For the best experience, open
https://m.grehlakshmi.com
on your mobile browser.

बच्चों के लिए अच्छा होम ट्यूशन टीचर कैसे चुनें: Home Tuition Teacher

12:30 PM Apr 08, 2024 IST | Ankita A
बच्चों के लिए अच्छा होम ट्यूशन टीचर कैसे चुनें  home tuition teacher
Home tuition teacher for children
Advertisement

Home Tuition Teacher: हर पेरेंट्स के लिए यह संभव नहीं हो पाता है कि वे अपने बच्चे को खुद से पढ़ा सकेंI जैसे-जैसे बच्चे बड़े होते हैं और हायर क्लास में जाते हैं उनकी पढ़ाई उतनी ही ज्यादा कठिन होती जाती हैI ऐसे में पेरेंट्स को बच्चे के लिए एक अच्छा होम ट्यूशन टीचर खोजने में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ता हैI उन्हें समझ नहीं आता है कि वे कैसे अपने बच्चे के लिए अच्छा होम ट्यूशन टीचर जल्द से जल्द खोजें ताकि उनके बच्चे की पढ़ाई में कोई परेशानी ना होI

Also read: नींद में बिस्‍तर गीला कर देता है बच्‍चा, तो अपनाएं ये तरीके: Kids Bedwetting Habit

Home Tuition Teacher
Take help from a tuition agency

आजकल कई ट्यूशन एजेंसियां खुल गई हैं, जो बच्चों के लिए होम ट्यूशन टीचर उपलब्ध कराने का काम करती हैंI आप अपने बच्चे के लिए ट्यूशन टीचर रखने के लिए इन एजेंसियों की मदद ले सकती हैं, ये आपको एक अच्छा होम ट्यूशन टीचर खोजने में काफी मदद करेंगेI

Advertisement

Feedback
Ask people you know

बच्चे के लिए कभी भी आप किसी अनजान टीचर को रखने से बचें, क्योंकि अगर आप किसी अनजान टीचर को रखती हैं तो आपको पता नहीं होता है कि उनका पढ़ाने का तरीका क्या है और वह अच्छे से पढ़ा भी रहे हैं या नहींI इसके लिए आप अपने जान-पहचान के लोगों की मदद ले सकती हैंI इससे आपको टीचर के बारे में अच्छे से पता रहेगा और आपके बच्चे की पढ़ाई भी अच्छे से होगीI

बच्चे के लिए टीचर रखने से पहले आप यह तय करें कि आपका बजट क्या है और आप टीचर को कितनी फीस दे सकती हैं, ताकि आपको होम ट्यूशन टीचर रखने में आसानी होI अगर आपको अपने बजट का पता नहीं होगा तो आपको टीचर खोजने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगाI

Advertisement

Demo Class
take demo class from teacher

कुछ पेरेंट्स जल्बाजी में यह गलती कर देते हैं कि टीचर से केवल बात करके ही एडवांस फीस दे देते हैं और टीचर को पढ़ाने के लिए कह देते हैं और अगर बीच में टीचर का पढ़ाने का तरीका पसंद नहीं आता है तो मना भी कर देते हैं और फीस वापस मांग लेते हैंI आप ऐसी गलती करने से बचेंI कभी भी टीचर से केवल बात करके ही तय ना करें, बल्कि टीचर पहले डेमो क्लास लेंI अगर आपको और बच्चे को दोनों को डेमो क्लास पसंद आए तभी टीचर को रखेंI

जब आप बच्चे के लिए होम ट्यूशन टीचर रखें तो आप बीच-बीच में यह जरूर देखें कि टीचर बच्चे को कैसे पढ़ा रहे हैं, उनके पढ़ाने से बच्चे को फायदा हो रहा है या नहींI ट्यूशन से बच्चे की पढ़ाई में सुधार हुआ है या नहीं, ताकि आपको निर्णय लेने में आसानी होI

Advertisement

Teacher Behavior
teacher's behavior towards children

जब आप बच्चे के लिए होम ट्यूशन टीचर रखें तो आप बच्चों के प्रति टीचर का व्यवहार कैसा है और बच्चा उनके साथ सहज महसूस कर रहा है या नहीं इस बात की भी जांच करें और बच्चे से भी फीडबैक जरूर लें ताकि बच्चा अच्छे से पढ़ाई कर सकेI

Advertisement
Tags :
Advertisement