें पर टैप करें। 
  5. जब आप एक नंबर जोड़ते हैं, तो संभव है कि आपसे कंफर्मेशन  कोड इंटर करने के लिए कहा जाए। यदि आपको कंफर्मेशन कोड के साथ टेक्स्ट मैसेज नहीं मिलता है, तो सुनिश्चित करें कि अअपने मोबाईल टेक्स्ट को टर्न ऑन किया हुआ हो। 
  6. अपना कंफर्मेशन कोड इंटर करें और कन्फर्म पर टैप करें। 

मोबाईल नंबर हटाने के लिए

  1. फेसबुक पर सबसे ऊपर की ओर दाहिनी ओर टाइप करें। 
  2. नीचे की ओर से और सेटिंग्स और गोपनीयता पर जाएं फिर सेटिंग्स पर टैप करें। 
  3. अकाउंट सेटिंग्स सेक्शन में व्यक्तिगत जानकारी पर टैप करें, फिर संपर्क जानकारी पर टैप करें।
  4. अब उस फोन नंबर को टैप करें, जिसे आप हटाना चाहते हैं। फिर हटाएं पर टैप करें।  
  5. आप चाहें तो ड्रॉपडाउन मेन्यू को बदलने के लिए भी टैप कर सकते हैं कि कौन आपके फोन नंबर को देख सकता है (उदाहरण के लिए सिर्फ मैं)।  
  6. अपना फेसबुक पासवर्ड इंटर करें, फिर कंफर्म करने के लिए नंबर हटाएं पर टैप करें। 
Advertisement
Tags :
Advertisement